Site icon चेतना मंच

टेस्ला के भारत में आने की तैयारी लगभग पूरी, इन राज्यों में लग सकता है प्लांट, जानें कब होगा ऐलान

Preparations for Tesla's arrival India almost complete Plant may be set up Gujarat Maharashtra Can it be announced January next year

Preparations for Tesla's arrival India almost complete Plant may be set up Gujarat Maharashtra Can it be announced January next year

Elon Musk Tesla India News: एक रिपोर्ट के अनुसार, ईलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) बनाने वाली एलन मस्क की कंपनी टेस्ला इंक भारत में एंट्री लेने को तैयार है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि भारत सरकार के साथ टेस्ला का यह डील खाखिरी चरण में हैं और अगर सब कुछ ठीक रहा तो अगले साल टेस्ला इंक भारत में एंट्री कर सकती है।

यही नहीं एक दूसरे सूत्र ने यह दावा किया गया है कि टेस्ला इंडिया की फैक्ट्री गुजरात अथवा महाराष्ट्र में लग सकती है। हालांकि इसका अभी खुलासा नहीं हुआ है और इस खबर को लेकर स्थिति जल्द ही साफ हो जाएगी।

रिपोर्ट में क्या कहा गया है

ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में यह कहा गया है कि टेस्ला का भारत सरकार के साथ डील लगभग पूरा हो चुका है और यह अंतिम चरण में हैं। इस डील के तहत भारत टेस्ला को इलेक्ट्रिक वाहनों के आयात करने और दो साल की अवधि के भीतर मैन्युफैक्चरिंग प्लांट स्थापित करने की अनुमति देगा।

ऐसे में यह उम्मीद जताई जा रही है कि इसकी आधिकारिक घोषणा जनवरी में वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट के दौरान की जा सकती है। खबर यह भी है कि टेस्ला अपना प्लांट गुजरात, महाराष्ट्र या फिर तमिलनाडु में लगा सकता है। बता दें कि कंपनी अपनी लागत को कम करने के लिए भारत में बैटरियां भी बनाने का विचार कर रही है।

पिछले साल नहीं बनी थी बात

गौर करने वाली बात यह है कि यह पहली बार नहीं है जब टेस्ला ने भारत में एंट्री लेने की कोशिश कर रही है। इससे पहले कंपनी ने पिछले साल भी भारत में आने की कोशिश की थी लेकिन उस समय बात नहीं बन पाई थी और कंपनी यहां पर नहीं आ पाई थी। उस समय टेस्ला ने सरकार से यह कहा था कि वे पूरी तरह से असेंबल गाड़ियों पर लगने वाली इंपोर्ट ड्यूटी को 100 फीसदी से घटाकर 40 फीसदी कर दें जिस पर भारत सरकार तैयार नहीं हुई थी।

इसके अलावा टेस्ला सरकार से यह भी चाहती थी कि सरकार उनकी गाड़ियों को लग्जरी नहीं बल्कि इलेक्ट्रिक व्हीकल माने लेकिन सरकार ने इसे मानने से इंकार कर दिया था। यही नहीं कुछ और कारणों के चलते यह डील नहीं हो पाई थी।

Exit mobile version