Site icon चेतना मंच

गूगल के इस फीचर से पार्किंग में गाड़ी ढूंढना हुआ आसान, जानें कैसे

Google Map (Image credit-Freepik)

Google Map (Image credit-Freepik)

जब हम घर से गाड़ी लेकर निकलते हैं तो हम सभी के मन में एक बात तो जरूर ही आती है, कि क्या हमें पार्किंग मिलेगी?। दिन पर दिन बढ़ती गाड़ियों की संख्या से यह बात मन में आना आम सी बात है। लेकिन अगर हमें पार्किंग मिल भी जाती है, तो परेशानी यह हो जाती है कि पार्किंग में खड़ी हजारों गाड़ियों में अपनी गाड़ी को कैसे ढूंढे? आप भी इसी परेशानी का सामना कर रहे हैं, तो इसका हल भी अब मिल गया है। अब आप केवल गूगल मैप की मदद से हजारों गाड़ियों में अपनी कार को आसानी से ढूंढ पाएंगे? इसके लिए करें क्या आइए जानते हैं।

गूगल मैप करेगा आपकी मदद

इसमें आपका फोन सबसे इंपोर्टेंस रोल निभाता है। जब भी आप गाड़ी को पार्किंग में खड़ा करें, तो उस समय उसकी लोकेशन को अपने फोन में सेव कर ले। जिससे आपके पास गाड़ी की लोकेशन हो। इसके लिए सबसे पहले फोन में गूगल मैप ओपन करें और गाड़ी की लोकेशन पर क्लिक, यहां आपको ब्लू टिक दिखेगा आप उसे सेव कर ले। इससे आपकी गाड़ी की लोकेशन फोन में सेव हो जाती है। इसके अलावा आप यही पर अपनी गाड़ी की फोटो और गाड़ी की रजिस्ट्रेशन नंबर जैसी चीजों को भी लोकेशन की जगह पर लिख सकते हैं।

चंद मिनटों में मिलेगी गाड़ी

लोकेशन सेव करने के बाद आप बिना किसी फिक्र के अपने सारे काम निपटा ले । फिर जब भी आप अपनी गाड़ी की ओर जाना शुरू करें तो लाइव लोकेशन को ऑन करें और मैप में दिखाई जा रही डायरेक्शन की मदद ले। कुछ ही देर में आप अपनी गाड़ी तक पहुँच जाएंगे। अगली बार जब भी आप कही अपनी गाड़ी खड़ी करे तो गूगल मैप में लोकेशन सेव करना न भूले।

इन बातों का जरूर रखें ध्यान

इससे पहले आप यह चेक कर ले कि आपका स्मार्टफोन एंड्रॉइड मार्शमैलो या फिर उससे ऊपर के वर्जन पर ऑपरेट होता हो। फिर चेक करें की आपके फोन में जो गूगल मैप इन्स्टॉल है , वो लेटेस्ट वर्जन का हो। अगर ऐसा नहीं है तो पहले उसे अपडेट कर लें। इसके अलावा जब आप इसका इस्तेमाल कर रहे हैं, तो फोन में लोकेशन ऑन रखनी बेहद जरूरी है।

Exit mobile version