Vehicles Rules in Noida Jewar Dadri: आज नोएडा-जेवर, दादरी में वाहनों के लिए रहेंगे यह नियम

Vehicles rules in noida jewar dadri Thumbnail
vehicles-rules-in-noida-jewar-dadri-Thumbnail
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 11:09 AM
bookmark
Vehicles Rules in Noida Jewar Dadri: जनवरी महीने में पाच राज्यों में विधानसभा चुनाव का आगाज हुआ तब से इन राज्यों में चुनाव लड़ाई तेज हो गई। आज गौतम बुद्ध नगर की तीनों विधानसभा सीट (Assembly Seat) पर वोट डाले जाएंगे। आपको बता दू, नोएडा, जेवर और दादरी (Noida, Jewar & Dadri) में 243 मॉडल बूथ (Model Booth) बनाए हैं और 25 पिंक बूथ (Pink Booth) भी बनाए गए हैं। लेकिन बूथ तक निजी वाहन से आने के लिए नियम बनाए (Vehicles Rules in Noida Jewar Dadri) गए हैं। यदि आप अपनी निजी बाइक और कार (Bike & Car) से भी वोट (Vote) डालने के लिए बूथ तक पहुंच सकते हैं, लेकिन नए नियमो के मुताबिक आपको अपनी निजी बाइक या कार को बूथ से 200 मीटर पहले ही पार्क करना होगा। यदि आप दूसरे राज्य से आ रहे हैं तो, बॉर्डर पर गौतम बुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) में रहने का पहचान पत्र (Identity Card) दिखाना अनिवार्य होगा। और अगर आप दूसरे राज्य के हैं तो, आपातकालीन हालात में ही एंट्री दी जाएगी (Entry for only in emergency situations)। दिल्ली, गाजियाबाद (Ghaziabad), हरियाणा, बुलंदशहर बॉर्डर (Bulandshahr Border) पर पुलिस फोर्स (Police Force) तैनात कर दी गई है गौतम बुद्ध नगर के पुलिस कमिश्नर (Commissioner of Police of Gautam Budh Nagar) आलोक कुमार सिंह का कहना है कि, "अगर किसी भी मतदान केंद्र या शहर में कहीं भी किसी तरह की गड़बड़ी, छेडछाड करने की या बवाल मचने की खबर मिलती है तो, 3 से 5 मिनट में पुलिस फोर्स असुरक्षित जगह पहुंच जाएगी और दोषिओं पर कड़ाई से कार्यवाही करेगी।" >> जरूर पढ़े:- Covid-19 spread in Deer: अमेरिका में सफेद पूंछ वाले हिरणों में फैला कोविड-19… पुलिस कमिश्नर आलोक कुमार सिंह कहा की, "चुनाव शांति पूर्ण तरिके से हो इसके लिए जिले में चुनाव संपन्न कराने को 8 IPS, 4 ADCP, 13 ACP और 26 इंस्पेक्टर (Inspectors) और 878 सब इंस्पेक्टर (Sub Inspectors), 4043 हेड कांस्टेबल (Head Constables) एंव 3368 होमगार्ड (Home Guards), PAC की तीन कंपनियों समेत करीब 15 हजार से अधिक की संख्या में पुलिस फोर्स (Police Force) तैनात कि गई है।  वहीं 113 कलस्टर मोबाइल टीम (Cluster Mobile Teams) भी बनाई गई हैं।"
नोएडा, जेवर और दादरी (Noida, Jewar & Dadri) के 50 केंद्रों में से 243 को मॉडल बूथ (Model Booths) बनाया गया है. वहीं खासतौर पर महिला वोटरों (Women Voters) के लिए 25 पिंक बूथ (Pink Booths) भी बनाए गए हैं। दिव्यांग (Handicap) भी ज्यादा से ज्यादा वोट करने आएं इसके लिए, दिव्यांगो की सुविधा अनुसार 7 बूथ बनाए गए हैं। यदि हम मॉडल बूथ की बात करें तो आपको बता दू, सभी बूथ को फूल-हार, गुब्बारों, रंगोली और 'मतदान करो' जैसे स्लोगन लिखे पोस्टर से सजाया है। इसी के साथ ही, बूथ पर सेल्फी प्वाइंट (Selfie Point), पिने का पानी और शौचालय आदि का भी इंतजाम किया गया है।
कोरोना संक्रमण को देखते हुए सामाजिक दूरी (Social Distance), मास्क (Mask), सैनिटाइजर (Sanitizers) आदि की व्यवस्था भी की गई है। पहली बार वोट करने आ रहे युवाओं को "थैंक्स का कार्ड (Thanks Card)" भी दिया जाएगा। (Vehicles Rules in Noida Jewar Dadri)
अगली खबर पढ़ें

