Thursday, 25 April 2024

social media सोशल मीडिया से दूर रहने पर इस लड़के ने जीते 1.36 लाख रुपए

social media : सोशल मीडिया (social media) एक ऐसी बला है जिसने दुनिया के हर दूसरे शख्स को अपना गुलाम…

social media सोशल मीडिया से दूर रहने पर इस लड़के ने जीते 1.36 लाख रुपए

social media : सोशल मीडिया (social media) एक ऐसी बला है जिसने दुनिया के हर दूसरे शख्स को अपना गुलाम बना लिया है। आज हर व्यक्ति किसी न किसी सोशल मीडिया (social media) प्लेटफॉर्म पर एक्टिव है, फिर चाहे वो ट्विटर हो, फेसबुक, वॉट्सऐप या फिर इंस्टाग्राम। जहां कुछ लोगों ने सोशल मीडिया ऐप्स का सही इस्तेमाल कर अपनी जिंदगी को संवारा है वहीं कई युवा इसका गलत इस्तेमाल कर अपनी जिंदगी बर्बाद कर रहे हैं। इसके नकारात्मक परिणामों को देखते हुए ही दुनिया के हर मां-बाप अपने बच्चे को सोशल मीडिया से दूर रहने की सलाह देते हैं। ऐसे में एक मां ने अपने बच्चे के सामने 6 साल तक सोशल मीडिया से दूर रहने की शर्त रखी।

social media

एक अमेरिकी महिला ने अपने बच्चे के सामने 6 साल तक सोशल मीडिया से दूर रहने की शर्त रखी और कहा कि यदि वह ऐसा करने में कामयाब हो जाता है तो उसे बेहद शानदार उपहार दिया जाएगा। कई लोगों के आज के समय में इस शर्त को मानना नामुमकिन होता लेकिन उस बच्चे ने इस चुनौती को स्वीकार किया और शर्त जीतकर दिखाई।

वर्ष 2016 की बात है अमेरिका के मिनेसोटा की रहने वाली लोर्ना गोल्डस्ट्रैंड क्लेफसास ने अपने बेटे सिवर्ट क्लेफसास को यह चुनौती दी थी और कहा था कि यदि वह इस शर्त को जीत जाते हैं को उन्हें 1800 डॉलर यानि लगभग 1.36 लाख रुपए दिए जाएंगे। बस फिर क्या था सिवर्ट ने न केवल चुनौती को स्वीकार किया बल्कि इस पर खरे भी उतरे और अब उनकी मां ने सिवर्ट के 18वें जन्मदिन पर उन्हें 1.36 लाख रुपए का चेक दिया। शर्त पूरी होने ही सिवर्ट ने इंस्टाग्राम, स्नैपचैट और ट्विटर पर अपना अकाउंट बना लिया है। शर्त पूरी करने के बाद सिवर्ट ने कहा जब में 12 साल का था तो मुझे पैसों की इतनी समझ नहीं थी, मैंने हंसी-हंसी में ही इस चुनौती को स्वीकार कर लिया।

सिवर्ट की मां ने बताया कि उन्होंने अपनी बड़ी बेटी को सोशल मीडिया पर स्ट्रगल करते देखा था। वह इसकी आदी हो चुकी थी। उन्होंने कहा कि वह नहीं चाहती थीं कि उनके बेटे को भी ऐसी चुनौतियों का सामना करना पड़े। उन्होंने कहा कि स्नैपचैट पर कमेंट या कोई रिएक्शन देखकर वह काफी परेशान हो जाती थी। इसकी वजह से उसकी दोस्ती भी प्रभावित हुई थी।

Related Post