Friday, 20 June 2025

तेज प्रताप मामलें में जीतन राम मांझी ने लालू पर लगाया चालाकी का आरोप

Jitan Ram Manjhi :  केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने तेज प्रताप यादव और अनुष्का यादव के विवाद को लेकर…

तेज प्रताप मामलें में जीतन राम मांझी ने लालू पर लगाया चालाकी का आरोप

Jitan Ram Manjhi :  केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने तेज प्रताप यादव और अनुष्का यादव के विवाद को लेकर लालू परिवार पर निशाना साधा है। केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने लालू परिवार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि यह मामला लालू प्रसाद यादव द्वारा रचा गया एक राजनीतिक षड्यंत्र है। बता दें कि मांझी ने अपने बयान में स्पष्ट किया कि तेज प्रताप को पार्टी से निष्कासित करना मात्र एक बहाना है, जिसका असली मकसद परिवार के अंदर संपत्ति विवाद को अपनी पसंद के हिसाब से नियंत्रित करना है। उनका यह बयान राजनीतिक गलियारों में हलचल पैदा कर रहा है।

लालू परिवार पर लगाए गंभीर आरोप

मांझी ने कहा कि जब तेज प्रताप की शादी ऐश्वर्या राय से हुई थी, उस समय वे पहले से ही किसी अन्य लड़की के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में थे। यह बात परिवार को पहले से मालूम थी, लेकिन शादी करवा दी गई। उन्होंने आरोप लगाया, “शादी के बाद ऐश्वर्या राय को अपमानित करते हुए घर से बाहर कर दिया गया। ऐश्वर्या दारोगा प्रसाद राय की पोती हैं, ऐसे में लालू परिवार की संवेदना कहां चली गई?”

कोर्ट के फैसले को लेकर आरजेडी परिवार में बेचैनी – मांझी

केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि कोर्ट के फैसले में ऐश्वर्या के पक्ष में जाने की संभावना से आरजेडी परिवार भयभीत है। उन्हें डर है कि संपत्ति का बड़ा हिस्सा ऐश्वर्या के हाथ लग सकता है। इसी डर के कारण तेज प्रताप को पार्टी और परिवार दोनों से अलग करने की योजना बनाई गई ताकि कानूनी रूप से यह साबित किया जा सके कि उनके पास कोई संपत्ति या जिम्मेदारी नहीं है। मांझी ने स्पष्ट किया, “जब कोर्ट का फैसला आएगा, तब कहा जाएगा कि तेज प्रताप के पास कोई संपत्ति नहीं है, इसलिए ऐश्वर्या को भी कुछ नहीं मिलेगा। यह पूरी योजना गुप्त और सोच-समझकर बनाई गई है।    Jitan Ram Manjhi

‘ऑपरेशन सिन्दूर ‘ के बाद 21 जुलाई से संसद का मानसून सत्र, केंद्र और विपक्ष तैयार

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post