UP Elections 2022: यूपी चुनाव के पहले चरण में 58 सीटों पर 60.17 फीसदी मतदान, जयंत चौधरी नहीं डाल पाए वोट

Vote 4
UP Elections 2022 Live Updates
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 09:37 AM
bookmark
UP Elections 2022: नोएडा। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Chunav First Phase Voting) के पहले चरण के लिए आज यानी गुरुवार को मतदान हुआ है. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) के पहले चरण के तहत 11 जिलों की 58 सीटों पर वोटिंग हुई है. मतदान (Up Chunav) सुबह 7 बजे से शुरू हो गया है, जो शाम 6 बजे तक चला. पहले चरण (UP 1st Phase Voting) में 58 विधानसभा क्षेत्रों में 2.28 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग किया. पहले चरण में यूपी में 60.17 फीसदी मतदान हुआ. इन चुनाव में रालोद अध्‍यक्ष जयंत चौधरी वोट नहीं डाल पाए. वह मथुरा नहीं पहुंच पाए. पहले चरण में शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्धनगर (Noida Election), बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा और आगरा में वोटिंग हुई है. इस चरण में कुल 623 प्रत्याशी मैदान में हैं. पहले चरण के चुनाव में प्रदेश सरकार के मंत्री श्रीकांत शर्मा, सुरेश राणा, संदीप सिंह, कपिल देव अग्रवाल, अतुल गर्ग और चौधरी लक्ष्मी नारायण के सियासी भाग्य का फैसला होगा. UP Elections 2022 Live Updates: यूपी में पहले चरण के चुनाव (UP Chunav) में शामली की 4 विधानसभा सीटें, मुजफ्फरनगर की 6 विधानसभा सीटें, बागपत की 3 विधानसभा सीटें, मेरठ की 7 विधानसभा सीटें, गाजियाबाद की 5 विधानसभा सीटें, हापुड़ की 3 विधानसभा सीटें, गौतम बुद्ध नगर (Noida News) की 3 विधानसभा सीटें, बुलंदशहर की 7 विधानसभा सीटें, अलीगढ़ की 7 विधानसभा सीटें, मथुरा की 5 विधानसभा सीटें व आगरा की 9 विधानसभा सीटों पर मतदान (UP Assembly Elections) हुआ है. चुनाव सुधारों की वकालत करने वाले समूह एडीआर के अनुसार उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Elections 2022) के पहले चरण के लिए 25 प्रतिशत उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले हैं, जिनमें से 12 महिलाओं के खिलाफ अपराध के आरोप हैं और छह पर हत्या का आरोप है.

यूपी चुनाव (UP Assembly Elections Live Updates) से जुड़ी पल पल की अपडेट यहां जानिये-

