Site icon चेतना मंच

Bihar : तेजस्वी का बड़ा बयान – नीतीश नहीं संभाल पा रहे सरकार

Bihar

Bihar

Bihar : राजनीति के गलियारों में इन दिनों बयानबाज़ी का दौर तेज़ है। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी के उस बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी जिसमें उन्होंने बिहार में बीजेपी सरकार के भविष्य की बात की थी। तेजस्वी ने इसे केवल एक ‘राजनीतिक ड्रामा’ करार दिया और नीतीश कुमार की भूमिका पर भी गंभीर सवाल खड़े किए।

  1. नीतीश कुमार पर गंभीर आरोप

    • तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बीजेपी ने “हाईजैक” कर लिया है।

    • उनका आरोप था कि नीतीश जी “अचेत अवस्था” में हैं और उन्हें बीजेपी अपने हित में इस्तेमाल कर रही है।

  2. नायब सैनी को जवाब

    • हरियाणा के सीएम नायब सैनी के बयान पर पलटवार करते हुए तेजस्वी बोले, “आप क्यों झगड़ा लगवा रहे हैं?”

    • उन्होंने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा, “दो दिन में दूसरा नाम आ जाएगा।”

  3. एनडीए को बताया ‘खटारा गाड़ी’

    • तेजस्वी ने एनडीए गठबंधन को ‘खटारा गाड़ी’ बताते हुए कहा कि बिहार की जनता अब उसमें सवार नहीं होगी।

    • उन्होंने भरोसा जताया कि जनता अब युवा नेतृत्व को चुनेगी।

  4. आरएसएस और बीजेपी पर हमला

    • तेजस्वी ने कहा कि बीजेपी और उसके सहयोगी डॉ. अंबेडकर के विचारों के खिलाफ काम कर रहे हैं।

    • उन्होंने आरोप लगाया कि जो गोलवलकर और गोडसे की विचारधारा को मानते हैं, वही आज मजबूरी में अंबेडकर जयंती मना रहे हैं।

  5. आरक्षण और संविधान पर टिप्पणी

    • तेजस्वी ने बीजेपी पर संविधान विरोधी रवैये का आरोप लगाया।

    • उन्होंने कहा कि 65% आरक्षण को शेड्यूल 9 में डालने की मांग महागठबंधन ने की थी, लेकिन बीजेपी ने कोर्ट में जाकर उसे विफल किया।  Bihar :

 

UP News : सीएम योगी का उपहार: बुजुर्गों के लिए आधुनिक डे केयर सेंटर

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version