Noida News: नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे ने डिजिटल हवाई अड्डे की नींव रखी

WhatsApp Image 2022 06 23 at 4.00.03 PM
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 09:01 PM
bookmark
Noida  : नोएडा। जेवर में निर्माणाधीन नोएडा इंटरनेशनल हवाई अड्डे के मास्टर सिस्टम इंटीग्रेशन को डवलेप करने के लिए आईसीएडी होल्डिंग लिमिटेड को सलाहकार के रूप में चुना गया है। यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राईवेट लिमिटेड (वाईआईएपीएल) ने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सिस्टम इंटीग्रेशन डिजाइन, इंटीग्रेशन प्रोग्राम मैनेजमेंट और आईसीटी और एयरपोर्ट सिस्टम के एकीकरण में सहयोग के लिए आईसीएडी का चयन किया है। आईसीएडी एक आधुनिक डिजिटल हवाई अड्डे के निर्माण के लिए आवश्यक आईसीटी प्रणालियों के डिजाइन, स्थापना, एकीकरण और रखरखाव के लिए विशेषज्ञ के रूप में जाना जाता है। यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी क्रिस्टोफ श्नेलमैन ने बताया कि हम नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर मास्टर सिस्टम इंटीग्रेशन कंसल्टेंसी के लिए ICAD के साथ साझेदारी करके बहुत खुश हैं। इस एमएसआई अनुबंध के बाद, नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, साल 2024 तक 1.2 करोड़ यात्रियों की क्षमता वाले बुनियादी ढांचे को बनाने की गति में तेजी से वृद्धि करेगा। ICAD समूह के सीई ओघासन सईघ ने कहा कि हम आईसीएडी में भारत के सबसे उन्नत, एकीकृत और पर्यावरण-टिकाऊ हवाई अड्डे को वितरित करने के लिए नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के साथ मिलकर काम करेंगे। आईसीएडी ने वैश्विक स्तर पर शुरू की गई 45वीं हवाईअड्डा परियोजना समय के साथ, हम भारत में एनआईए और अन्य हवाई अड्डों के साथ और अधिक पुरस्कारों की आशा करते हैं। एक एमएसआई सलाहकार की क्षमता में, हम हवाई अड्डे के भीतर सिस्टम एकीकरण डिजाइन, कार्यक्रम प्रबंधन और आईसीटी और हवाईअड्डा सिस्टम के एकीकरण के साथ एनआईए का समर्थन करने की उम्मीद करते हैं।
अगली खबर पढ़ें