- सपा का आरोप है कि कैराना और शामली में गरीब वोटरों को धमकी दी जा रही है और उन्हें लाइन से हटाया जा रहा है. - उत्‍तर प्रदेश की 58 सीटों पर हो रहे पहले चरण के चुनाव में दोपहर 1 बजे तक 35.03 फीसदी मतदान हुआ है. शामली में 41.16 फीसदी, मुजफ्फरनगर में 35.73 फीसदी, मेरठ में 34.51 फीसदी, बागपत में 38.01 फीसदी, गाजियाबाद में 33.40 फीसदी, हापुड़ में 39.97 फीसदी, नोएडा में 30.53 फीसदी, बुलंदशहर में 37.03 फीसदी, अलीगढ़ में 32.07 फीसदी, मथुरा में 36.26 फीसदी और आगरा में 36.93 फीसदी मतदान हुआ है. - मेरठ के किठौर विधानसभा सीट के ग्राम भड़ोली में सपा और बीजेपी समर्थकों में मारपीट का मामला आया है. - सहारनपुर में पीएम मोदी ने कहा, 'मैं ये देखकर हैरान हूं, जो लोग उस समय दंगाइयों को कोस रहे थे वो इस चुनाव में दंगाइयों के साथ गले मिल रहे हैं, उनके साथ खड़े हो गए हैं. इसका इरादा आप जरूर समझिए. योगी जी की सरकार ने अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की, उन्हें जेल भेज इसलिए इनका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंचा हुआ है. ये लोग यूपी के लोगों से बदला लेना चाहते हैं.' - उत्‍तर प्रदेश की 58 सीटों पर हो रहे पहले चरण के चुनाव में सुबह 11 बजे तक 20.03 फीसदी मतदान हुआ है. शामली में 22.83 फीसदी, मुजफ्फरनगर में 22.65 फीसदी, मेरठ में 18.54 फीसदी, बागपत में 22.30 फीसदी, गाजियाबाद में 18.54 फीसदी, हापुड़ में 22.80 फीसदी, नोएडा चुनाव (Noida Election) में 19.23 फीसदी, बुलंदशहर में 21.62 फीसदी, अलीगढ़ में 17.91 फीसदी, मथुरा में 20.73 फीसदी और आगरा में 20.30 फीसदी मतदान हुआ है. - गाजियाबाद के खोड़ा नगर पालिका की अध्यक्ष रीना भाटी ने सपा प्रत्याशी अमरपाल शर्मा पर फर्जी वोटिंग कराने का गंभीर आरोप लगाया. - यूपी के बुलंदशहर के अनूपशहर की बूथ संख्‍या 421 पर दो बार ईवीएम खराब हो गई. इससे ढाई घंटे से वोटिंग नहीं हो पा रही है. - यूपी के शामली की जिलाधिकारी जसजीत कौर ने कहा है कि सभी मतदान केंद्रों पर वोटिंग जारी है. कुछ केंद्रों पर ईवीएम में गड़बड़ी सामने आई थी, उन्‍हें बदला जा रहा है. जिले में शांतिपूर्ण मतदान हो रहा है. Vehicles Rules in Noida Jewar Dadri: आज नोएडा-जेवर, दादरी में वाहनों के लिए रहेंगे यह नियम - 11 बजे तक बुलंदशहर में 21.62%, हापुड़ में 22.8%, अलीगढ़ में 17.91% मतदान - सरधना विधानसभा सीट से बीजेपी उम्‍मीदवार संगीत सोम ने कहा है, 'हम विकास के एजेंडे पर लड़ रहे हैं क्‍योंकि हमारा मंत्र है- सबका साथ, सबका विकास. राज्‍य के लोग तुष्टिकरण की राजनीति को नहीं देखना चाहते हैं. - मथुरा से विधानसभा चुनाव लड़ रहे बीजेपी नेता और यूपी के मौजूदा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा है कि यह चुनाव सामान्‍य चुनाव नहीं है, यह चुनाव राज्‍य के विकास और महिला सुरक्षा से जुड़ा है. पिछले पांच साल में हमने संपन्‍न उत्‍तर प्रदेश की आधारशिला रखी है. - मथुरा से बीजेपी उम्‍मीदवार और यूपी के मौजूदा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने गुरुवार सुबह मतदान शुरू होने के साथ ही गोवर्धन मंदिर में पूजा कर भगवान का आशीर्वाद लिया. - कैराना के बूथ नंबर 299 में मतदान शुरू. - मथुरा के बूथ नंबर 139 पर मतदान हो रहा है. - हापुड़ के बूथ नंबर 257 पर मतदान हो रहा है.   10 हजार से अधिक मतदान केंद्र पहले चरण के चुनाव के लिये कुल 10,853 मतदान केन्द्र और 26,027 मतदेय स्थल बनाये गये थे. मतदान पर सतर्क दृष्टि रखने के लिए 48 सामान्य प्रेक्षक, आठ पुलिस प्रेक्षक तथा 19 व्यय प्रेक्षक तैनात किए गए. इसके अतिरिक्त 2175 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 284 जोनल मजिस्ट्रेट, 368 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा 2718 माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात किए गए.
अगली खबर पढ़ें

