बिहार न्यूज: बिहार राज्य के जमुई जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया हैं। यहां के खैरा प्रखंड इलाके में स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय शोभाखान में कार्यरत महिला अध्यापिका अनिता कुमारी के साथ अजब ही खेला हो गया। अनीता कुमारी को 1 से 7 जनवरी 2025 एक विद्यालय में विशिष्ट अध्यापक के तौर पर ज्वाइन करने का ज्वाइनिंग लेटर मिला था। इससे पहले ही 31 दिसंबर 2024 को उनकी रिटायरमेंट हो गई। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला…
बिहार में महिला अध्यापक ज्वाइनिंग से पहले ही हुई रिटायर:
दरअसल बिहार के जमुई जिले में अनिता कुमारी नाम की महिला अध्यापिका ने साल 2006 में पंचायत टीचर के तौर पर ज्वाइनिंग की थी। इसके बाद उन्होंने टीईटी की परीक्षा पास की और वह हाईस्कूल की शिक्षिका बन गई। फिर जब बिहार सरकार ने सक्षमता परीक्षा पास करने की अनिवार्यता लागू कर दी। तब अनिता ने भी इस परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी और साल 2024 में उन्होंने यह परीक्षा पास भी कर ली, इसके बाद वो नियम के मुताबिक विशिष्ट शिक्षक तो बन गई, लेकिन कहानी में एक ट्विस्ट आ गया।
बिहार सरकार की तरफ से अनीता को विशिष्ट शिक्षक के तौर पर जॉइनिंग लेटर भी प्राप्त हुआ। लेकिन 31 दिसंबर 2024 को अनीता ने अपनी 60 साल की उम्र पूरी कर ली। और सरकारी नियम के अनुसार जब किसी टीचर की उम्र 60 साल हो जाती है तो उसे रिटायरमेंट दे दी जाती है। यही वजह है कि अनिता कुमारी को सक्षमता परीक्षा पास करने की वजह से जॉइनिंग लेटर तो मिला लेकिन 60 साल की उम्र पूरी हो जाने की वजह से उनकी रिटायरमेंट भी हो गई। जिसके बाद स्कूल में एक विदाई समारोह का आयोजन करके टीचर और छात्रों ने मिलकर उनकी विदाई की।
पढ़ाई पर कड़कड़ाती ठंड और कोहरे की दोहरी मार, नोएडा के स्कूलों में पसरा सन्नाटा