Bihar News: ईडी के शिकंजे में लालू परिवार, तेजस्वी का केंद्र पर हमला

Bihar News
Bihar News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar19 MAR 2025 11:42 AM
bookmark
Bihar News: नौकरी के बदले जमीन घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (Ed) की जांच तेज होती जा रही है। बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को पूछताछ के लिए बुलाया गया, जहां उनके समर्थकों ने जोरदार नारेबाजी की। इससे पहले, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटे तेज प्रताप यादव से भी कई घंटे तक पूछताछ हो चुकी है।

ईडी कार्यालय पहुंचे लालू यादव, समर्थकों का प्रदर्शन

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को सुबह 11 बजे प्रवर्तन निदेशालय (Ed) कार्यालय में पेश होने के लिए बुलाया गया था। वे निर्धारित समय से सात मिनट पहले ही पहुंच गए। उनके साथ उनकी बेटी मीसा भारती भी मौजूद थीं। वहीं, ईडी कार्यालय के बाहर राजद समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी, जिन्होंने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। राजद प्रवक्ता शक्ति यादव ने इस कार्रवाई को 'चुनावी समन' करार देते हुए कहा कि इससे पार्टी पर कोई असर नहीं पड़ेगा। उन्होंने भाजपा पर राजनीतिक प्रतिशोध का आरोप लगाया।

तेजस्वी यादव का केंद्र पर हमला

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा की जांच एजेंसियां केवल बिहार पर ध्यान केंद्रित कर रही हैं। उन्होंने कहा, "हमसे बार-बार पूछताछ की जाती है, लेकिन इससे कुछ साबित नहीं होता। अगर मैं राजनीति में नहीं होता, तो मेरे खिलाफ कोई केस नहीं बनता। भाजपा जितना हमें तंग करेगी, हम उतने ही मजबूत होंगे।"

राबड़ी देवी और तेज प्रताप से हुई थी पूछताछ

इससे पहले मंगलवार को ईडी ने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, उनकी बेटी मीसा भारती और बेटे तेज प्रताप यादव से करीब चार घंटे तक पूछताछ की थी। पूछताछ के दौरान राबड़ी देवी से यह पूछा गया कि जिन व्यक्तियों से जमीन खरीदी गई, वे उन्हें कैसे जानती हैं और उनसे पहली बार कब मिली थीं। इसके अलावा, तेजस्वी यादव द्वारा दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में खरीदे गए बंगले के संबंध में भी सवाल किए गए।

मीसा भारती का बयान

राज्यसभा सांसद मीसा भारती ने इस पूछताछ को आगामी बिहार विधानसभा चुनाव से जोड़ा और कहा कि हर चुनाव से पहले ऐसी जांचें की जाती हैं, जो राजनीति से प्रेरित होती हैं। वहीं, तेज प्रताप यादव ने किसी भी बयान देने से इनकार कर दिया।

क्या है 'लैंड फॉर जॉब्स' घोटाला?

पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार के खिलाफ आरोप है कि उन्होंने रेलवे में नौकरी देने के बदले उम्मीदवारों से जमीनें लीं या फिर उन्हें कम कीमत पर बेचने के लिए दबाव डाला। यह मामला 2004 से 2009 के बीच का है, जब लालू यादव रेल मंत्री थे। सीबीआई द्वारा दायर चार्जशीट के अनुसार, उन्होंने रेलवे भर्ती में नियमों को दरकिनार कर अवैध नियुक्तियां कीं।

पिछले साल भी हो चुकी है पूछताछ

Ed की जांच लंबे समय से चल रही है और अब तक लालू यादव और तेजस्वी यादव से कई बार पूछताछ हो चुकी है। 20 जनवरी 2024 को दिल्ली और पटना में ईडी की टीमों ने लालू यादव और तेजस्वी यादव से 10 घंटे से अधिक पूछताछ की थी। इस दौरान लालू यादव से 50 से ज्यादा सवाल पूछे गए थे, जिनमें से अधिकतर का जवाब उन्होंने 'हां' या 'ना' में ही दिया। पूछताछ के दौरान कई बार वे झल्ला भी गए थे। 30 जनवरी को तेजस्वी यादव से भी करीब 11 घंटे तक पूछताछ की गई थी। Bihar News   

