गंगा में उतरेगी मेट्रो, पटना बनेगा देश का दूसरा वॉटर मेट्रो शहर

Patna Water Metro
Patna Water Metro
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 JUN 2025 00:34 PM
bookmark

Patna Water Metro :  बिहार की राजधानी पटना अब देश के उन चुनिंदा शहरों में शामिल होने जा रही है, जहां गंगा की लहरों पर वॉटर मेट्रो दौड़ेगी। केंद्रीय पत्तन, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने इसकी औपचारिक घोषणा करते हुए बताया कि कोच्चि के बाद पटना देश का दूसरा शहर होगा, जहां यह अत्याधुनिक जल परिवहन सेवा शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार इस योजना को प्राथमिकता पर लेकर आगे बढ़ा रही है, ताकि शहरी परिवहन को एक नया आयाम दिया जा सके।

क्यों जरूरी है पटना में वॉटर मेट्रो?

पटना की भौगोलिक स्थिति और सीमित शहरी ढांचा इस शहर की सड़कों को और विस्तार देने में बड़ी बाधा बनते हैं। गंगा, पुनपुन और सोन नदियों से घिरे इस शहर में सड़कों पर अक्सर भीषण जाम की स्थिति बनी रहती है। ऐसे में वॉटर मेट्रो को एक सशक्त और व्यावहारिक विकल्प के रूप में देखा जा रहा है, जो न केवल यातायात का दबाव कम करेगी, बल्कि पर्यावरण के लिहाज से भी अनुकूल रहेगी। बता दें कि इस साल की शुरुआत में भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण (IWAI) ने इस परियोजना को लेकर विस्तृत व्यवहार्यता अध्ययन की प्रक्रिया शुरू की थी। इसके लिए कोच्चि मेट्रो रेल लिमिटेड (KMRL) को जिम्मेदारी सौंपी गई थी, जो पहले से कोच्चि में सफलतापूर्वक वॉटर मेट्रो का संचालन कर रही है। KMRL को गंगा और इसकी सहायक नदियों में संभावनाओं का मूल्यांकन करने का निर्देश दिया गया था।

क्या होती है वॉटर मेट्रो?

वॉटर मेट्रो एक आधुनिक नाव परिवहन प्रणाली है, जो इलेक्ट्रिक या हाइब्रिड नौकाओं के माध्यम से यात्रियों को एक बिंदु से दूसरे बिंदु तक सुरक्षित, तेज और पर्यावरण-संवेदनशील तरीके से पहुंचाती है। यह व्यवस्था खास तौर पर उन शहरों के लिए कारगर मानी जाती है, जहां सड़क यातायात की अधिक भीड़ है और नदियों का नेटवर्क मजबूत है। पटना में प्रस्तावित वॉटर मेट्रो को आगामी पटना रेल मेट्रो परियोजना का पूरक माना जा रहा है। राजधानी में 15 अगस्त से शुरू होने जा रही मेट्रो की ब्लू लाइन, पटना जंक्शन को अंतरराज्यीय बस टर्मिनल से जोड़ेगी। इसी नेटवर्क के अंतर्गत वॉटर मेट्रो टर्मिनलों को भी आवासीय इलाकों, व्यावसायिक केंद्रों और प्रमुख परिवहन हब के पास विकसित करने की योजना है, जिससे शहरवासियों को 'अंतिम मील कनेक्टिविटी' में किसी प्रकार की दिक्कत न हो।    Patna Water Metro

शेफाली जरीवाला के पोस्टमार्टम का इंतजार, टैटू या प्लास्टिक सर्जरी बनी वजह !

ग्रेटर नोएडा – नोएडाकीखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएचेतनामंचसेजुड़ेरहें।

देश-दुनियाकीलेटेस्टखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएहमेंफेसबुकपरलाइककरेंयाट्विटरपरफॉलोकरें।

अगली खबर पढ़ें

गंगा में उतरेगी मेट्रो, पटना बनेगा देश का दूसरा वॉटर मेट्रो शहर

Patna Water Metro
Patna Water Metro
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 JUN 2025 00:34 PM
bookmark

Patna Water Metro :  बिहार की राजधानी पटना अब देश के उन चुनिंदा शहरों में शामिल होने जा रही है, जहां गंगा की लहरों पर वॉटर मेट्रो दौड़ेगी। केंद्रीय पत्तन, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने इसकी औपचारिक घोषणा करते हुए बताया कि कोच्चि के बाद पटना देश का दूसरा शहर होगा, जहां यह अत्याधुनिक जल परिवहन सेवा शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार इस योजना को प्राथमिकता पर लेकर आगे बढ़ा रही है, ताकि शहरी परिवहन को एक नया आयाम दिया जा सके।

क्यों जरूरी है पटना में वॉटर मेट्रो?

पटना की भौगोलिक स्थिति और सीमित शहरी ढांचा इस शहर की सड़कों को और विस्तार देने में बड़ी बाधा बनते हैं। गंगा, पुनपुन और सोन नदियों से घिरे इस शहर में सड़कों पर अक्सर भीषण जाम की स्थिति बनी रहती है। ऐसे में वॉटर मेट्रो को एक सशक्त और व्यावहारिक विकल्प के रूप में देखा जा रहा है, जो न केवल यातायात का दबाव कम करेगी, बल्कि पर्यावरण के लिहाज से भी अनुकूल रहेगी। बता दें कि इस साल की शुरुआत में भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण (IWAI) ने इस परियोजना को लेकर विस्तृत व्यवहार्यता अध्ययन की प्रक्रिया शुरू की थी। इसके लिए कोच्चि मेट्रो रेल लिमिटेड (KMRL) को जिम्मेदारी सौंपी गई थी, जो पहले से कोच्चि में सफलतापूर्वक वॉटर मेट्रो का संचालन कर रही है। KMRL को गंगा और इसकी सहायक नदियों में संभावनाओं का मूल्यांकन करने का निर्देश दिया गया था।

क्या होती है वॉटर मेट्रो?