नोएडा हवाई अड्डे (Noida Airport) के पास की जमीन पर खरीददारों की लगी लाइन

Jewar Airport sample 1
Greater Noida News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:00 AM
bookmark
Greater Noida : ग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेश में नोएडा एयरपोर्ट (Noida Airport) के पास विकसित होने जा रहे औद्योगिक क्षेत्र की जमीन के आवंटन के लिए बोली शुरू। इसके लिए कुल 93 लोगों ने आवेदन किया है। उत्तर प्रदेश में नोएडा एयरपोर्ट (Noida Airport) के पास विकसित होने जा रही इंडस्ट्री को लेकर बड़ी संख्या में खरीददार रुचि दिखा रहे हैं। जेवर एयरपोर्यट योजना बंपर साबित हो रही है। इस स्कीम से यमुना विकास प्राधिकरण Yamuna Authority ) की बल्ले-बल्ले हो रही है। इस स्कीम की सफलता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि मात्र 6 बड़े औद्योगिक भूखंड (Industrial land) स्कीम के तहत निकाले गए हैं। मात्र 6 प्लॉटों के लिए 93 आवेदन आए हैं। आवेदकों की पात्रता की जांच के बाद 80 लोगों को बोली लगाने के लिए पात्र पाया गया। कल यानि (23 जून) से बोली यमुना प्राधिकरण की एसीओ मोनिका रानी ने बताया कि यमुना प्राधिकरण ई-ऑक्शन के माध्यम से पहली बार औद्योगिक भूखंडों का आवंटन करने जा रहा है। 6 बड़े औद्योगिक भूखंडों की जारी की गई योजना में 93 लोगों ने आवेदन किया है। आवेदकों की पात्रता की जांच के बाद 80 लोगों को बोली लगाने के लिए पात्र पाया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि ई-ऑक्शन के माध्यम से प्राधिकरण को बड़ा भारी आर्थिक लाभ मिलेगा। औद्योगिक 6 भूखंडों पर 80 लोग बोली लगाएंगे। ऐसे में बोली बेस प्राइस से बहुत ऊपर जाने की पूरी उम्मीद है। विकास के नए आयाम स्थापित कर रहा है यमुना विकास प्राधिकरण दरअसल गौतमबुद्घनगर जिले में तीन प्राधिकरण मौजूद हैं नोएडा प्राधिकरण, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और यमुना विकास प्राधिकरण। तीनों प्राधिकरणों में यमुना प्राधिकरण बेहद निचले पायदान पर आता था। आज स्थिति बदल गयी है। विकास के मामले में यमुना प्राधिकरण अब तीनों प्राधिकरणों में नंबर-1 पर आ गया है। यहां नोएडा एंटरनेशनल एयरपोर्ट के नाम से विगत 25 नवंबर 2021 को जेवर एयरपोर्ट की आधारशिला स्वयं भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ) ने रखी। उसी दिन से यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में लोग अपना उद्योग एवं आशियाना बनाने  के लिए लालायित हैं। हर पांचवां निवेशक केवल यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में निवेश करना चाहता है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यहां अपने तीन ड्रीम प्रोजेेेक्ट घोषित किए हैं। यह प्रोजेक्ट हैं जेवर फिल्म सिटी, मेडिकल डिवाइस पार्क तथा टॉय सिटी  और भी कई ऐसे आकर्षक परियोजनाएं हैं जो जल्द ही यहां स्थापित होने वाली हैं। विकास पुरूष बने डा. अरूणवीर सिंह यमुना विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) डा. अरूणवीर सिंह हैं। डा. अरूणवीर सिंह उत्तर प्रदेश के उन गिने-चुने अफसरों में शुमार हैं जिनको विकास पुरूष की संज्ञा दी जाती है। श्री सिंह की ईमानदारी व विकास के कार्यों को करने की प्राथमिकता के कारण ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें सेवानिृत्त होने के बाद भी लगभग 3 वर्षों से एग्रीमेंट के आधार पर सीईओ के पद पर ही कायम रखा है। डा. अरूणवीर सिंह एक ऐसे अधिकारी बन गए हैं जिनका जनता, सरकार, शासन एवं प्रशासन में एक भी विरोधी ढूंढने से नहीं मिल सकता। उनके प्रशंसक करोड़ों में है।
अगली खबर पढ़ें

Jewar News : जिंदा को मुर्दा बताकर पेंशन निरस्त कराई , पीडि़त ने तहसीलदार से की लेखपाल की शिकायत

Pension
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 07:07 PM
bookmark
Jewar: जेवर । कोतवाली क्षेेत्र के गांव म्याना के एक वृद्ध को लेखपाल ने अपनी जांच रिर्पोट में मृतक दर्शाकर उसकी वृद्घा पेंशन को निरस्त करा दिया। पीडि़त ने तहसीलदार जेवर को प्रार्थना पत्र देकर लेखपाल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग कर पेंशन को पुन: चालू कराने की मांग की है। गांव म्याना निवासी कंछी (68 वर्ष) ने बताया कि मैं मजदूरी कर अपना जीवन यापन कर रहा हूॅ और भूमिहीन हुॅ मुझे कई वर्ष वृद्धा पेंशन मिल रही थी करीब ताीन माह से खाते में पेशन नहीं आने से विकास भवन में जानकारी करने गया तो वहां मुझे बताया कि आपके गांव के लेखपाल विकास द्वारा अपनी जांच रिर्पोट में आपको मृत दर्शाया गया जिसके कारण आपकी वृद्धा पेंशन को निरस्त कर दिया गया। पीडि़त ने मामले की शिकायत तहसीलदार जेवर को बताया लेखपाल ने मुझे सरकारी रिकार्ड में मृत दर्शाकर कर मेरी पेंशन को निरस्त करा दिया है जबकि मैं आपके सामने जीवित खड़ा हूं। मेरी पेंशन को पुन: चालू कराकर लेखपाल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। इस मामले में तहसीलदार अखिलेश कुमार का कहना है कि मामला मेरे सज्ञान में आया है। पीडि़त के मामले की जांचकर लेखपाल के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जायेगी।