Rahul Vaidya- उर्फी जावेद को टारगेट कर जब राहुल वैद्य ने लिखा "फैशन के नाम पर न्यूड पोस्ट" एक्ट्रेस ने दिया करारा जवाब

Picsart 22 05 18 14 07 03 206
राहुल वैद्य ने उर्फी जावेद पर कसा तंज
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 07:39 PM
bookmark
Entertainment Desk-ऊर्फी जावेद के फैशन सेंस को लेकर राहुल वैद्य ने ट्विटर पर लिखा आने वाले समय में फैशन के नाम पर लोग न्यूड पोस्ट करना शुरू कर देंगे। जानी-मानी एक्ट्रेस ऊर्फी जावेद अक्सर अपने फैशन सेंस को लेकर विवादों में छाई रहती है। अक्सर यह पब्लिक प्लेस में ऐसी ड्रेसेस पहनकर सामने आ जाती हैं, जिसकी वजह से ये ट्रॉलर्स के निशाने पर आ जाती हैं। उर्फी जावेद को अपने अजीबो-गरीब फैशन सेंस की वजह से ट्रॉलर्स के साथ साथ कई बार सेलिब्रिटीज के तीखे तंज का भी सामना करना पड़ा है। कुछ समय पहले कश्मीरा शाह फराह खान जैसी अभिनेत्रियों ने इनके फैशन सेंस को लेकर तीखे वार किए हैं। हालांकि हर बार ऊर्फी जावेद बेबाक अंदाज से अपने ट्रोलर्स को जवाब देते आई हैं। एक बार फिर ऊर्फी जावेद को अपने बेहद ग्लैमरस और अजीबोगरीब ड्रेसिंग सेंस की वजह से जाने-माने मराठी व हिंदी सिंगर राहुल वैद्य के निशाने पर आ गई हैं।

राहुल ने ट्विटर पर पोस्ट कर उर्फी जावेद के फैशन सेंस पर कसा तंज -

जाने-माने सिंगर राहुल वैद्य ने ट्विटर पर एक पोस्ट लिखा है जिसमें उन्होंने लिखा है कि- "मैंने आज इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर देखी जो मेरी पत्नी ने मुझे भेजा था। मेरे शब्दों को चिन्हित कर ले "आने वाले समय में लोग फैशन या ट्रेंड के नाम पर न्यूड पोस्ट करना शुरू कर देंगे।" सबूत के लिए मेरे इस ट्वीट को सेव कर ले। भगवान सबका भला करें।" हालांकि अपने इस पोस्ट में राहुल वैद्य ने किसी का नाम शामिल नहीं किया है लेकिन इस उनके इस पोस्ट को देखकर लोग कयास लगाने लगे कि यह पोस्ट ऊर्फी जावेद से जुड़ा हुआ। राहुल वैद्य के इस पोस्ट पर एक यूजर ने ये कॉमेंट किया है कि " सच्ची सच्ची बताना आपने ऊर्फी जावेद की पिक देखी है ना"। वही एक दूसरे यूजर ने कमेंट किया है कि- "पक्का उर्फी को देख लिया होगा राहुल कुमार वैद्य ने"। वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि - " हां हां पक्का दिशा परमार में ऊर्फी जावेद के फोटो सेंड किए होंगे राहुल कुमार वैद्य को"।
Anoop Khanna- नोएडा के समाजसेवी अनूप खन्ना पर बन रही बायोपिक, शक्ति कपूर निभाएंगे मुख्य भूमिका

राहुल की पोस्ट पर उर्फी का रिएक्शन -

राहुल कुमार वैद्य के पोस्ट को लेकर जब उर्फी जावेद से सवाल पूछा गया तो पहले तो उन्होंने कहा कि राहुल ने ये पोस्ट उनके लिए नहीं की है। लेकिन जब बार बार उनसे यही सवाल किया गया तब उर्फी ने कहा कि -"टारगेट भी लोग उन्हें करते हैं जो जरूरी होते हैं इंडस्ट्री मेरे बाप की नहीं है क्या फर्क पड़ता है क्या चल रहा है कोई मुझे मेरे से ज्यादा नहीं जानता तो करते रहो टारगेट।"
अगली खबर पढ़ें

Cannes Film Festival में दीपिका पादुकोण की धूम, देखें वीडियो

Deepika padukon
oscars award 2023
locationभारत
userचेतना मंच
calendar18 May 2022 05:04 PM
bookmark