वॉटर मेट्रो एक आधुनिक नाव परिवहन प्रणाली है, जो इलेक्ट्रिक या हाइब्रिड नौकाओं के माध्यम से यात्रियों को एक बिंदु से दूसरे बिंदु तक सुरक्षित, तेज और पर्यावरण-संवेदनशील तरीके से पहुंचाती है। यह व्यवस्था खास तौर पर उन शहरों के लिए कारगर मानी जाती है, जहां सड़क यातायात की अधिक भीड़ है और नदियों का नेटवर्क मजबूत है। पटना में प्रस्तावित वॉटर मेट्रो को आगामी पटना रेल मेट्रो परियोजना का पूरक माना जा रहा है। राजधानी में 15 अगस्त से शुरू होने जा रही मेट्रो की ब्लू लाइन, पटना जंक्शन को अंतरराज्यीय बस टर्मिनल से जोड़ेगी। इसी नेटवर्क के अंतर्गत वॉटर मेट्रो टर्मिनलों को भी आवासीय इलाकों, व्यावसायिक केंद्रों और प्रमुख परिवहन हब के पास विकसित करने की योजना है, जिससे शहरवासियों को 'अंतिम मील कनेक्टिविटी' में किसी प्रकार की दिक्कत न हो।    Patna Water Metro

शेफाली जरीवाला के पोस्टमार्टम का इंतजार, टैटू या प्लास्टिक सर्जरी बनी वजह !

ग्रेटर नोएडा – नोएडाकीखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएचेतनामंचसेजुड़ेरहें।

देश-दुनियाकीलेटेस्टखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएहमेंफेसबुकपरलाइककरेंयाट्विटरपरफॉलोकरें।

अगली खबर पढ़ें

चुनावी बिसात पर RJD का मास्टरस्ट्रोक, रेणु कुशवाहा RJD में होंगी शामिल

Bihar News 8
Bihar News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar25 JUN 2025 10:30 AM
bookmark

Bihar News :  बिहार की राजनीति में एक बार फिर बड़ा सियासी उलटफेर देखने को मिल रहा है। बिहार की पूर्व मंत्री और खगड़िया से सांसद रह चुकीं रेणु कुशवाहा आज राष्ट्रीय जनता दल (RJD) का दामन थामने जा रही हैं। लंबे समय तक बीजेपी, जेडीयू और एलजेपी जैसे प्रमुख दलों में सक्रिय रहने के बाद अब वह आरजेडी के मंच से अपनी राजनीतिक यात्रा को नई दिशा देने जा रही हैं। पार्टी में उनकी औपचारिक एंट्री तेजस्वी यादव की मौजूदगी में होगी, जो उन्हें खुद सदस्यता दिलाएंगे।

RJD के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने इस राजनीतिक घटनाक्रम की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि रेणु कुशवाहा के साथ पूर्व विधायक राघवेंद्र कुशवाहा और उनके समर्थक भी पार्टी में शामिल होंगे। माना जा रहा है कि इस कदम से पार्टी को न केवल कोसी और मिथिलांचल बेल्ट में सामाजिक समीकरणों का लाभ मिलेगा, बल्कि महिला नेतृत्व को भी नया बल मिलेगा।

रणनीति के तहत हो रहा विस्तार

बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनज़र आरजेडी लगातार अपने संगठन को पुनर्गठित करने और प्रभावशाली चेहरों को जोड़ने में लगी है। रेणु कुशवाहा जैसी अनुभवी नेता की वापसी, इस दिशा में पार्टी की रणनीतिक सूझबूझ को दर्शाती है।

नीतीश सरकार पर जमकर बरसे तेजस्वी यादव

इसी बीच, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर एक और तीखा हमला बोला है। उन्होंने 'एक्स' (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा -  महागठबंधन की बढ़ती लोकप्रियता और जनता में बदलाव की बेचैनी देखकर अब भ्रष्ट भूंजा पार्टी के पास कोई दिशा नहीं बची है। मुख्यमंत्री की मानसिक अनुपस्थिति में ये सरकार अब हर गांव में अलग सूरज, हर मोहल्ले में अलग अस्पताल और हर गली में अलग स्टेशन की घोषणाएं करने में लगी है।

जो व्यक्ति पांच साल में पांच बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ले चुका हो, उसकी बातों पर अब जनता यक़ीन नहीं करती। तेजस्वी ने यह भी तंज कसा कि, जो कभी पूछते थे कि नौकरी कहां से आएगी, पैसा कहां से आएगा—वही अब बगैर पूछे प्रेस नोट जारी करवा रहे हैं। ये बौखलाहट की राजनीति है, जिसमें जनता की ज़रूरतें नहीं, सिर्फ सत्ता की चिंता है।    Bihar News

नफरत के एजेंडे का चेहरा बेनकाब, हैदरी दल का सरगना नबी हसन गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा – नोएडाकीखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएचेतनामंचसेजुड़ेरहें।

देश-दुनियाकीलेटेस्टखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएहमेंफेसबुकपरलाइककरेंयाट्विटरपरफॉलोकरें।