Aligarh News : उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से ताजा खबर आ रही है। अलीगढ़ (Aligarh ) की ताजा खबर यह है कि यहां पर एक विदेशी कुनबा अवैध रूप से छिपकर रह रहा था। अवैध रूप से भारत के अलीगढ़ में छिपकर रह रहे पूरे कुनबे को अलीगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किया गया पूरा परिवार बांग्लादेश का रहने वाला है। अलीगढ़ पुलिस पूरे परिवार को वापस बांग्लादेश डिपोट करने की कार्यवाही कर रही है।
अलीगढ़ पुलिस ने पकड़ा बांग्लादेशी कुनबा
अलीगढ़ जिले में तैनात पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अमृत जैन ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि अलीगढ़ जिले के टप्पल थाने की पुलिस ने अवैध रूप से अलीगढ़ के टप्पल थाना क्षेत्र के जट्टारी कस्बे की नई बस्ती में रह रहे चार बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। अलीगढ़ के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अमृत जैन ने आगे बताया कि जब चारों व्यक्तियों से भारत आने के सम्बन्ध में पूछताछ की गयी तो और जरूरी कागजात मांगे गये तो मकसूद खान पुत्र इब्राहिम ने बताया कि मैं गाँव बांगडंगा बगरपाड़ा जिला जिसोर बाग्लादेश में पैदा हुआ था वहाँ रहकर खेती का काम करता था वर्ष 2008 में बेनापुल बोर्डर के रास्ते सियालदा ट्रेन से आगरा रेलवे स्टेशन होते हुए बस द्वारा अलीगढ़ में जट्टारी टप्पल में आकर कबाड़ बीनने का काम करता रहा और नई बस्ती में झुग्गी –झोपड़ी बनाकर अवैध रूप से रहने लगा मेरे साथ मेरी पत्नी साहिना व दो लडके पहले का नाम मौह्मद तौफीक व दूसरे का नाम मौहम्मद साबिर है, यहाँ रहकर मेहनत मजदूरी करने लगा मैंने फर्जी कागज तैयार कर अपने दोनो बेटों के आधार कार्ड भी बनवा लिये हैं।
चार लोगों का पूरा परिवार पकड़ा
अलीगढ़ के पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अमृत जैन ने बताया कि पकड़े गए बांग्लादेशी नागरिकों के नाम मकसूद खान पुत्र इब्राहिम मुल्ला निवासी गांव बागडंगा थाना बगर पाडा जिला जिसोर बांग्लादेश, हाल पता नई बस्ती जट्टारी थाना टप्पल जिला अलीगढ़, मौहम्मद तौफीक पुत्र मकसूद खान निवासी ग्राम बागडंगा थाना बगरपाडा जिला जिसोर बांग्लादेश हाल पता नई बस्ती कस्बा जट्टारी थाना टप्पल जिला अलीगढ़ उ0प्र0, मौहम्मद साबिर पुत्र मकसूद खान निवासी गांव बागडंगा थाना बगर पाड़ा जिला जिसोर बंग्लादेश, हाल पता नई बस्ती जट्टारी थाना टप्पल जिला अलीगढ़ तथा साहिना पत्नी मकसूद खान पुत्री इब्राहिम मोडोल निवासी गांव बागडंगा थाना बगर पाड़ा जिला जिसोर बंग्लादेश, हाल पता नई बस्ती जट्टारी थाना टप्पल जिला अलीगढ़ हैं। यह पूरा कुनबा लम्बे समय से अवैध रूप से भारत में छिपा हुआ था। Aligarh News :
उत्तर प्रदेश में 17 मार्च से खरीदा जाएगा गेहूं, बुलंदशहर में बनेगा नर्सिंग कॉलेज
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।