Jewer news : 24 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ को लेकर कलश यात्रा निकाली

IMG 20211224 WA0194
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 01:47 AM
bookmark

जेवर। 24 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ को लेकर कलश शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गयी । यात्रा मैन बाजार से आजाद चौक, नई अंनाज मंडी से मैन चौराहा टप्पल रोड, तहसील मुख्यालय से होती हुई प्रज्ञान पब्लिक स्कूल जेवर में पर पहुंची जहां विधि विधान के साथ महायज्ञ प्रारम्भ किया गया।

अखिल विश्व गायत्री परिवार शान्ति कुंज हरिद्धार के तत्वाधान में कुण्डीय गायत्री महायज्ञ एवं संस्कार महोत्सव शुक्रवार को विधि विधान के साथ प्रज्ञान पब्लिक स्कूल में प्रारम्भ हो गया जिसको समापन रविवार को होगा महायज्ञ का आयोजन शान्तिकुंज हरिद्धार के शशिकांत के सानिध्य मे प्रारम्भ किया गया जिसमें काफी तादात में पुरूष व महिला मौजूद थी।

अगली खबर पढ़ें

Jewar:खाटू श्याम के दर्शनों को दर्जनों बसों का जत्था रवाना

Shyam baba 1
locationभारत
userचेतना मंच
calendar23 Dec 2021 05:38 PM
bookmark

जेवर । कस्बे के श्री दाऊजी मंदिर से जिला सीकर राजस्थान श्री खाटू श्याम के दर्शन के लिये खाटू श्याम प्रेमियों का झाझर रोड स्थित भाजपा कार्यालय से सैकडों महिला पुरूषों का दर्जनों बसों के साथ हरी झंडी दिखाकर भाजपा नेता ने जत्था निशुल्क यात्रा के साथ रवाना किया।

भाजपा नेता संजय सिंह ने अपने कार्यालय से जेवर क्षेत्र के सैकडों महिला पुरूषों को तीर्थधाम श्री खाटू श्याम के दर्शन कराने के लिे करीब दो दर्जनों बसों में श्याम प्रेमियों को भोजन कराने के बाद हरी झंडी दिखाकर रवाना किया उससे पहले श्याम प्रेमियों ने बाजार से जूलूस निकालकर भाजपा नेता संजय सिंह का गले में फूल माला डालकर व पुष्पवर्षा कर शानदार स्वागत किया श्याम प्रेमी आज दर्शन करने के बाद जेवर लौटेगें।

अगली खबर पढ़ें

Jewar:श्री खाटू श्याम मंदिर के लिये भूमि पूजन सम्पन्न

IMG 20211215 WA0414
locationभारत
userचेतना मंच
calendar16 Dec 2021 05:49 PM
bookmark

जेवर । कस्बे के प्राचीन मंदिर श्री दुर्गे मंदिर पर श्री खाटू श्याम मंदिर के नवनिर्माण के लिये भूमि पूजन किया गया। जिसमें खाटू श्यााम मंदिर सीकर राजस्थान के सचिव व भाजपा नेता ने मंत्रोच्चारण के बीच मंदिर की नींव रखी जिसमें भारी तादात महिला व पुरूष मौजूद थे।

श्री खाटू श्याम मंदिर संचालन समिति के तत्वाधान में श्री दुर्गे मंदिर पर श्री खाटू श्याम के मंदिर नवनिर्माण के लिये भूमि पूजन में सीकर राजस्थान से पहुंचे श्री खाटू श्याम के मुख्य भक्त आलू सिंह के प्रपौत्र सचिव श्याम सिंह चौहान व भाजपा नेता संजय सिंह ने मंत्रोच्चारण के बीच अनिल शास्त्री ने श्री खाटू श्याम मंदिर का भूमि पूजन कराया गया और रात्रि को मंदिर ग्राउंड में श्री खाटू श्याम का बहुत सुंदर जागरण किया गया।

भूमि पूजन में धर्मेन्द्र सिंह, मनोज जैन, रविन्द्र शर्मा, संजीव छौंकर, सुनील शर्मा, पंकज शर्मा, कौशलमणि तायल, हमेंत शर्मा, कपिल प्रताप सिंह, सौरभ शर्मा, सुभाष चंद गर्ग, कुलदीप पंडित, रवि राय, नारायण सिंह, अशोक मैम्बर, अजय शर्मा समेत सैकडों की तादात में महिला व पुरूष मौजूद थे।

11 लाख रूपये मंदिर के नवनिर्माण को दिये

भाजपा नेता संजय सिंह व गाजियाबाद के उद्योगपति अशोक झाव ने श्री खाटू श्याम मंदिर के नवनिर्माण के लिये साढे पांच पांच लाख रूपये का सहयोग देने की घोषणा की जिसकी कस्बे के मौजूद लोगों ने जमकर सराहना की।