Gopal Khemka

Gopal Khemka :  पटना के प्रख्यात व्यवसायी गोपाल खेमका की निर्मम हत्या के बाद राजधानी में सनसनी फैल गई है। शुक्रवार रात लगभग 11 बजे अपराधियों ने उनकी आवासीय इमारत के सामने ही गोली मारकर हत्या कर दी। घटना तब हुई जब खेमका अपनी कार से उतरकर घर की ओर बढ़ रहे थे। घात लगाए हमलावरों ने नजदीक से फायरिंग की और मौके से फरार हो गए। घायल अवस्था में उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

जेल से जुड़ते दिखे साजिश के सूत्र

इस हत्याकांड ने पुलिस महकमे को भी हिलाकर रख दिया है। शुरुआती जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि इस हत्या की साजिश पटना के बेउर केंद्रीय कारागार से रची गई। इसी संदेह के आधार पर पटना पुलिस की कई टीमें जेल परिसर में ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही हैं। सूत्रों के अनुसार, कुछ मोबाइल नंबरों की लोकेशन और बातचीत से ऐसे संकेत मिले हैं, जो साजिश के सूत्र जेल से जुड़ने की ओर इशारा कर रहे हैं। घटना से जुड़े सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए हैं, जिनमें हमलावरों की बेरहमी और वारदात की योजना साफ तौर पर दिखाई देती है। वीडियो में देखा जा सकता है कि हमलावर किस तरह अचानक हमला करते हैं और वारदात के बाद तेज़ी से फरार हो जाते हैं। पुलिस इन फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान में जुटी है और लगातार कई ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी का सख्त रुख

इस हत्याकांड को लेकर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बेहद सख्त रुख अपनाते हुए कहा है, “मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने निर्देश दिए हैं कि कानून हाथ में लेने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि यदि ज़रूरत पड़ी तो अपराधियों को उनके घर में घुसकर मारा जाए।” सम्राट चौधरी ने स्पष्ट किया कि लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर भी कार्रवाई की जाएगी और अगले 24 घंटों के भीतर संबंधित पदाधिकारी के खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएंगे। सरकार ने इस हाई-प्रोफाइल हत्याकांड की गहन जांच के लिए विशेष जांच दल (SIT) का गठन कर दिया है। सम्राट चौधरी ने कहा कि SIT को सभी पहलुओं की गहराई से पड़ताल करने के निर्देश दिए गए हैं। कोई भी अपराधी, चाहे जितना भी रसूखदार हो, कानून से नहीं बचेगा। बिहार में संगठित अपराध को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।      Gopal Khemka

भगोड़े नीरव मोदी पर सर्जिकल स्ट्राइक, भाई नेहल अमेरिका में गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।