Bihar : फिर गरमाई बहस नीतीश कुमार और राबड़ी देवी आमने-सामने

Bihar 4
Bihar
locationभारत
userचेतना मंच
calendar25 MAR 2025 01:50 PM
bookmark
Bihar : बिहार की राजनीति में अक्सर तीखी बयानबाजी देखने को मिलती है, और हाल ही में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तथा पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के बीच एक बार फिर से जुबानी जंग छिड़ गई। बिहार विधान परिषद की कार्यवाही के दौरान दोनों नेताओं के बीच नोकझोंक देखने को मिली, जहां नीतीश कुमार ने कटाक्ष करते हुए कहा, "पार्टी तो तुम्हारे पति की है, तुम्हारा कुछ नहीं..." इस टिप्पणी पर राबड़ी देवी ने भी कड़ा जवाब दिया।

विधान परिषद में फिर गरमाया माहौल

महागठबंधन और एनडीए के बीच लगातार राजनीतिक खींचतान चल रही है। इसी क्रम में जब नीतीश कुमार आरजेडी पर कटाक्ष कर रहे थे, तभी राबड़ी देवी बीच में खड़ी हो गईं। इस पर नीतीश कुमार ने उन्हें बैठने के लिए कहा और व्यंग्यात्मक लहजे में बोले, "बैठो अपनी कुर्सी पर...पार्टी तो तुम्हारे पति की है, तुम्हारा कुछ नहीं..." इस टिप्पणी के बाद सदन का माहौल गरमा गया और दोनों नेताओं के बीच तीखी बहस छिड़ गई।

पहले भी हो चुकी है नोंकझोंक

यह पहली बार नहीं है जब नीतीश कुमार और राबड़ी देवी के बीच ऐसी नोकझोंक हुई हो। इससे पहले भी विधान परिषद में बहस के दौरान नीतीश कुमार ने राबड़ी देवी पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि वह केवल इसलिए मुख्यमंत्री बनीं क्योंकि उनके पति को पद से हटाया गया था। इस बयान पर भी विपक्ष ने जमकर विरोध जताया था।

बिहार की राजनीति में बयानबाजी का दौर तेज, आरोप-प्रत्यारोप से गरमाई सियासत"

बिहार की राजनीति में इस तरह की बयानबाजी कोई नई बात नहीं है। सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर चलता रहता है। नीतीश कुमार और राबड़ी देवी की इस बहस ने एक बार फिर से राज्य की राजनीति में हलचल मचा दी है। Bihar :
ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Bihar : फिर गरमाई बहस नीतीश कुमार और राबड़ी देवी आमने-सामने

Bihar 4
Bihar
locationभारत
userचेतना मंच
calendar25 MAR 2025 01:50 PM
bookmark
Bihar : बिहार की राजनीति में अक्सर तीखी बयानबाजी देखने को मिलती है, और हाल ही में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तथा पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के बीच एक बार फिर से जुबानी जंग छिड़ गई। बिहार विधान परिषद की कार्यवाही के दौरान दोनों नेताओं के बीच नोकझोंक देखने को मिली, जहां नीतीश कुमार ने कटाक्ष करते हुए कहा, "पार्टी तो तुम्हारे पति की है, तुम्हारा कुछ नहीं..." इस टिप्पणी पर राबड़ी देवी ने भी कड़ा जवाब दिया।

विधान परिषद में फिर गरमाया माहौल

महागठबंधन और एनडीए के बीच लगातार राजनीतिक खींचतान चल रही है। इसी क्रम में जब नीतीश कुमार आरजेडी पर कटाक्ष कर रहे थे, तभी राबड़ी देवी बीच में खड़ी हो गईं। इस पर नीतीश कुमार ने उन्हें बैठने के लिए कहा और व्यंग्यात्मक लहजे में बोले, "बैठो अपनी कुर्सी पर...पार्टी तो तुम्हारे पति की है, तुम्हारा कुछ नहीं..." इस टिप्पणी के बाद सदन का माहौल गरमा गया और दोनों नेताओं के बीच तीखी बहस छिड़ गई।