Cannes Film Festival : कान्स फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत हो चुकी है। कान्स फिल्म फेस्टिवल से बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का पहला लुक सामने आया है। दीपिका पादुकोण ने हमेशा हमें दिखाया है कि फैशन गेम कैसे जीता जाता है। चाहे वो एयरपोर्ट लुक्स हो कोई रेड कार्पेट इवेंट्स, दीपिका ये जानती हैं कि कैसे उन्हें बेहतरीन स्टाइल को सबसे आगे लाना है। ऐसा ही दीपिका पादुकोण ने कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 में कर के दिखाया है। दीपिका का कान्स फिल्म फेस्टिवल के 75वें सीजन के लिए पूरी तरह तैयार हैं, जहां से उनका पहला लुक सामने आ गया है।

 

कान्स फिल्म फेस्टिवल के 75वें सीजन में दीपिका पादुकोण 11 घंटे की लंबी उड़ान के बाद ग्रैंड हयात कान होटल मार्टिनेज में जूरी डिनर के लिए पहुंचीं। जहां दीपिका ने सिमरी ड्रेस पहनी थी। दीपिका पादुकोण कान्स फिल्म फेस्टिवल के निदेशक थियरी फ्रीमॉक्स, ब्रिटिश अभिनेत्री जूरी मेंबर रेबेका हॉल, अमेरिकी फिल्म निर्देशक जेफ निकोल्स, और इटली की एक्ट्रेस जैस्मीन ट्रिंका के साथ दिकीं। बता दें कि ये सभी लोग कान्स फिल्म फेस्टिवल जूरी मेंबर हैं और इसमें अब दीपिका पादुकोण का भी नाम शामिल हो गया है।

 

कान्स फिल्म फेस्टिवल इवेंट से दीपिका की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सामने आई है, जो वायरल हो रही है। अगर दीपिका के लुक की बात करें तो दीपिका ने लुई वुइटन के फॉल 2021 के कलेक्शन के लंबे जूते पहने हैं। इसके साथ दीपिका ने सिमरी शॉट ड्रेस पहना है। दीपिका ने अपने बालों को खुला रखा था और मेकअप भी लाइट किया है। सोमवार (16 मई) को दीपिका ने कान्स 2022 के अपने सफर की झलक भी दी। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक मिनी ब्लॉग शेयर किया है।

 

कान्स फिल्म फेस्टिवल से पहले, दीपिका कैलिफोर्निया के सैन डिएगो में लुइस वुइटन 2023 क्रूज़ शो में शामिल हुईं। वह लुई वीटन द्वारा 'हाउस एंबेसडर' के रूप में साइन किए जाने वाली पहली भारतीय हैं। दीपिका को आखिरी बार शकुन बत्रा की फिल्म गहराइयां में देखा गया था और उन्होंने 2017 की फिल्म xXx: द रिटर्न ऑफ जेंडर केज के साथ हॉलीवुड में अपनी शुरुआत की थी, जिसमें लीड रोल में विन डीजल थे।

अगली खबर पढ़ें

Pankaj Udhas- जब बंदूक की नोक पर पंकज उधास को सुनानी पड़ी थी गजल, जानिए क्या है पूरा किस्सा

Picsart 22 05 17 11 33 25 770
Pankaj Udhas
locationभारत
userचेतना मंच
calendar17 May 2022 05:13 PM
bookmark
Bollywood- आज बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर गजल गायक पंकज उधास का जन्मदिन (Pankaj Udhas Birthday) है। 17 मई 1951 में गुजरात के राजकोट में जन्मे पंकज उधास इंडस्ट्री के जाने-माने ग़ज़ल गायक। अपनी बेहतरीन ग़ज़ल गायकी से लोगों को अपना दीवाना बना चुके पंकज उधास आज अपना 71वां जन्मदिन मना रहे हैं। इनके जन्मदिन के खास मौके पर जानते हैं इनकी जिंदगी से जुड़ी हुई एक इंट्रस्टिंग कहानी के बारे में। उससे पहले जानते हैं गजल गायक पंकज उधास के बारे-

पंकज उधास का जीवन परिचय -

गजल गायक पंकज उधास (Gazal singer Pankaj Udhas) का जन्म 17 मई 1951 को गुजरात के राजकोट के जेतपुर नवागढ़ में हुआ था। तीन भाइयों में सबसे छोटे पंकज उधास के पिता का नाम केशुभाई उधास और मां का नाम जीतूबेन उधास है। पंकज उदास की ही तरह उनके दोनों बड़े भाई भी ग़ज़ल गायक के रूप में जाने जाते हैं।

