यह न्यूज पोर्टल ( www.chetnamanch.com)दैनिक चेतना मंच समाचार पत्र का डिजिटल प्लेटफार्म है। चेतना मंच भारत की राष्ट्रीय राजधानी (एनसीआर) के नोएडा (Noida) नगर से प्रकाशित होता है। यह समाचार-पत्र पिछले 23 वर्षों से निरंतर प्रकाशित हो रहा है। एक छोटे से प्रयास से शुरू हुए चेतना मंच (Chetna Manch) की पाठक संख्या अब लाखों में पहुंच चुकी है। इस समाचार-पत्र समूह की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि चेतना मंच समाचार पत्र (Chetna Manch News Paper) व चेतना मंच (Chetnamanch.com) दोनों ही किसी सरकार, किसी राजनीतिक दल अथवा किसी औद्योगिक घराने के सहयोग से नहीं चलता है। इस समूह के सभी प्रकाशनों का संचालन पाठकों के सहयोग से होता है। हमें अपने पाठकों की शक्ति पर पूरा भरोसा है और यह विश्वास भी है कि आप सभी पाठकों का सहयोग, प्यार एवं आशीर्वाद हमें हमेशा मिलता रहेगा। इस समाचार समूह के संपादक देश के प्रसिद्ध पत्रकार आर.पी. रघुवंशी हैं। श्री रघुवंशी जी को पत्रकारिता का 35 वर्षों का अनुभव है। उनका सीधा सिद्धांत है कि बिना डरे बिना झुके व बिना किसी समझौते के सच्ची और अच्छी खबरें तथा पूरे रिसर्च के साथ जुटाई गई ज्ञानवर्धन सामग्री पाठकों तक पहुंचनी चाहिए।
चेतना मंच पत्रकारिता के आदर्शों को कायम रखने के लिए सत्ता तंत्र, माफिया व पूंजीवादी ताकतों से हमेशा लड़ता रहा है और आगे भी लड़ता रहेगा।