शेयर बाजार की शुरुआत में हुई उछाल, सेंसेक्स 317 अंक बढ़कर 59,103 पर खुला

Navbharat Times 1
(Share Market News) Source: NavBharat Times
locationभारत
userचेतना मंच
calendar13 Dec 2021 04:19 PM
bookmark
मुंबई: हफ्ते के पहले दिन आज बाजार (Share Market News) में अच्छी खासी तेजी देखने को मिल रही है और यह 59 हजार के पार पहुंच चुका है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स (Sensex Update) 335 पॉइंट्स की तेजी करने के साथ 59,122 पर पहुंच चुका है। एनर्जी और बैंकिंग स्टॉक्स (Banking Stocks) में आज तेजी हो गई है। सेंसेक्स 317 प़ॉइंट्स ऊपर होने के बाद 59,103 पर खुला गया था। दिन में इसने 59,201 का ऊपरी स्तर बना लिया था जबकि 59,079 का निचला स्तर बना दिया है। सेंसेक्स के 30 शेयर्स में केवल बजाज फाइनेंस का शेयर नीचे हो गए हैं। बाकी इसके 29 शेयर्स ऊपर कारोबार करते नजर आ रहे हैं। सबसे ज्यादा बढ़त वाले शेयर्स में पावरग्रिड 3% बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। एक्सिस बैंक 2%, टाटा स्टील 1.33%, सनफार्मा 1.39% मारुति 1.26% और एशियन पेंट्स (Asian Paints) का शेयर 1% से ज्यादा ऊपर कारोबार चल रहा है। गिरावट में बजाज फाइनेंस का शेयर 1% से ज्यादा नीचे पहुंच चुके हैं। लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 267.68 लाख करोड़ रुपए हो गया है। उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 91 पॉइंट्स बढ़ने के बाद 17,602 पर कारोबार जारी है। यह 17,619 पर खुल गया था और 17,639 का इसने ऊपरी स्तर बना दिया है। 17,600 का निचला स्तर बना लिया है। निफ्टी के 50 शेयर्स में से 48 शेयर्स बढ़त में पहुंच गए हैं जबकि 2 गिरावट में हो गए हैं। निफ्टी नेक्स्ट 50, निफ्टी मिडकैप और निफ्टी बैंक के साथ निफ्टी फाइनेंशियल इंडेक्स (Nifty Financial Index) बढ़त में कारोबार होता नजर आ रहा है। निफ्टी में केवल बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) और रिलायंस इंडस्ट्रीज गिरावट में हो चुके हैं। बढ़ने वाले शेयर्स में पावरग्रिड, एक्सिस बैंक, हिंडालको और यूपीएल शामिल हुए हैं। इससे पहले शुक्रवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE News Update) का सेंसेक्स 20 पॉइंट्स गिरने के बाद 58,786 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 5 अंक गिरने के बाद 17,511 पर बंद हो गया था।  
अगली खबर पढ़ें

इस हफ्ते शेयर बाजार में होता रहा उतार-चढ़ाव, इन कंपनियों को हुआ भारी मुनाफा

Navbharat Times 1
(Share Market News) Source: NavBharat Times
locationभारत
userचेतना मंच
calendar11 Dec 2021 03:59 PM
bookmark
शेयर बाजार (Share Market Update) के आखरी दिन गिरावट देखने को मिली है। बीएसई (BSE News) का सेंसेक्स (Sensex) 20 अंक गिरने के बाद 58,786 पर पहुंचकर बन्द हुआ था। वहीं एनएसई 5 अंक गिरने के बाद 17,511 पर बंद हो चुका है। दूसरी ओर बैंकिंग शेयर्स में गिरावट हो चुकी है। बीएसई का सेंसेक्स 111 अंक गिरने के बाद पर खुल गया था। हफ्ते के आखरी दिन लगभग 11 शेयर्स बढ़त बनाकर बन्द हो गए। इससे पहले की बात करें तो शेयर बाजार में बढ़त हुई थी। शेयर मार्केट में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है।

इस हफ्ते कुछ शेयर्स में हुई बढ़त

इस हफ्ते के दौरान कुछ शेयर्स को काफी मुनाफा (Shares Profit) हुआ है। जिसमें भारतीय की कई प्रमुख कंपनियां शामिल हैं। इसमें आईटीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फाइनेंस, लार्सन एंड टूब्रो, मारुति, एसबीआई, बजाज फिनसर्व, सनफार्मा, एशियन पेंट्स (Asian Paints), आईसीसी बैंक, एयरटेल, इंफोसिस, टाटा स्टील, एक्सिस बैंक, कोटक बैंक और इंडसइंड शामिल हैं।

