Jewar News : ग्रामीणों ने पंचायत कर मांगा बढा हुआ मुआवजा

IMG 20221020 WA0265
Villagers demanded increased compensation by panchayat tax
locationभारत
userचेतना मंच
calendar21 Oct 2022 05:13 PM
bookmark
Jewar News : जेवर । मुख्यमंत्री आदित्यनाथ द्वारा एयरपोर्ट विस्तार के भूमि अधिगृहण के लिये मुआवजा वृद्धि की घोषणा के बाद पूर्व में अपनी जमीन दे चुके किसानों द्वारा भी बढा हुआ मुआवजा देने की मांग की जा रही है। पूर्व में जमीन दे चुके 6गांव के विस्थापित किसानों ने मुआवजा वृद्धि की मांग करते हुये जेवर बांगर स्थित आर एंड आर कॉलौनी के रोही गांव के समीप स्थित पार्क में पंचायत का आयोजन किया तथा आर एंड आर में सुविधाओं व व्याप्त समस्याओं का सात दिन में निराकरण करने की मांग करते हुये 27 अक्टूबर को महापंचायत का ऐलान किया।

Jewar News :

पंचायत में किसानों ने आरोप लगाते हुये कहा कि उन्होने जनप्रतिनिधियों द्वारा आर एंड आर में सभी प्रकार की सुविधाओं को पूरा करने के आश्वासन के बाद क्षेत्र के विकास के लिये अपनी सहमति देकर एयरपोर्ट के निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया था। प्रशासन व यमुना प्राधिकरण के अधिकारियों की लापरवाही की वजह से अभी तक आर एंड आर में शमशान घाट, कब्रिस्तान, मंदिर, मस्जिद, पानी, बाजार, सामुदायिक केन्द्र, पोस्ट आफिस आदि की सुविधा उपलब्ध नहीं हो सकी है जिसकी वजह से ग्रामीणों के सामने अनेक समस्याऐंं उत्पन्न हो रही हैं। वहीं सीवर व नालियों के चौक होने से परेशानी का सामना करना पड रहा है। एयरपोर्ट विस्तार के लिये होने वाले भूमि अधिगृहण में मुआवजा वृद्धि की घोषणा को किसानों ने अपने साथ सौतेला व्यवहार बताते हुये कहा कि एक ही प्रोजेक्ट के विस्तार में उन्हें मुआवजा वृद्धि का लाभ दिया जाना चाहिये। इस मौके पर विकास सिंह, कृष्णा चौहान, रोहताश छौकर, जयकरण, पुष्पेन्द्र, दिवाकर गौड, योगेश शर्मा, जगदीश शर्मा, अतेन्द्र ंिसह, ओमप्रकाश, होशियार, जफरू, फरियाद आदि रोही, दयानतपुर खेडा, नगला गनेशी आदि सभी गांव के वरिष्ट व गणमान्य लोग मौजूद रहे।
अगली खबर पढ़ें

Jewar News : पूर्व विधायक ठाकुर छत्तरपाल की पुण्यतिथि पर जागरण

WhatsApp Image 2022 10 19 at 9.40.36 AM
Jagran on the death anniversary of former MLA Thakur Chhatarpal
locationभारत
userचेतना मंच
calendar19 Oct 2022 05:19 PM
bookmark
Jewar News : जेवर। जेवर के प्रथम विधायक स्वर्गीय ठाकुर छत्तरपाल सिंह की छठवीं पुण्यतिथि मनाई गई। जेवर विधानसभा के गांव दयानतपुर में जेवर खुर्जा क्षेत्र के सबसे पहले विधायक स्वर्गीय ठाकुर छत्तरपाल सिंह की छठवीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में रात में माता रानी के विशाल जागरण का आयोजन उनके पुत्र करनेश सिंह व पुत्र मनजीत सिंह मोहित सिंह द्वारा किया गया।

Jewar News :

