Bihar News

Bihar News :  बिहार की राजधानी पटना एक बार फिर अपराधियों की गोली से दहल उठी है। रविवार शाम खगौल थाना क्षेत्र में निजी स्कूल संचालक अजीत कुमार की सरेराह गोली मारकर हत्या कर दी गई। अजीत अपनी स्कूटी से घर लौट रहे थे, इसी दौरान घात लगाए अपराधियों ने DAV पब्लिक स्कूल के समीप उन्हें सिर में गोली मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही खगौल थाना पुलिस और नगर पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) भानु प्रताप सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने मौके से गोली का खोखा बरामद किया है और इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

SIT का हुआ गठन

नगर पुलिस अधीक्षक भानु प्रताप सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि हत्या की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए तकनीकी संसाधनों का सहारा लिया जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि जल्द ही वारदात में शामिल अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

कानून-व्यवस्था पर उठे सवाल

अजीत कुमार की हत्या पटना में हालिया दिनों में हुई सिलसिलेवार हत्याओं की एक और कड़ी बन गई है। इससे पहले कुछ ही दिनों पूर्व शहर में चर्चित व्यवसायी गोपाल खेमका की भी दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। लेकिन उस मामले में अब तक कोई ठोस गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।    Bihar News

उत्तर प्रदेश में बड़ा अनोखा प्रयोग करेगी सरकार, किसानों का बेड़ा पार

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।