Bengal News

Bengal News :   प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ बयान के जवाब में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की। राज्य सचिवालय ‘नबन्ना’ में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने केंद्र सरकार और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर तीखे आरोप लगाए और प्रधानमंत्री की टिप्पणी को “दुर्भाग्यपूर्ण व स्त्री सम्मान के प्रतिकूल” बताया।

ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि भाजपा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ जैसी भावनात्मक योजनाओं के जरिए आगामी चुनावों में राजनीतिक लाभ उठाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “महिलाएं सिंदूर अपने पतियों से स्वीकार करती हैं, यह कोई राजनीतिक तमाशा नहीं है। प्रधानमंत्री पहले अपनी श्रीमती को सिंदूर क्यों नहीं देते?”

भाजपा की रणनीति पर सवाल

मुख्यमंत्री ने भाजपा नेता सुकांत मजूमदार की ‘ऑपरेशन बंगाल’ टिप्पणी को लेकर भी गहरा ऐतराज जताया। मजूमदार ने हाल ही में कहा था कि 2026 के विधानसभा चुनावों में टीएमसी को ‘बंगाल की खाड़ी’ में फेंक दिया जाएगा। इस पर ममता ने पलटवार करते हुए कहा, “टीएमसी कल ही चुनाव लड़ने को तैयार है, लेकिन जनता जवाब देगी कि किसे बंगाल में रहना है और किसे नहीं।” उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और ‘ऑपरेशन बंगाल’ जैसे नामों का उपयोग चुनावी चाल के रूप में किया जा रहा है। “जब विपक्ष अंतरराष्ट्रीय मंचों पर देश की आवाज़ बन रहा है, तब केंद्र इस तरह की संकीर्ण राजनीति कर रहा है,” ममता ने कहा।

प्रधानमंत्री के आरोपों को किया खारिज

प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल सरकार पर भ्रष्टाचार, अराजकता और महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराधों का आरोप लगाते हुए कहा था कि राज्य में ‘निर्मम सरकार’ चल रही है, जिससे जनता छुटकारा पाना चाहती है।इसके जवाब में ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा, “मुर्शिदाबाद और मालदा में हालिया घटनाओं के पीछे भाजपा की साजिश है। हमारे पास इसके पुख्ता सबूत हैं, जिन्हें समय आने पर सार्वजनिक किया जाएगा।”  उन्होंने कहा कि भाजपा शासित राज्यों में भ्रष्टाचार कहीं अधिक व्यापक है, लेकिन वहां कोई कार्रवाई नहीं की जाती। “जो लोग दूसरों पर उंगली उठाते हैं, उन्हें पहले अपने गिरेबान में झांकना चाहिए,” उन्होंने दो-टूक कहा।

केंद्र से बकाया भुगतान की मांग

मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार से राज्य को मिलने वाली 1.75 लाख करोड़ रुपये की राशि तत्काल जारी करने की मांग भी दोहराई। उन्होंने कहा कि भाजपा बंगाल की जनता के अधिकारों का हनन कर रही है और प्रधानमंत्री को पहले राज्य के आर्थिक हक को पूरा करना चाहिए, बजाय इसके कि वह “चुनावी नारों” से जनता को बहकाएं।    Bengal News

अमरनाथ यात्रा को लेकर केंद्र सतर्क, गृह मंत्री अमित शाह ने संभाली कमान

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।