कैरियर की शुरुआत -

पंकज उधास के बड़े भाई मनहर उधास रंगमंच अभिनेता थे। इन्हीं की मदद से पंकज संगीत की दुनिया में आए। सबसे पहले इन्होंने रंगमंच गायक के रूप में संगीत की दुनिया में कदम रखा। भारत चीन युद्ध के दौरान इन्होंने स्टेज पर ' ए मेरे वतन के लोगों' गीत गाया जो दर्शकों को काफी पसंद आया और इन्हें इनाम के तौर पर ₹51 दिए गए। इसके बाद इन्होंने राजकोट में संगीत नाटक एकेडमी में दाखिला लिया और वहां पर तबला बजाना सीखा। सेंट जेवियर्स कॉलेज से स्नातक की डिग्री हासिल करने के बाद इन्होंने एक 'बार' में भी काम किया। इस बीच ये अपनी गायकी का अभ्यास भी किया करते थे। बॉलीवुड में इनकी गायकी की शुरुआत साल 1972 में आई फिल्म कामना के जरिए हुई जिसमें उन्होंने पहली बार अपनी आवाज दी। हालांकि अभी इनका संघर्ष खत्म नहीं हुआ था। ग़ज़ल गायकी में रुचि होने की वजह से इन्होंने उर्दू भाषा भी सीखी। बाद में यह कनाडा गए जहां पर छोटे-मोटे कार्यक्रमों में ग़ज़ल गायकी किया करते थे। साल 1980 में इनके ग़ज़ल का एक एल्बम 'आहट' रिलीज हुआ जो काफी सफल हुआ। इसके बाद एक के बाद एक इन्होंने कई खूबसूरत ग़ज़ल गाए और इंडस्ट्री के जाने-माने ग़ज़ल गायक बन गए। इनके द्वारा गाया हुआ गज़ल 'चिट्ठी आई है" काफी पॉपुलर हुआ है।

जब बंदूक की नोक पर पंकज उधास को सुनानी पड़ी थी ग़ज़ल -

पंकज उधास की ग़ज़ल गायकी की दुनिया दीवानी है। फिल्मों के गानों में अपनी आवाज देने के साथ-साथ यह स्टेज शो भी किया करते हैं। एक इंटरव्यू के दौरान पंकज उधास ने अपने एक स्टेज शो से जुड़ा हुआ किस्सा शेयर करते हुए बताया था, कि किस तरह उन पर बंदूक की नोक रखकर उनसे ग़ज़ल गाने को कहा गया था। बात तब की है जब पंकज उधास एक महफ़िल में ग़ज़ल गा रहे थे। 4-5 गजल गा लेने के बाद एक शख्स उनके पास आया, और उनसे एक ग़ज़ल गाने की फरमाइश करने लगा। शख्स का व्यवहार पंकज उधास को कुछ सही नहीं लगा और उन्होंने गजल गाने से इनकार कर दिया। फिर क्या था थोड़ी ही देर में उस शख्स ने जेब से बंदूक निकाली और उनके सामने तान दी। सामने तनी हुई बंदूक देख पंकज उधास की हालत खराब हो गई और उन्होंने जल्द से जल्द उस शख्स की फरमाइश पूरी की।
Wheat Export-भारत के गेहूं निर्यात पर प्रतिबंध से दुनिया में हलचल

संगीत की दुनिया में पंकज उधास ने जीते हैं कई अवार्ड -

संगीत की दुनिया में पंकज उधास (Pankaj Udhas Award in singing career) ने कई अवार्ड अपने नाम किए हैं। साल 2006 में इन्हें पद्मश्री पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था। इसके अलावा संगीत की दुनिया में गायकी को मिलने वाले अवार्ड के एल सहगल अवार्ड से भी इन्हें सम्मानित किया जा चुका है। साल 1985 से लेकर 2006 तक इन्होंने कई पुरस्कार जीते हैं। भारतीय संगीत की दुनिया में एक अभूतपूर्व योगदान देने वाले पंकज उधास आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। उनके जन्मदिन के मौके पर हमारी तरफ से उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं और उनके दीर्घायु होने की ईश्वर से प्रार्थना है।