Site icon चेतना मंच

Amazing : धरती पर आए भगवान श्रीकृष्ण और इस युवती को दुल्हन बनाकर ले गए अपने संग

Amazing

Amazing

Amazing : यूपी स्थित औरैया जनपद के बिधूना क्षेत्र में एक विधि छात्रा भगवान श्रीकृष्ण के प्रेम में ऐसे मगन हुई कि उनको ही अपना पति मान बैठी। घरवालों की उपस्थिति में उसने पूर्ण रीति-रिवाज से कान्हा की मूर्ति संग 7 फेरे लिए, चंदन से मांग भरी और विदा हो गई…

Amazing News In UP

भगवान श्रीकृष्ण से सबको प्रेम है, लेकिन जैसा प्रेम मीरा ने उनसे किया वह द्वापर युग से आज भी अमर है। वह भगवान श्रीकृष्ण को अपना पति मानकर उनकी भक्ति में लीन रहती थीं। इस युग में भी एक मीरा ने ’रक्षा’ के रूप में औरैया में जन्म लिया है और श्रीकृष्ण से अटूट प्रेम में दीवानी इस मीरा ने उनके साथ जीवन बिताने के लिए सात फेरे लेकर चंदन से मांग भरी। अब उसका मानना है कि अब श्रीकृष्ण ही उसके सबकुछ हैं और उनकी सेवा करना ही उसका जीवन है। उसके घरवाले भी श्रीकृष्ण को दामाद बनाकर बेहद खुश हैं।

Advertising
Ads by Digiday

श्रीकृष्ण की मूर्ति संग लिए सात फेरे

जी हां, यूपी के औरैया जनपद के बिधूना में एक ऐसा विवाह संपन्न हुआ, जिसमें श्रीकृष्ण को दुल्हा और क्षेत्र की युवती को दुल्हन के रूप में सात फेरे लेते देखकर हर कोई अचंभित रह गया। दरअसल, स्थानीय रणजीत सिंह सोलंकी की सुपुत्री रक्षा सोलंकी ने जब श्रीकृष्ण की भक्ति में लीन होकर उनकी मूर्ति के साथ विवाह करने का फैसला किया, तो घरवालों ने भी हिन्दू रीति रिवाज के साथ विवाह कार्यक्रम संपन्न कराकर उसकी विदाई कर दी।

Amazing

वृंदावन जाने के बाद जागा श्रीकृष्ण प्रेम

पिता रणजीत सिंह सोलंकी ने बताया कि रक्षा पिछले साल जुलाई माह में हम सबके साथ वृंदावन गई थी। वहां से लौटने के बाद वो कृष्ण भक्ति में रम गई। उसने कई बार भगवान श्रीकृष्ण से शादी करने की इच्छा जताई। पहले हमने मजाक समझकर उसे हंसकर टाल दिया। घरवाले जब भी उससे शादी की बात करते तो वह इंकार कर देती थी। एक दिन रक्षा ने बताया कि उसके सपने में भगवान श्रीकृष्ण आए थे और स्वप्न के बीच भगवान को पति मानकर उसने वरमाला पहनाई और उनके साथ शादी रचा ली है। बेटी के बार-बार श्रीकृष्ण से विवाह की जिद और श्रीकृष्ण की भक्ति में लीन देख हमने भी हामी भर दी और पूरे रीति रिवाज से खुद बेटी के हाथ पीले करने का फैसला किया।

31 वर्षीय विधि की छात्रा रक्षा सोलंकी के अनुसार, ‘मेरे मन में बचपन से भगवान श्रीकृष्ण के प्रति श्रृद्धा थी, लेकिन जब मैं जुलाई 2022 में वृंदावन गई तब से श्रीकृष्ण को अपना जीवनसाथी मानकर अपना जीवन उनके ही नाम कर दिया। रक्षा ने बताया वह सपने में पहले ही भगवान श्रीकृष्ण के साथ विवाह करा चुकी थी। अब श्रीकृष्ण की सेवा करना ही मेरे जीवन का मूल-मंत्र है।

श्रीकृष्ण भगवान को दिया गया दान दहेज

घरवालों की रजामंदी मिलते ही 11 मार्च 2023 को रक्षा ने हिंदू रीति रिवाज से भगवान श्रीकृष्ण के संग विवाह रचाया। दुल्हन बनी रक्षा ने हाथों में श्रीकृष्ण के नाम की मेहंदी लगाई और कंगन पहने। महिलाओं द्वारा मंगलगीत गाए गए। परिवार ने भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति का द्वारचार कराकर जयमाला कार्यक्रम करवाया। फिर पंडित जी ने मंडप में सभी रस्में निभाकर मंत्रोचार करके विधि-विधान से सात फेरे करवाए। शादी की परंपरा के अनुसार दुल्हा दुल्हन की मांग सिंदूर से भरता है लेकिन इस शादी की परंपरा भी कुछ अलग हुई। रक्षा ने खुद भगवान श्रीकृष्ण के नाम का चंदन लगाकर मांग भरी। परिजन की ओर से पीतल के श्रीकृष्ण को सोने की जंजीर, अंगूठी, कानों के कुंडल और चांदी की मुरली, मुकुट खड़ुवा, बंसी और चरणपादुका भेंट किये गए। वहीं रक्षा के लिए सोने का मांग टीका, अंगूठी, मंगलसूत्र, पायल जैसे जेवर दिए गए। मायके पक्ष के लोगों द्वारा बेटी और दामाद को सामर्थ्य के अनुसार दान दहेज दिया गया।

Amazing

पूरे रस्मो रिवाज से संपन्न कराया गया विवाह

पूरे रीति-रिवाज के साथ शादी हुई और परिवार के सभी सदस्य उसमें शामिल हुए। खास बात यह रही कि माता-पिता अपनी बेटी के निर्णय से खुश नजर आए और उन्होंने बाकायदा कन्यादान भी किया। रक्षा के परिजनों द्वारा बारातियों के लिए खानपान से लेकर अन्य आवभगत की व्यवस्था भी की गई थी। भाई आनंद सोलंकी ने भाई की सभी रस्में अदा कीं। फिर विदाई कार्यक्रम के बाद श्रीकृष्ण के साथ कार पर सवार होकर रक्षा अपने एक रिश्तेदार के घर पहुंची।

इस भक्ति प्रेम की चर्चा पूरे कस्बे में लगातार हो रही है। रक्षा द्वारा श्रीकृष्ण के साथ रचाए गए विवाह के साक्षी बने स्वजन समेत रिश्तेदार भगवान श्रीकृष्ण को अपने दामाद के रूप में चुनकर बेहद खुश हैं। उनका कहना है कि भगवान श्रीकृष्ण अब हमारे रिश्तेदार बन गए और अब दामाद के रूप में हम उनको पूजेंगे।

NOIDA का बड़ा मुद्दा : कैंसर फैलाने वाले मोबाइल टॉवर के विरोध में पक्ष व विपक्ष हुआ लामबंद

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version