Top 5 cleanest hill stations of India : मई या जून के महीनों में गर्मियों की छुट्टियो का लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं। जिसमें लोग अक्सर घूमने के प्लानस बनाते है, तो लोगो के मन मे सबसे पहले हिल स्टेशन जाने का ख्याल आता हैं। इन हिल स्टेशनों में सबसे पहले घूमने के लिए शिमला, मसूरी, मनाली और नैनितल जैसे प्रसिद्ध हिल स्टेशन शामिल हैं। यहां कि ठंडी ठंडी हवाएं और पहाड़ों की खूबसूरती लोगो को गर्मी से राहत देती हैं। अगर आप भी इस बार गर्मियों में किसी हिल स्टेशन जाने की सोच रहे हैं तो ये खबर आप के काम की हैं। अक्सर जब हम कही भी घूमने जाते हैं, तो उस जगह की खूबसूरती पर हमारा ध्यान जरूर जाता हैं।
कई जगहों पर आपने देखा होगा की वे जगह कितनी सुंदर और साफ सुथरी होती हैं। लेकिन जैसे ही आप भीड़-भाड़ वाली जगहों पर पहुंचते हैं, तो वहां कुड़ा करकट या गंदगी नजर आती होगी, इन जगहो पर साफ सफाई का ज्यादा ध्यान नहीं दिया जाता हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत में कुछ ऐसे भी हिल स्टेशनों हैं जहां साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाता हैं। कि भारत के यह हिल स्टेशन जो साफ सफाई के मामले में सबसे आगे हैं। वहां घूमना का मजा दोगुना हो जाएगा और इसी मौके के पर हम आपको भारत के कुछ सबसे साफ सुथरे हिल स्टेशन के बारे में बताने जा रहे हैं जहां एक बार तो आपको जरूर घूमने जाने चाहिए ।
माथेरान हिल स्टेशन (Matheran Hill Station)
माथेरान महाराष्ट्र के वेस्टर्न घाट में बसा एक बहुत ही सुंदर हिल स्टेशन है। यहां की एक खास बात यह है कि अंदर जाने के लिए आपको एंट्री फीस देनी हो गई बता दे की बड़ों के लिए 50 रुपए और बच्चों के लिए 25 रुपए। इन पैसे का इस्तेमाल यहां की सफाई और पर्यावरण को अच्छा बनाए रखने में किया जाता हैं । यहां गाड़ियां पूर्ण रूप से प्रतिबंधित हैं । यह पर आपको या तो पैदल चलना होगा या फिर घोड़े की सवारी करनी होगी। इसी वजह से यहां की हवा बहुत साफ और ताज़ी रहती है, और माहौल शांत और सुंदर लगता है।
लैंसडाउन हिल स्टेशन (Lansdowne Hill Station)
लैंसडाउन उत्तराखंड की एक शांत और छुपी हुई जगह है। अगर आप भी भीड़-भाड़ वाली टूरिस्ट जगहों से दूर कुछ सुकून भरे पल बिताना चाहते हैं, तो यहां लैंसडाउन आपके लिए एकदम सही है। यह एक छोटा सा भारतीय सेना का केंट आरिया है जो चारों तरफ से हरे-भरे ओक और चीड़ के पेड़ों से घिरा हुआ है। इस जगह पर बहुत ही कम गाड़ियाँ चलती हैं इसलिए यहाँ की हवा साफ और माहौल शांत रहता है। यहाँ पर आप टिप-इन-टॉप नाम की जगह पर घूम सकते हैं और साथ ही सेंट मैरी चर्च देख सकते हैं इसी के साथ ही आप भुल्ला झील के किनारे भी शांति से बैठकर समय बिता सकते हैं।
कूनूर हिल स्टेशन (Coonoor Hill Station)
तमिलनाडु प्रदेश का कूनूर वो जगह है जहां आपको ज्यादा फ्रेश हवा और कम भीड़ मिलेगी। अगर आप भी ऊंटी की भीड़ से दूर किसी शांत और हरे-भरे हिल स्टेशन की तलाश में हैं तो कूनूर एक बढ़िया जगह है। ये जगह नीलगिरि की पहाड़ियों में बसी है और यहां की हवा बहुत साफ और ताज़ा होती है। यहां आपको चारों ओर की हरियाली, चाय के बागान और पुराने अंग्रेजी बंगलों का नज़ारा देखने को मिलेगा। इसी के साथ ही यहां का मौसम ठंडा और सुहावना रहता है, जो घूमने और आराम करने के लिए बहुत अच्छा है। आप यहां के छोटे-छोटे झरनों तक ट्रेकिंग कर सकते हैं और प्रकृति के बीच सुकून भरे पल बिता सकते हैं।
मावलिननोंग हिल स्टेशन ( Mawlynnong Hill Station)
मावलिननोंग मेघालय का एक छोटा और बहुत साफ गांव है जो शिलांग से करीब 90 किलोमीटर दूर है। साल 2003 में इसे एशिया का सबसे साफ गांव का खिताब मिला था। यहां के लोग सफाई का बहुत ध्यान रखते हैं। आप यहां ज़मीन पर कोई कचरा, प्लास्टिक या सिगरेट का टुकड़ा नहीं पाएंगे। हर जगह डस्टबिन लगे होते हैं और ज़्यादातर चीजें लकड़ी से बनी होती हैं यह गांव बहुत शांत और हरा-भरा है। यहां की साफ हवा और सादगी आपको जरूर पसंद आएगी।
कौसानी हिल स्टेशन (Kausani Hill Station)
हिमालय की गोद में बसा कौसानी एक खूबसूरत शांत और साफ-सुथरा हिल स्टेशन है, यहां से आप नंदा देवी और त्रिशूल पर्वत की खूबसूरत पहाड़ियों को साफ-साफ देख सकते हैं। यहां का नज़ारा इतना सुंदर होता है कि देखने वाले बस देखते ही रह जाते हैं। अगर आप भी पहाड़ों की ठंडी हवा और शांति का मजा लेना चाहते हैं तो कौसानी एक बढ़िया जगह है। Top 5 cleanest hill stations of India