Kolkata Gang Rape Case

Kolkata Gang Rape Case :  पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के प्रतिष्ठित लॉ कॉलेज में एक छात्रा के साथ हुए कथित सामूहिक दुष्कर्म प्रकरण ने राज्य की राजनीति और शिक्षा व्यवस्था दोनों को झकझोर कर रख दिया है। इस मामले में अब न्यायिक हस्तक्षेप भी तेज हो गया है। कलकत्ता हाईकोर्ट ने इस गंभीर अपराध पर संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार को निर्देश दिया है कि वह जांच की स्थिति पर शपथपत्र (हलफनामा) के रूप में विस्तृत जानकारी अदालत के समक्ष प्रस्तुत करे।

कॉलेज कैंपस में हुआ था अपराध

यह सनसनीखेज मामला उस समय सामने आया जब न्यू कस्बा लॉ कॉलेज की एक छात्रा ने आरोप लगाया कि कॉलेज परिसर में ही तीन युवकों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों—मनोजीत मिश्रा, जैब अहमद, और प्रमित मुखर्जी—को गिरफ्तार कर लिया। मनोजीत मिश्रा कॉलेज में संविदा कर्मचारी के रूप में कार्यरत था, जबकि बाकी दोनों आरोपी छात्र के तौर पर संस्थान से जुड़े थे। घटना सामने आने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने फौरन तीनों को निष्कासित कर दिया।

जनहित याचिका में सीबीआई जांच की मांग

इस मामले को लेकर हाईकोर्ट में सोमवार को जनहित याचिका (PIL) दायर की गई। याचिकाकर्ता ने अदालत से यह मांग की कि जांच सीबीआई जैसी स्वतंत्र एजेंसी को सौंपी जाए ताकि निष्पक्षता बनी रहे। याचिका में यह भी आरोप लगाया गया है कि मुख्य आरोपी मनोजीत मिश्रा के राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी से निकट संबंध हैं, जिससे जांच में पक्षपात की आशंका बनती है। याचिकाकर्ता ने यह भी बताया कि मिश्रा कॉलेज का पूर्व छात्र है और आज भी संस्थान के कामकाज पर उसका प्रभाव बना हुआ है, जो जांच को प्रभावित कर सकता है।

पीड़िता के लिए महिला सुरक्षा बल की मांग

PIL में न सिर्फ सीबीआई जांच की मांग की गई है, बल्कि राज्य सरकार को निर्देश देने की अपील भी की गई है कि पीड़िता और उसके परिवार को मुआवजा दिया जाए। साथ ही, राज्य के सभी सरकारी शिक्षण संस्थानों में महिला स्वयंसेवकों की नियुक्ति सुनिश्चित करने के आदेश देने का अनुरोध किया गया है ताकि छात्राओं की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जा सके। इस पूरे प्रकरण में अब तक तीन अलग-अलग वकीलों को जनहित याचिका दायर करने की अनुमति दी गई है। हाईकोर्ट की पीठ, जिसकी अध्यक्षता जस्टिस सौमेन सेन कर रहे हैं, ने मामले की गंभीरता को देखते हुए स्वत: संज्ञान लेते हुए कई पहलुओं पर राज्य सरकार से जवाब मांगा है। मामले की निष्पक्ष जांच के लिए अदालत के समक्ष पेश हुई एक अन्य याचिका में जांच की न्यायिक निगरानी की भी मांग की गई है।    Kolkata Gang Rape Case

बागेश्वर धाम में व्यवस्था ने तोड़ी आस्था की डोर, टेंट गिरने से एक की मौत

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।