Jewar:जेवर सीट पर जारी है हाई प्रोफाइल खेल

New 9 1
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 01:40 PM
bookmark
Jewar/Greater Noida: जेवर/ग्रेटर नोएडा। विधानसभा का चुनाव अपने पीक पर है। मतदान से मात्र दो दिन पूर्व (कल) जेवर विधानसभा सीट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सभा करने आए थे। इस हाई प्रोफाइल सभा में भाजपा के बड़े नेताओं की अनुपस्थिति पूरे क्षेत्र में बड़ी चर्चा का विषय बनी हुई है। विश्लेषकों का दावा है कि भाजपा में हुई खुल्लम-खुल्ला बगावत इस सीट के नतीजों की तरफ साफ संकेत कर रही है। सब जानते हैं कि जेवर क्षेत्र के चुनाव में दादरी के सम्राट मिहिर भोज मूर्ति प्रकरण की तपिश साफ झलक रही है। मूर्ति प्रकरण के कारण इस सीट पर निर्णायक भूमिका निभाने वाला गुर्जर समाज भाजपा व उसके प्रत्याशी धीरेन्द्र सिंह से बेहद खफा है। चुनाव शुरू होते-होते गुर्जर समाज असमंजस में था कि दो गुर्जर प्रत्याशियों में से किसके पक्ष में खड़ा हो। जैसे-जैसे क्षेत्र में रालोद प्रत्याशी अवतार सिंह भड़ाना की हवा... बनने लगी गुर्जर समाज रालोद के पक्ष में लामबंद नजर आने लग। किसान आंदोलन के कारण भाजपा से खफा किसान वर्ग से जुड़ा हुआ दूसरा सबसे प्रभावी वोटर समाज यानि जाट पहले से ही भाजपा के खिलाफ व रालोद के पक्ष में खड़ा था। इन दोनों की एकजुटता देखकर समाजवादी पार्टी का कोर वोटर मुस्लिम समाज भी रालोद के पक्ष में गोलबंद हो गया। बात करें ब्राहमण समाज की तो क्षेत्रीय सांसद डा. महेश शर्मा वे धीरेन्द्र सिंह के बीच कटु रिश्तों के कारण यह समाज पहले से ही धीरेन्द्र सिंह के खिलाफ थ। इस प्रकार चुनाव का दिन नजदीक आते-आते धीरेन्द्र सिंह के समर्थकों को अपनी चुनावी नैया डूबती हुई नजर आयी।चुनावी नैया को डूबने से बचाने के लिए धीरेन्द्र सिंह ने कल आखिरी हथियार के तौर पर पार्टी में अपने सबसे बड़े हिमायती मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सभा कराने के लिए बुलाया। मुख्यमंत्री चुनाव प्रचार समाप्त होते-होते रबूपुरा कस्बे में पहुंचे और मात्र 8 मिनट सभा को संबोधित करके धीरेन्द्र सिंह को जिताने की अपील की। यह अपील कितनी कारगर साबित होगी। यह तो आने वाला समय तय करेगा किन्तु इस सभा ने क्षेत्र में एक संकेत साफ दे दिया। इस सभा में क्षेत्रीय सांसद डा. महेश शर्मा, विधान परिषद सदस्य श्रीचंद्र शर्मा, पार्टी के जिला पंचायत अध्यक्ष अमित चौधरी, भाजपा पश्चिमी उप्र के महामंत्री हरीश सिंह समेत पार्टी के ज्यादातर नेता नदारद रहे। धीरेन्द्र सिंह ने इन सबको बुलाने का अंतिम समय तक प्रयास किया किन्तु भाजपा संगठन ने एक तरह से इस जनसभा का बहिष्कार ही किया। यह जनसभा पूरे दादरी क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।