Bihar News: ईडी के शिकंजे में लालू परिवार, तेजस्वी का केंद्र पर हमला


बिहार की राजनीति में एक बार फिर लालू परिवार के भीतर की खींचतान सुर्खियों में है। पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव और छोटे बेटे तेजस्वी यादव के बीच मतभेद अब खुलकर सामने आ गए हैं। महुआ में चुनाव प्रचार के दौरान तेजस्वी के खिलाफ तेवर दिखाते हुए तेज प्रताप ने न सिर्फ उन्हें “दूधमुंहा बच्चा” कहा, बल्कि यह भी ऐलान कर दिया कि वे खुद मुख्यमंत्री बनने की दावेदारी पेश करेंगे। Bihar Elections 2025
महुआ में मीडिया से बातचीत के दौरान तेज प्रताप यादव ने अपने छोटे भाई पर निशाना साधते हुए कहा -तेजस्वी जी का अभी दूध का दांत भी नहीं टूटा है। तेज प्रताप यहीं नहीं रुके। उन्होंने कहा कि अगर महुआ की जनता उनका साथ देगी तो वे अगला मुख्यमंत्री बनने के लिए तैयार हैं। तेज प्रताप ने दावा किया कि उनकी पार्टी के करीब 20 प्रत्याशी चुनाव जीतने जा रहे हैं और सरकार की ‘चाबी’ उनके पास होगी। तेज प्रताप यादव ने महुआ की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि यह उनके लिए सौभाग्य की बात होगी अगर अगला मुख्यमंत्री महुआ से चुना जाता है।
उन्होंने गठबंधन को लेकर भी अपनी शर्त रखी जो महुआ में इंजीनियरिंग कॉलेज देगा, हम उसी को समर्थन देकर सरकार बनाएंगे। तेज प्रताप ने अपने बयान में एक बार फिर तेजस्वी पर निशाना साधते हुए कहा - हमारे छोटे और नादान भाई कहते हैं कि पार्टी से बड़ा कोई नहीं होता, लेकिन हम कहना चाहते हैं कि पार्टी से बड़ी जनता होती है। लोकतंत्र में जनता ही सबसे बड़ी ताकत है, न कि कोई परिवार या संगठन। उन्होंने आगे कहा कि महुआ उनकी राजनीतिक कर्मभूमि है, जो उनके लिए पार्टी और परिवार दोनों से अधिक महत्वपूर्ण है।
यह विवाद उस वक्त भड़का जब तेजस्वी यादव, वैशाली जिले की महुआ सीट पर आरजेडी उम्मीदवार मुकेश रौशन के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे। तेज प्रताप इस कदम से नाराज हो गए और खुले मंच से ही अपने छोटे भाई पर हमला बोल दिया। तेज प्रताप के इस बयान ने न सिर्फ बिहार की सियासत में हलचल मचा दी है, बल्कि लालू परिवार के भीतर चल रही खींचतान को भी फिर से उजागर कर दिया है। अब देखना यह होगा कि इस पारिवारिक तकरार का असर आगामी चुनावों पर कितना पड़ता है। Bihar Elections 2025


