Sunday, 1 December 2024

सावधान, बाबा रामदेव के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह है सक्रिय Noida Today News

Noida Today News / नोएडा (चेतना मंच)। हरिद्वार में स्थित पतंजलि योगपीठ के नाम पर जालसाजी करने का एक बड़ा…

सावधान, बाबा रामदेव के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह है सक्रिय Noida Today News

Noida Today News / नोएडा (चेतना मंच)। हरिद्वार में स्थित पतंजलि योगपीठ के नाम पर जालसाजी करने का एक बड़ा नेटवर्क देशभर में सक्रिय है। जालसाज लोगों को अपने जाल में फंसाकर लूट रहे हैं। आए दिन पतंजलि योगपीठ में चिकित्सा के नाम पर लोगों से फ्रॉड की घटनाएं हो रही हैं। गूगल पर पतंजलि योगपीठ के नाम पर चल रही कई फर्जी साइट द्वारा इस पूरे फर्जीवाड़े को अंजाम दिया जा रहा है। पतंजलि योगपीठ में चिकित्सा के नाम पर ठगों ने नोएडा की एक महिला चिकित्सक को अपना शिकार बनाया है। ठगों ने प्राकृतिक चिकित्सा के नाम पर उनसे 35 हजार रूपए ठग लिए।

Noida Today News

सेक्टर-28 यमुना एंक्लेव निवासी डॉ. सीमा द्विवेदी ने बताया कि उन्होंने स्वास्थ्य संबंधी प्राकृतिक चिकित्सा के लिए गूगल पर पतंजलि वेबसाइट से एक मोबाइल नंबर लेकर बुकिंग कराई थी। इसके लिए उसे पतंजलि योगपीठ द्वारा 15,000 रूपये का शुल्क बताएं गया था। 1 फरवरी को उन्होंने 7500 रूपये जमा करा दिए थे। इस दौरान उसे बताया गया कि शेष राशि 6 माह में किसी भी समय जमा कराई सकती है। उन्होंने बताया कि किसी कारणवश में है पतंजलि योगपीठ हरिद्वार नहीं जा पाई। बाद में स्वास्थ्य संबंधी परेशानी बढऩे के कारण उन्होंने 21 जून को उस नंबर पर संपर्क किया। इस पर उन्हें बताया गया कि वह पतंजलि योगपीठ हरिद्वार की नौकरी छोड़ चुका है उसने एक अन्य व्यक्ति का नंबर देते हुए कहा कि वह उससे बुकिंग करा लें। उस नंबर पर फोन करने पर उसने एक लिंक और क्यूआर कोड भेजा और कहा कि पहले बुकिंग की शेष राशि जमा करा दें।

पतंजलि के एकाउंट में जमा पैसा दूसरी जगह पहुंचा

पीडि़ता का आरोप है कि पैसे जमा कराने के बाद उसने पतंजलि रूम बुकिंग की कन्फर्मेशन के साथ-साथ पतंजलि के लेटर हेड पर पत्र भेजकर शेष राशि भेजने को कहा। उन्होंने बताया कि यह राशि रिफंडेबल है महिला ने बताया कि जब वह 20,000 रूपये की जमा राशि करवाने गई तो पता चला कि यह बैंक खाता पतंजलि योगपीठ ट्रस्ट के नाम न होकर किसी चांदनी कुमारी के नाम था। इस पर जब उन्होंने उस व्यक्ति से संपर्क किया तो उसने बताया कि टैक्स बचाने के लिए विभिन्न कर्मचारी के नाम पर पतंजलि योगपीठ ट्रस्ट के लिए राशि जमा कराई जाती है और वे बेझिझक होकर इस खाते में राशि जमा करा सकती हैं।

इसके बाद विश्वास करके उन्होंने 20,000 रूपये की राशि उक्त खाते में जमा करा दी। रुपए जमा कराने के बाद भी पतंजलि योगपीठ से कोई कंफर्मेशन नहीं आई तो उन्होंने उक्त व्यक्ति को फोन किया लेकिन उसका मोबाइल फोन स्विच ऑफ मिला। शक होने पर उन्होंने पतंजलि योगपीठ के शिकायत केंद्र पर बात की तो पता चला कि उनके नाम पर कोई बुकिंग नहीं हुई है और ना ही पतंजलि योगपीठ में पैसे जमा हुए हैं।

डॉक्टर ने बताया कि उन्हें पता चला है कि पतंजलि द्वारा बुकिंग के नाम पर किसी को लेटर या कोई कंफर्मेशन नहीं भेजी जाती है और उनके साथ किसी ने ठगी कर ली है। ठगी का अहसास होने पर उसने थाना सेक्टर-20 में अज्ञात जालसाज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। थाना प्रभारी मनोज सिंह ने बताया कि पीडि़ता द्वारा उपलब्ध कराए गए फोन नंबर व बैंक खातों के विवरण के आधार पर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। Noida Today News

UP News: पड़ोसी के प्यार में पागल थी पत्नी, पकड़ी गई तो पति ने किया ऐसा काम हो, हो रही हर तरफ चर्चा

नोएडा ग्रेटरनोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post