Thursday, 25 April 2024

Plastic Surgery: जानिये सर्जरी के जरिए क्या-क्या बदल सकते हैं.

Plastic Surgery: किसी को अपने बॉडी पार्ट के कोई भी अंग अगर  पसंद नहीं है तो वह सर्जरी के जरिए…

Plastic Surgery: जानिये सर्जरी के जरिए क्या-क्या बदल सकते हैं.

Plastic Surgery: किसी को अपने बॉडी पार्ट के कोई भी अंग अगर  पसंद नहीं है तो वह सर्जरी के जरिए उसे बदल सकते हैं

आजकल पूरी दुनिया में राइनोप्लास्टी (Plastic Surgery) का दौर है. इसे आसान शब्दों में कहें, तो आजकल ‘प्लास्टिक सर्जरी’ करवाना लोगों के बीच आम बात हो गई है.किसी महिला या पुरुष को अपने बॉडी पार्ट के कोई भी अंग अगर  पसंद नहीं है तो वह प्लास्टिक सर्जरी के जरिए उसे बदल सकते हैं या पहले से ज्यादा अच्छा शेप या खूबसूरत कर सकते हैं.आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पुरुषों में राइनोप्लास्टी  महिलाओं में राइनोप्लास्टी से बिल्कुल अलग है. दोनों की प्लास्टिक सर्जरी करने का तरीका अलग होता है. फेशियल प्लास्टिक सर्जरी आदमी और औरत का एक दूसरे से अलग है. प्लास्टिक सर्जरी की खुमारी सिर्फ महिलाओं पर ही नहीं पुरुषों के भी सिर चढ़कर बोल रहा है.

Plastic Surgery

हेयर ट्रांसप्लांट

एक्सपर्ट के मुताबिक आज के समय में ज्यादातर पुरुष बाल उड़ने या गंजेपना का प्रॉब्लम से जूझ रहे हैं. जिसकी वजह से हेयर ट्रांसप्लांट आजकल काफी ट्रेंड में है. इस सर्जरी के जरिए बाल और स्किन को 3 या 4 मिलीमीटर तक ट्रांसप्लांट किया जा सकता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गंजेपन का दूर करने के लिए सिलिकॉन बलून को स्किन डबल की जाती है.

आग्मेंटेशन

इस सर्जरी में चिन को एक सही शेप दिया जाता है. इसमें चिन को छोटा, बड़ा या सिलिकॉन इंप्लांट किया जाता है. इस सर्जरी को कराने के बाद कई बार चेहरे का शेप बदल जाता है और आदमी पहले से ज्यादा सुंदर दिखाई देता है.

नोज जॉब

नाक सही आकार में हो तो किसी भी व्यक्ति की खूबसूरती दोगुनी बढ़ जाती है. आजकल हर किसी लंबे और शार्क नाक चाहिए. आजकल काफी ज्यादा फैशन में है मोटी नाक को पतला, टेड़ी नाक को सही करना और दबी हुई नाक को शार्प कराने के लिए राइनोप्लास्टी करवाई जाती है. डॉक्टर के मुताबिक युवाओं में रितिक रोशन और ऑस्ट्रेलियन एक्टर ह्यु जैकमैन जैसी नाकों का क्रेज है.

फेसलिफ्ट

फेसलिफ्ट सर्जरी के जरिए बढ़ती उम्र के कारण चेहरे पर होने वाली झुर्रियों, लटकी हुई स्किन, डबल चिन से एक्स्ट्रा फैट हटाकर चेहरे के मसल्स को टाइट किया जाता है. जिससे कई बार चेहरे खिल उठते हैं. वहीं अगर यह सर्जरी सफल नहीं हुई तो चेहरे पहले से ज्यादा बेकार दिखने लगते हैं.

Related Post