माता रानी के जागरण के दूसरे दिन पुण्यतिथि के अवसर पर प्रसाद वितरण कार्यक्रम रहा जिसमें क्षेत्र व आसपास के क्षेत्रों के कई गणमान्य लोगों ने भाग लिया। जिसमें मुख्य रुप से भाजपा के जिला आईटी संयोजक चंद्रमणि भारद्वाज, जहांगीरपुर से जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी विजय भाटी, भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के मास्टर श्योराज सिंह, खुर्जा से पूर्व विधायक बंसी सिंह पहाडिय़ा, जेवर से ब्लॉक प्रमुख लायक राम पहाडिय़ा, सिकंदराबाद से पूर्व विधायक विमला सोलंकी, सिकंदराबाद से विधायक लक्ष्मीनाथ सिंह,  भारतीय किसान यूनियन कृषक शक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमन ठाकुर, एसडीएम जेवर अभय कुमार सिंह,  जिला महासचिव दीपक भारद्वाज, जिला उपाध्यक्ष सतेंद्र नागर, जिला संयोजक रविंद्र शर्मा बॉबी, संजय रावत, रबूपुरा मंडल अध्यक्ष उदयवीर चौधरी, पूर्व अध्यक्ष संजीव शर्मा, पूर्व महासचिव मनोज जैन, धर्मेंद्र भाटी, सांसद प्रतिनिधि सतपाल तालान, भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं मजिस्ट्रेट डॉ दिनेश पाल छोकर, जिला संयोजक कुलभूषण शर्मा,अशोक वर्मा, अरविंद,  राजू शर्मा, मंडल महामंत्री क्षेत्रीय महामंत्री हरीश ठाकुर के छोटे भाई मोनू, जेवर विधायक प्रतिनिधि राकेश राघव, समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रहे नरेंद्र नागर, समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष वीर सिंह यादव, एमएलसी नरेंद्र भाटी के बेटे आकाश भाटी, मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा रोहित अग्रवाल व नरेश शर्मा आदि समस्त जिला कार्यकारिणी गौतमबुद्धनगर जहांगीरपुर जेवर रबूपुरा के भाजपा कार्यकर्ताओं व क्षेत्र के अन्य गणमान्य लोगों ने भारी संख्या में पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया।
अगली खबर पढ़ें

Greater Noida News : पांच सौ से अधिक किसानों ने जेवर एयरपोर्ट के लिए जमीन पर दी सहमति

Dhirendra singh
More than five hundred farmers agreed on land for Jewar Airport
locationभारत
userचेतना मंच
calendar17 Oct 2022 06:23 PM
bookmark
Jewar : जेवर। प्रदेश सरकार द्वारा जेवर एयरपोर्ट के लिए अधिग्रहीत की जाने वाली भूमि के  मुआवजा वृद्धि की घोषणा के बाद एयरपोर्ट विस्तार में किसानों द्वारा सहमति देने की प्रकिया में तेजी आई है। जिससे प्रशासन को तय समय पर निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने की उम्मीद बढने लगी है। दो दिन में सहमति मिलने का आंकडा लगभग एक हजार के करीब पहुंच गया है। रविवार को विभिन्न गांव के पांच सौ से अधिक किसानों ने अपनी सहमति दी तथा दयानतपुर में विधायक की मौजूदगी में किसान सहमति देने के लिये पहुचे।

Greater Noida News :

उपजिलाधिकारी अभय कुमार सिंह ने बताया कि रविवार को दयानतपुर गांव में विधायक धीरेन्द्र सिंह की मौजूदगी में 121किसानों द्वारा, रन्हेरा गांव में 105, कुरैव में 189, करौली बांगर में 60, मुढरह में 30 व वीरमपुर में 13किसानों समेत कुल 518 किसानों ने अपनी सहमति दी। उन्होने बताया कि शनिवार चार सौ के करीब किसानों द्वारा सहमति दी गई थी। दो दिन में नौ सौ से अधिक किसान सहमति दे चुके हैं। उन्होने बताया कि एयरपोर्ट विस्तार के लिये 6गांवों के 7164किसानों की जमीन का अधिगृहण किया जाना है। निर्धारित 70प्रतिशत लक्ष्य के सापेक्ष 2326किसानों द्वारा पहले ही सहमति दी जा चुकी है। रविवार तक सहमति देने वाले किसानों का आंकडा तीन हजार की संख्या को पार कर चुका है। वहीं निर्धारित लक्ष्य के अनुसार 5015 किसानों की सहमति लेनी अनिवार्य है। जिसको आगामी एक सप्ताह में पूरा होने की उम्मीद है।