Tuesday, 8 July 2025

दरभंगा से घर वापसी होगी महंगी, दीपावली-छठ से पहले ही टिकटों की लूट मची

Bihar News :  बिहार की धरती पर लौटने की बेचैनी और त्योहारी उमंग इस बार जेब पर भारी पड़ने वाली…

दरभंगा से घर वापसी होगी महंगी, दीपावली-छठ से पहले ही टिकटों की लूट मची

Bihar News :  बिहार की धरती पर लौटने की बेचैनी और त्योहारी उमंग इस बार जेब पर भारी पड़ने वाली है। दीपावली और छठ जैसे पारंपरिक पर्वों में अभी चार महीने का वक्त बाकी है, लेकिन दरभंगा एयरपोर्ट से राजधानी और मेट्रो शहरों की ओर उड़ानों के टिकट अब आसमान छू रहे हैं। दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद और बेंगलुरु जैसे शहरों से बिहार लौटने की चाहत रखने वाले यात्रियों को जून माह से ही टिकटों के लिए मारामारी का सामना करना पड़ रहा है।

तीन एयरलाइनों के बाद भी नहीं मिली राहत

इस बार दरभंगा से स्पाइसजेट, आकाशा और इंडिगो तीनों कंपनियां उड़ान सेवाएं दे रही हैं। इसके बावजूद टिकटों की कीमतों में कोई नरमी नहीं आई है। यात्रियों को उम्मीद थी कि प्रतिस्पर्धा के चलते किराए में कमी देखने को मिलेगी, लेकिन एयरलाइंस ने यात्रियों की इस उम्मीद को सिरे से खारिज कर दिया है। खासकर मुंबई-दरभंगा मार्ग पर किराया बेहिसाब बढ़ गया है, जो सामान्य दिनों की तुलना में दोगुना-तिगुना हो गया है।

जून से ही शुरू हो गई है एडवांस बुकिंग

हर साल की तरह इस बार भी बिहार के प्रवासी मजदूर, नौकरीपेशा युवा और व्यवसायी परिवार के साथ दीपावली और छठ महापर्व मनाने की तैयारी में हैं। यही वजह है कि जून की शुरुआत से ही टिकटों की एडवांस बुकिंग तेज हो गई है। पिछले साल की तुलना में इस बार किराए में और तेज़ी देखी जा रही है। पिछले वर्ष जहां मुंबई से दरभंगा की एक तरफा टिकट अक्टूबर में 14 से 15 हजार रुपये तक पहुंच गई थी, वहीं इस बार जून में ही ये आंकड़ा 17 हजार को पार कर चुका है।

मुंबई-दरभंगा मार्ग सबसे महंगा

त्योहारी सप्ताह यानी 18 से 21 अक्टूबर के बीच मुंबई से दरभंगा लौटने की योजना बना रहे यात्रियों को जेब और भारी करनी पड़ सकती है:

  • स्पाइसजेट: ₹11,000 से ₹13,000 प्रति टिकट

  • इंडिगो: ₹13,778 प्रति टिकट

  • आकाशा एयरलाइंस: ₹17,232 प्रति टिकट

वहीं, दरभंगा से मुंबई जाने वाले यात्रियों को भी टिकट के लिए ₹8,000 से ₹15,000 के बीच खर्च करना पड़ रहा है। दिल्ली से बिहार लौटने वाले यात्रियों के लिए दरभंगा एयरपोर्ट से टिकट की कीमतें पटना के मुकाबले तीन से चार हजार रुपये अधिक हैं। यह तब है जब दरभंगा एयरपोर्ट को क्षेत्रीय संपर्क योजना (UDAN) के तहत विकसित किया गया था ताकि आम लोगों को सस्ती हवाई सेवा मिले।    Bihar News

होस्टल की खिड़कियों से कूदते नजर आए छात्र, वीडियो ने हिला दिया देश

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post