Monday, 17 February 2025

महाकुंभ 2025: बसंत पंचमी के अमृत स्नान में आए श्रद्धालुओं पर हुई पुष्प वर्षा, देखे वीडियो

उत्तर प्रदेश न्यूज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में संगम तट पर लगे महाकुंभ मेले में आज तीसरे अमृत स्नान…

महाकुंभ 2025: बसंत पंचमी के अमृत स्नान में आए श्रद्धालुओं पर हुई पुष्प वर्षा, देखे वीडियो

उत्तर प्रदेश न्यूज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में संगम तट पर लगे महाकुंभ मेले में आज तीसरे अमृत स्नान का पर्व सुगमता से संचालित हो रहा है। मौनी अमावस्या के पर्व पर हुए हादसे को देखते हुए इस अमृत स्नान पर चौकसी बढ़ा दी गई है। चारों तरफ प्रशासन की चुस्त व्यवस्था देखने को मिल रही है। इसी बीच महाकुंभ मेले से एक वीडियो सामने आया है, जो सब का दिल जीत रहा है। दरअसल इस वीडियो में देखने को मिल रहा है कि बसंत पंचमी के मौके पर, संगम में अमृत स्नान करने पहुंचे श्रद्धालुओं के ऊपर पुष्प वर्षा की जा रही है।

महाकुंभ 2025 बसंत पंचमी अमृत स्नान में आए श्रद्धालुओं पर हुई पुष्प वर्षा-

महाकुंभ के तीसरे अमृत स्नान पर्व पर संगम क्षेत्र में अद्भुत नजारा देखने को मिल रहा है। रथ पर सवार होकर, अस्त्र-शस्त्र, ध्वजा और ढोल नगाड़ों के साथ शोभा यात्राएं निकाल रही है। बारी-बारी से सभी अखाड़ों के अध्यक्ष, मण्डलेश्वरों, महामण्डलेश्वरों, महंतों और अन्य पदाधिकारी रथ और हाथी घोड़े पर सवार होकर त्रिवेणी में स्नान के लिए आगे बढ़ रहे हैं। इसी बीच आसमान से बरस रहे फूलों ने सबका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर लिया। इस शुभ मौके पर स्नान के लिए आए हुए श्रद्धालुओं के ऊपर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा कराई जा रही है।

देखें वीडियो:

निर्धारित समय पर किया अखाड़ों ने स्नान:

गौरतलब है कि आज बसंत पंचमी के पर्व पर अमृत स्नान सुबह 4 बजे से शुरू होना था लेकिन इसे आधे घंटे पहले यानी 3:30 बजे ही शुरू कर दिया गया। सबसे पहले नागा साधुओं ने त्रिवेणी में डुबकी लगाई और इसके बाद सभी अखाड़ों का बारी-बारी से अमृत स्नान शुरू हुआ। अमृत स्नान के लिए सबसे पहले महान निरवाना अखाड़े के साधु संत आगे बढ़े। इसके बाद से बारी-बारी से सभी अखाड़ों ने स्नान शुरू किया जो अभी भी जारी है। अखाड़े के साधु संतों के साथ-साथ, आम जनता भी संगम में आस्था की डुबकी लगा रही है और सभी के स्वागत के लिए आसमान से पुष्प बरसाए जा रहे हैं।

अघोरी बाबा से रशियन गर्ल को हुआ प्यार, रचाई शादी

Related Post