Tuesday, 8 October 2024

जम गया हिरण का चेहरा ! आंख , नाक , कान हो गए बंद। फिर देखें क्या हुआ

एक वायरल वीडियो में एक ऐसा हिरण दिखा जिसका चेहरा बर्फ से जम गया था। जिसके चलते उसकी आंख नाक…

जम गया हिरण का चेहरा ! आंख , नाक , कान हो गए बंद। फिर देखें क्या हुआ

एक वायरल वीडियो में एक ऐसा हिरण दिखा जिसका चेहरा बर्फ से जम गया था। जिसके चलते उसकी आंख नाक कान सब बंद हो गए। सब पर बर्फ की परत जम गयी थी। ऐसे में परेशान होकर इधर उधर घूमने लगा।

इन दिनों दुनियाभर में ज़बरदस्त ठण्ड पड़ रही है। कुछ देश तो ऐसे हैं जहाँ पानी भी बर्फ बन जाता है। देखते ही देखते झरने , नदियाँ सब बर्फ की तरह जम जाते हैं। ऐसे में सबसे ज़्यादा समस्या उन जंगली जानवरों को होती है जिनके लिए बर्फ की वजह से खाने पीने के लिए कुछ नहीं बचता है। ऐसे में वो परेशान होकर खाने के लिए इधर उधर भटकते हैं।
ऐसे ही एक हिरण का वीडियो सामने आया है जिसको खाने की तलाश महंगी पड़ गयी। दरअसल हिरन बर्फीले इलाके में खाने के लिए इधर उधर घूम रहा था लेकिन वहां हो रही बर्फवारी और ठण्ड के कारण उसके आँख , कान नाक बर्फ से ढँक गए और पूरी तरह बंद हो गए। ऐसे में स्थानीय लोगों ने जब उसको देखा तो उसकी जान बचाई।

Related Post1