Site icon चेतना मंच

AJAB GAJAB : क्या कुमार विश्वास कवि है, कवि हैं तो कौन से ?

Is Kumar Vishwas a poet, who is a poet?

कुमार विश्वास Kumar Vishwas को कौन नहीं जानता है। वह जहां जाते हैं, अपने प्रेम गीतों से हर किसी को दीवाना बना देते हैं। लेकिन कुमार विश्वास Kumar Vishwas क्या वास्तव में कवि हैं। अगर कवि हैं तो कौन से ? यह एक ऐसा सवाल है, जो दिमाग को घुमाकर रख देगा।
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पिलुखवा, उत्तर प्रदेश के एक युवक फिरोज आलम यूपीएससी का इंटरव्यू देते हुए दिखाई दे रहे हैं। कवि ​कुमार विश्वास भी पिलुखवा से संबंध रखते हैं। इसलिए यूपीएससी UPSC का इंटरव्यू लेने वाले एक अधिकारी ने फिरोज आलम से सवाल किया कि कुमार विश्वास क्या कवि हैं। इस पर फिरोज ने जवाब दिया कि हां, कुमार विश्वास Kumar Vishwas कवि हैं। अधिकारी ने फिर सवाल किया कि कुमार विश्वास किस क्राइट एरिया के कवि हैं तो फिरोज कुमार ने जवाब दिया कि कुमार विश्वास एक मंचीय कवि हैं।
हालांकि कुमार विश्वास को लेकर पूछे गए इस सवालों में ​इंटरव्यू देने वाले फिरोज आलम ने एक बहुत अच्छा कवि कुमार विश्वास को बताया है।
आपको बता दें कि इंटरव्यू के वक्त पिलुखवा निवासी फिरोज, इस दिल्ली पुलिस के जवान थे। उन्होंने आईएएस बनने की तैयार की थी और वर्ष 2019 यूपीएससी के टॉपर रहे।

देखिए वीडियो

Exit mobile version