पहले भी हो चुकी है नोंकझोंक

यह पहली बार नहीं है जब नीतीश कुमार और राबड़ी देवी के बीच ऐसी नोकझोंक हुई हो। इससे पहले भी विधान परिषद में बहस के दौरान नीतीश कुमार ने राबड़ी देवी पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि वह केवल इसलिए मुख्यमंत्री बनीं क्योंकि उनके पति को पद से हटाया गया था। इस बयान पर भी विपक्ष ने जमकर विरोध जताया था।

बिहार की राजनीति में बयानबाजी का दौर तेज, आरोप-प्रत्यारोप से गरमाई सियासत"

बिहार की राजनीति में इस तरह की बयानबाजी कोई नई बात नहीं है। सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर चलता रहता है। नीतीश कुमार और राबड़ी देवी की इस बहस ने एक बार फिर से राज्य की राजनीति में हलचल मचा दी है। Bihar :
ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Bihar : 12वीं पास युवाओं के लिए बिहार में सुनहरा अवसर

Bihar 3 1
Bihar
locationभारत
userचेतना मंच
calendar25 MAR 2025 00:30 PM
bookmark
Bihar : अगर आप मेडिकल क्षेत्र में नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो यह आपके लिए शानदार अवसर हो सकता है। बिहार स्वास्थ्य विभाग के तहत बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC) ने लैब टेक्निशियन के 2969 पदों पर भर्ती की घोषणा की है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट btsc.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत 4 मार्च से हो चुकी है और आवेदन की अंतिम तिथि 1 अप्रैल निर्धारित की गई है।

पदों का विवरण

इस भर्ती के तहत कुल 2969 लैब टेक्निशियन के पदों पर नियुक्ति की जाएगी, जिनका वर्गवार वितरण निम्नलिखित है:
  • अनारक्षित (General): 902 पद
  • आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS): 225 पद
  • अनुसूचित जाति (SC): 595 पद
  • अनुसूचित जनजाति (ST): 39 पद
  • अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC): 667 पद
  • पिछड़ा वर्ग (BC): 415 पद
  • पिछड़े वर्ग की महिलाएं: 126 पद

आवश्यक योग्यता

शैक्षणिक योग्यता
  • आवेदनकर्ता को 12वीं (इंटरमीडिएट) परीक्षा में भौतिकी (Physics), रसायन (Chemistry), जीवविज्ञान (Biology) और अंग्रेजी विषयों के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
  • साथ ही, उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से प्रयोगशाला प्रावैधिक डिप्लोमा कोर्स या बैचलर ऑफ मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी (BMLT) कोर्स का प्रमाण पत्र होना चाहिए।
आयु सीमा
  • न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु सीमा विभिन्न श्रेणियों के लिए अलग-अलग निर्धारित की गई है:
    • अनारक्षित (पुरुष): 37 वर्ष
    • अनारक्षित (महिला): 40 वर्ष
    • पिछड़ा वर्ग/अत्यंत पिछड़ा वर्ग (पुरुष/महिला): 40 वर्ष
    • अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (पुरुष/महिला): 42 वर्ष

आवेदन शुल्क

  • अनारक्षित/बीसी/ईबीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए: 600/-
  • एससी/एसटी/महिला उम्मीदवारों के लिए: 150/-

वेतनमान

चयनित उम्मीदवारों को  5200-20200 वेतनमान के साथ ₹2800 ग्रेड पे प्रदान किया जाएगा। यह वेतन सातवें वेतन आयोग के तहत निर्धारित किया गया है।

कैसे करें आवेदन?

  1. आधिकारिक वेबसाइट btsc.bihar.gov.in पर जाएं।
  2. लैब टेक्निशियन भर्ती 2024 के लिंक पर क्लिक करें।
  3. नए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन करना होगा, फिर लॉगिन करें।
  4. आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें और आवेदन शुल्क का सुरक्षित भुगतान करें
  5. आवेदन पत्र जमा करने के बाद उसका प्रिंटआउट सुरक्षित रखें।   Bihar :
 

सेना की ताकत को मिलेगा नया ज़ोर : BM-21 लांचर के लिए नया गोला-बारूद

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।