IPL 2025: फिल्मी सितारों की चमक से सजेगी ओपनिंग सेरेमनी

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Bihar News: ईडी के शिकंजे में लालू परिवार, तेजस्वी का केंद्र पर हमला

Bihar News
Bihar News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar19 MAR 2025 11:42 AM
bookmark
Bihar News: नौकरी के बदले जमीन घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (Ed) की जांच तेज होती जा रही है। बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को पूछताछ के लिए बुलाया गया, जहां उनके समर्थकों ने जोरदार नारेबाजी की। इससे पहले, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटे तेज प्रताप यादव से भी कई घंटे तक पूछताछ हो चुकी है।

ईडी कार्यालय पहुंचे लालू यादव, समर्थकों का प्रदर्शन

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को सुबह 11 बजे प्रवर्तन निदेशालय (Ed) कार्यालय में पेश होने के लिए बुलाया गया था। वे निर्धारित समय से सात मिनट पहले ही पहुंच गए। उनके साथ उनकी बेटी मीसा भारती भी मौजूद थीं। वहीं, ईडी कार्यालय के बाहर राजद समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी, जिन्होंने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। राजद प्रवक्ता शक्ति यादव ने इस कार्रवाई को 'चुनावी समन' करार देते हुए कहा कि इससे पार्टी पर कोई असर नहीं पड़ेगा। उन्होंने भाजपा पर राजनीतिक प्रतिशोध का आरोप लगाया।

तेजस्वी यादव का केंद्र पर हमला

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा की जांच एजेंसियां केवल बिहार पर ध्यान केंद्रित कर रही हैं। उन्होंने कहा, "हमसे बार-बार पूछताछ की जाती है, लेकिन इससे कुछ साबित नहीं होता। अगर मैं राजनीति में नहीं होता, तो मेरे खिलाफ कोई केस नहीं बनता। भाजपा जितना हमें तंग करेगी, हम उतने ही मजबूत होंगे।"

राबड़ी देवी और तेज प्रताप से हुई थी पूछताछ

इससे पहले मंगलवार को ईडी ने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, उनकी बेटी मीसा भारती और बेटे तेज प्रताप यादव से करीब चार घंटे तक पूछताछ की थी। पूछताछ के दौरान राबड़ी देवी से यह पूछा गया कि जिन व्यक्तियों से जमीन खरीदी गई, वे उन्हें कैसे जानती हैं और उनसे पहली बार कब मिली थीं। इसके अलावा, तेजस्वी यादव द्वारा दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में खरीदे गए बंगले के संबंध में भी सवाल किए गए।

मीसा भारती का बयान

राज्यसभा सांसद मीसा भारती ने इस पूछताछ को आगामी बिहार विधानसभा चुनाव से जोड़ा और कहा कि हर चुनाव से पहले ऐसी जांचें की जाती हैं, जो राजनीति से प्रेरित होती हैं। वहीं, तेज प्रताप यादव ने किसी भी बयान देने से इनकार कर दिया।

क्या है 'लैंड फॉर जॉब्स' घोटाला?

पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार के खिलाफ आरोप है कि उन्होंने रेलवे में नौकरी देने के बदले उम्मीदवारों से जमीनें लीं या फिर उन्हें कम कीमत पर बेचने के लिए दबाव डाला। यह मामला 2004 से 2009 के बीच का है, जब लालू यादव रेल मंत्री थे। सीबीआई द्वारा दायर चार्जशीट के अनुसार, उन्होंने रेलवे भर्ती में नियमों को दरकिनार कर अवैध नियुक्तियां कीं।

पिछले साल भी हो चुकी है पूछताछ

Ed की जांच लंबे समय से चल रही है और अब तक लालू यादव और तेजस्वी यादव से कई बार पूछताछ हो चुकी है। 20 जनवरी 2024 को दिल्ली और पटना में ईडी की टीमों ने लालू यादव और तेजस्वी यादव से 10 घंटे से अधिक पूछताछ की थी। इस दौरान लालू यादव से 50 से ज्यादा सवाल पूछे गए थे, जिनमें से अधिकतर का जवाब उन्होंने 'हां' या 'ना' में ही दिया। पूछताछ के दौरान कई बार वे झल्ला भी गए थे। 30 जनवरी को तेजस्वी यादव से भी करीब 11 घंटे तक पूछताछ की गई थी। Bihar News   

IPL 2025: फिल्मी सितारों की चमक से सजेगी ओपनिंग सेरेमनी

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

निशांत कुमार के राजनीति में प्रवेश पर जेडीयू में विवाद और असहमति

Untitled design 70
Nishant Kumar
locationभारत
userचेतना मंच
calendar18 MAR 2025 00:22 PM
bookmark

Nishant Kumar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार(Nishant Kumar) के राजनीति में आने को लेकर जेडीयू के भीतर असहमति पैदा हो गई है। जेडीयू के वरिष्ठ नेता भगवान सिंह कुशवाहा ने निशांत(Nishant Kumar) को पार्टी की कमान सौंपे जाने के विचार पर विरोध जताया है। उनका कहना है कि अगर ऐसा होता है तो जेडीयू और आरजेडी के बीच फर्क खत्म हो जाएगा, क्योंकि यह स्थिति लालू प्रसाद यादव के परिवार के समान हो सकती है। कुशवाहा ने इस मुद्दे पर अपनी राय दी और पार्टी में नेतृत्व के भविष्य को लेकर सवाल उठाए।

भगवान सिंह कुशवाहा का विरोध

भगवान सिंह कुशवाहा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि उन्होंने कभी भी पार्टी के किसी भी वरिष्ठ नेता को निशांत के बारे में कुछ कहते नहीं देखा। उन्होंने इसे मीडिया का हंगामा करार दिया और कहा, “जेडीयू में नीतीश कुमार का हुक्म चलेगा।” उनका मानना है कि निशांत को राजनीति में लाना पार्टी के भविष्य के लिए सही नहीं होगा और इस कदम से जेडीयू में कोई अंतर नहीं रहेगा। कुशवाहा ने यह भी कहा कि सीएम नीतीश कुमार के आवास पर होली समारोह के दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने निशांत(Nishant Kumar) के साथ फोटो खिंचवाने की होड़ लगाई, लेकिन उन्होंने उनसे मिलने की कोई कोशिश नहीं की।

निशांत (Nishant Kumar) का राजनीति में प्रवेश

जेडीयू के प्रमुख सहयोगी और राष्ट्रीय महासचिव अशोक चौधरी ने इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया दी और कहा कि निशांत का राजनीति में प्रवेश कोई बड़ा राजनीतिक सवाल नहीं है। यह निर्णय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनके बेटे निशांत(Nishant Kumar) को लेना है। एक बार जब वे निर्णय ले लेंगे, तो औपचारिकताएं पूरी करने में कोई समय नहीं लगेगा।

इस समय जेडीयू के भीतर यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। भगवान सिंह कुशवाहा के विरोध के बावजूद, पार्टी के अन्य नेता निशांत (Nishant Kumar) को राजनीति में लाने के पक्षधर हैं। अब यह देखना होगा कि नीतीश कुमार और निशांत (Nishant Kumar) इस पर क्या निर्णय लेते हैं और पार्टी का नेतृत्व किस दिशा में जाएगा।Nishant Kumar:

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।