इन कंपनियों के शेयर्स मे हुई गिरावट

भारतीय कंपनियों (Indian Companies) की कुछ कंपनयिों में भारी गिरावट हुई है। इसमें कुछ प्रमुख शेयर्स शामिल है जिसके गिरावट की शुरुआत हफ्ते के पहले दिन से हो गई थी। इसमें इंडसइंड बैंक, बजाज फिनसर्व, टीसीएस, एचसीएल, टाइटन, एक्सिस बैंक, कोटक बैंक, एयरटेल, नेस्ले, टाइटन, एचडीएफसी बैंक, कोल इंडिया औऱ एनटीपीसी (NTPC) शामिल हैं।

इस कंपनी के शेयर्स से झुनझुनवाला को हुआ भारी मुनाफा

स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस कंपनी का शेयर शुक्रवार को लिस्ट हो गया था। इसकी लिस्टिंग होने के बाद निवेशकों को भारी कमाई की काफी उम्मीद थी। कंपनी के शेयर का इश्यू प्राइस 900 रुपये बताया जा रहा था। लेकिन इसमें 5 प्रतिशत की गिरावट होने के बाद निवेशकों (Investors) को भारी नुकसान हुआ। एक समय इसकी कीमत 940 के आसपास पहुंच गई थी। आईपीओ में बोली लगाकर निवेशकों को लिस्टिंग पर रिटर्न मिलने में कामयाबी नहीं मिली। वहीं राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) ने 6 प्रतिशत जिसका मतलब है कि 6500 करोड़ का मुनाफा कमाया। झुनझुनवाला की इस कंपनी 14.98 फीसदी हिस्सेदारी अभी भी बरकरार है।  
अगली खबर पढ़ें

सिम लेने के नियम में किया गया बदलाव, जान ले नियम नहीं तो कनेक्शन पर लग सकती है रोक

608c561134af8d001859a588
Pic Courtesy: Business Insider
locationभारत
userचेतना मंच
calendar10 Dec 2021 10:12 PM
bookmark
नई दिल्ली: देश में कई लोग दो सिम (Sim Connection) का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन, अगर आपके पास बहुत ज्यादा SIM कार्ड्स हैं तो सरकार उसे बंद कर सकती है। जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार (Central Government) ने एक ऑर्डर जारी कर दिया है जिसके मुताबिक ऑर्डर (Order) जिन लोगों के पास 9 से ज्यादा कनेक्शन मौजूद हैं उनके फोन कनेक्शन बंद किया जाएगा। डिपार्टमेंट ऑफ टेलिकम्युनिकेशन (DOT) के लेटेस्ट ऑर्डर आया है जिसके मुताबिक ऑफिशियल्स पहले मल्टीपल सिम को वेरिफाई किया जाएगा। वेरिफाई नहीं होने पर एक सिम के अलावा सभी को डिएक्टिवेट किया जाएगा जम्मू और कश्मीर और नॉर्थ-ईस्ट में रहने वाले लोगों के लिए 6 सिम कार्ड (Sim connection in India) को ही रिवेरिफाइड (Verification Process) करने का नियम लाया गया है। लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक सब्सक्राइबर्स को विकल्प दिया जाएगा कि मिलेगा कि वो कौन से सिम को रिटेन और किसे डिएक्टिवेट करवाने का मन बना रहे हैं. डाॅट (DoT) ने ऑर्डर में कहा है कि अगर किसी सब्सक्राइबर के पास 9 से ज्यादा मोबाइल कनेक्शन मौजूद हैं तो इनको रिवेरिफिकेशन के लिए फ्लैग कर दिया जाएगा। ये फैसला तब लाया गया है जब फाइनेंस क्राइम, ऑटोमैटेड कॉल और फ्रॉडलेंट एक्टिविटी बढ़ने से लोगों को काफी समस्या हो रही है। डाॅट (DoT) ने टेलीकॉम ऑपरेटर्स को सभी फ्लैग्ड मोबाइल कनेक्शन को हटाने का जिक्र किया गया है क्योंकि ये रूल के अनुसार नहीं हो गया है। रूल के मुताबिक आउटगोइंग फैसिलिटी फ्लैग किए जाने वाले मोबाइल कनेक्शन का 30 दिन के अंदर सस्पेंड कर दिया जाएगा। जबकि इनकमिंग (Incoming Calls) सर्विस को 45 दिन के अंदर सस्पेंड किया जा सकता है। ये फैसला तब लिया जाएगा जब सब्सक्राइबर वेरिफिकेशन (Subscriber Verification In India) के लिए आना होगा और अपने सरेंडर, ट्रांसफर के ऑप्शन को चुन लिया जाएगा। अगर सब्सक्राइबर रिवेरिफिकेशन के लिए नहीं दिया जाता है तब फ्लैग नंबर को 60 दिन के अंदर डिएक्टिवेट किया जाएगा। ये टाइम पीरियड 7 दिसंबर से काउंट करने की प्रक्रिया को लागू किया जाएगा। ऑर्डर में बताया गया है कि अगर सब्सक्राइबर जो इंटरनेशनल रोमिंग पर मौजूद है या फिजिकल डिसएबिलिटी या हॉस्पिटल में है तो 30 दिन का अतिरिक्त समय देने का नियम बनाया गया है।