Vehicles Rules in Noida Jewar Dadri: आज नोएडा-जेवर, दादरी में वाहनों के लिए रहेंगे यह नियम

नोएडा, जेवर और दादरी (Noida, Jewar & Dadri) के 50 केंद्रों में से 243 को मॉडल बूथ (Model Booths) बनाया गया है. वहीं खासतौर पर महिला वोटरों (Women Voters) के लिए 25 पिंक बूथ (Pink Booths) भी बनाए गए हैं।
दिव्यांग (Handicap) भी ज्यादा से ज्यादा वोट करने आएं इसके लिए, दिव्यांगो की सुविधा अनुसार 7 बूथ बनाए गए हैं। यदि हम मॉडल बूथ की बात करें तो आपको बता दू, सभी बूथ को फूल-हार, गुब्बारों, रंगोली और 'मतदान करो' जैसे स्लोगन लिखे पोस्टर से सजाया है।
इसी के साथ ही, बूथ पर सेल्फी प्वाइंट (Selfie Point), पिने का पानी और शौचालय आदि का भी इंतजाम किया गया है।
कोरोना संक्रमण को देखते हुए सामाजिक दूरी (Social Distance), मास्क (Mask), सैनिटाइजर (Sanitizers) आदि की व्यवस्था भी की गई है।
पहली बार वोट करने आ रहे युवाओं को "थैंक्स का कार्ड (Thanks Card)" भी दिया जाएगा। (Vehicles Rules in Noida Jewar Dadri)
अगली खबर पढ़ें
नोएडा, जेवर और दादरी (Noida, Jewar & Dadri) के 50 केंद्रों में से 243 को मॉडल बूथ (Model Booths) बनाया गया है. वहीं खासतौर पर महिला वोटरों (Women Voters) के लिए 25 पिंक बूथ (Pink Booths) भी बनाए गए हैं।
दिव्यांग (Handicap) भी ज्यादा से ज्यादा वोट करने आएं इसके लिए, दिव्यांगो की सुविधा अनुसार 7 बूथ बनाए गए हैं। यदि हम मॉडल बूथ की बात करें तो आपको बता दू, सभी बूथ को फूल-हार, गुब्बारों, रंगोली और 'मतदान करो' जैसे स्लोगन लिखे पोस्टर से सजाया है।
इसी के साथ ही, बूथ पर सेल्फी प्वाइंट (Selfie Point), पिने का पानी और शौचालय आदि का भी इंतजाम किया गया है।
कोरोना संक्रमण को देखते हुए सामाजिक दूरी (Social Distance), मास्क (Mask), सैनिटाइजर (Sanitizers) आदि की व्यवस्था भी की गई है।
पहली बार वोट करने आ रहे युवाओं को "थैंक्स का कार्ड (Thanks Card)" भी दिया जाएगा। (Vehicles Rules in Noida Jewar Dadri)
संबंधित खबरें
अगली खबर पढ़ें





