रजत पदक विजेता, प्रवीण कुमार का जेवर विधायक ने किया स्वागत

Jewar MLA Dhurendra Singh
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 03:23 AM
bookmark

जेवर। पैरालंपिक में रजत पदक विजेता प्रवीण कुमार के अपने कोच के साथ टोक्यो से दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पहुंचने पर जेवर विधायक ने गर्मजोशी के साथ ढोल नगाडों की मौजूदगी में गले में फूल माला डालकर स्वागत किया।

गांव गोविन्दगढ निवासी प्रवीण कुमार मंगलवार को टोक्यो से दिल्ली एयरपोर्ट पर अपने कोच सतपाल सिंह के साथ उतरे तो उसको रिसीव करने पहुंचे जेवर क्षेत्र के विधायक ठाकुर धीरेन्द्र सिंह ने गले लगाकर प्रवीण कुमार को रजत पदक जितने पर बधाई दी। प्रवीण कुमार ने एयरपोर्ट पर विधायक के साथ पहुंचे अपने पिता अमरपाल सिंह व माता निर्दोष देवी व अपने बडे भाई सचिन के पैर छुकर आर्शिवाद लिया परिजनों को देखकर प्रवीण कुमार भावुक हो गया और परिजनों की ऑखों से खुशी के आंसू छलक पडे।

दिल्ली एयरपोर्ट पर जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी व सासंद प्रतिनिध सतपाल सिंह तालान भी अपने साथियों के साथ पहुंचे और प्रवीण कुमार को रजत पदक जितने पर गले में फूल माला डाला स्वागत किया। प्रवीण कुमार के कोच सतपाल सिंह का भी जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर पूर्व प्रधान मुकेश कुमार सिंह, वीरेन्द्र सिंह, अशोक कुमार, ज्ञानी प्रधान, हरीश शर्मा मुख्य रूप से जेवर एयरपोर्ट पर स्वागत में मौजूद थे।

शुक्रवार को गांव पहुंचेगा प्रवीण

टोक्यो में पैरालंपिक पुरूष हाई जंप में देश के लिये रजक पदक जीतकर देश का रातोंरात हीरो बना प्रवीण कुमार शुक्रवार को अपने गांव गोविन्दगढ पहुंचेगा जहां उसके शानदार स्वागत के लिये जेवर क्षेत्र के लोग अपने लाडले का स्वागत करने को आतुर है।बतादे की गुरूवार को पैरालंपिक पदक विजेताओं को प्रधानमंत्री सम्मानित करेंगे । प्रवीण फिलहाल अपने कोच सतपाल सिंह के आवास में कोटला दिल्ली में परिजनों के साथ ठहरे हुए है।

अगली खबर पढ़ें

बिचौलिये पर धोखे से अलग-अलग बिरादरी में शादी कराने का आरोप

Fraud
Greater Noida Crime News: Two lakh cheated in the name of returning the money of stalled pension and ticket
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 05:53 PM
bookmark

जेवर (चेतना मंच)। कोतवाली क्षेत्र के गांव में एक युवक ने मध्य प्रदेश से मजदूरी की तलाश में नोएडा आये परिवार को अपने जाल में फंसा लिया और एक महिला से खुद शादी कर ली जबकि दूसरी विवाहित महिला व उसकी नाबालिग पुत्री की अपने गांव में अलग अलग जाति में रिश्ता करा दिया।

मामले की भनक जैसे ही बुआ भतीजी को लगी तो बुआ मौका पाकर फरार हो गयी जबकि भतीजी ने अपने पति से रिस्ता तोड अपने मायके मोहबलीपुर में रह रही है पीडिता ने गांव के युवक पर गंदी नीयत रखने व धोखाधडी से आधार कार्ड में बिचौलिये पर पति के नाम को हटवाकर अपना नाम दर्ज कराने का आरोप लगा जेवर कोतवाली पुलिस को नामजद तहरीर दी है।

मध्य प्रदेश के जिला ठीकमगढ निवासी गुडडी देवी पत्नि जमील (40 वर्ष) करीब दस वर्ष पूर्व मध्य प्रदेश जिला ठीकमगढ से मजदूरी की तलाश में नोएडा आये को जहां इनकी मुलाकात गांव मौहबलीपुर निवासी भगवत (42 वर्ष) से हुई थी जो पहले से ही शादीशुदा था भगवत प्रजापति ने बिचौलिया की ऐसी भूमिका निभाई की गुडडी देवी की नाबालिग पुत्री (11 वर्ष) का विवाह 10 साल पूर्व अपने गांव के रमेश धीमर के साथ कर दिया उसके बाद गुडडी देवी को भी अपने जाल में फंसाकर उसका विवाह पुत्री के विवाह के चार दिन बाद गांव के ठाकुर रत्ना सिंह से करा दिया फिर गुडडी देवी की ननद पुजा उर्फ रूकसाना को खुद अपने जाल में फसा लिया और शादी रचा ली। बिचौलिया तब दो बच्चो का पिता था। दूसरी पत्नि लाने पर पहली पत्नि अपने दोनों बच्चों को छोडकर रफूचक्कर हो गयी। जबकि पूजा उर्फ रूकसाना मात्र दस वर्ष ही भगवत के पास रूक पायी वह भी चकमा देकर एक वर्ष पूर्व फरार हो गयी तो उधर बालिग होने पर गुडडी देवी की पुत्री रोशनी ने अपने पति रमेश से चार वर्ष पूर्व अपने सबंध खत्म करके अपने मायके मोहबलीपुर में रह रही है। पीडि़त ने बिचौलिया पर धोखे से आधार कार्ड में अपनी पत्नि दर्ज कराकर ब्लैकमेल करने व गंदी नीयत रखने का आरोप लगा जेवर कोतवाली पुलिस को जहरीर दी है ।

गांव मोहबलीपुर निवासी भगवत ने रोशनी की बुआ पूजा उर्फ रूकसाना के भाग जाने के बाद रोशनी को नोएडा में नौकरी दिलाने के बहाने अपने जाल में फंसा लिया और रोशनी का आधार कार्ड लेकर रोशनी के पति रमेश का नाम कटवाकर बिचौलिया भगवत ने पति के तौर पर अपना नाम दर्ज करा लिया। भगवत अब रोशनी पर पत्नि के रूप में घर पर रहने का नाजायज दबाब बना रहा है।

इस मामले में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक उमेश बहादुर सिंह का कहना है की उक्त मामला अभी मेरे संज्ञान में नही है जांचकर दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी।

अगली खबर पढ़ें

शातिर वाहन चोर गिरफ्तार

Download 16
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 07:31 PM
bookmark

जेवर। थाना जेवर पुलिस ने मंगरौली रोड पर वाहन चेकिंग के दौरान एक बाइक सवार शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार कर ,उसके पास से चोरी की बाइक बरामद की है। पुलिस से जानकारी के अनुसार थाना जेवर पुलिस ने मांगरोली रोड से बाइक पर जा रहे एक युवक को चैकिग के लिए रोका तो वह बाइक के कागज नहीं दिखा पाया। पुलिस ने पकड़े गए युवक चिल्ला पुत्र जयवीर निवासी चोरोली गांव ने बताया कि उसने यह बाइक थाना  सेक्टर 58 क्षेत्र से चोरी की थी।