Greater Noida News : अदालत के आदेश पर 24,652 लीटर शराब की नष्ट

WhatsApp Image 2022 11 01 at 12.27.01 PM e1667285883418
24,652 liters of liquor destroyed
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:42 AM
bookmark
Greater Noida News  : ग्रेटर नोएडा । न्यायालय के आदेश पर थाना कासना पुलिस ने पिछले कई वर्षों से माल खाने में जमा आबकारी अधिनियम से संबंधित शराब को नष्ट कराया है। पुलिस ने विभिन्न मामलों से संबंधित करीब 24,652 लीटर अवैध शराब को नष्ट किया है। इस शराब की कीमत 70 लाख 95 हजार रूपये है। न्यायालय सिविल जज जू0डि0/एफटीसी-02 गौतमबुद्धनगर  के आदेश पर एसीपी के निर्देशन में आबकारी अधिनियम से संबंधित 24,652 लीटर अवैध शराब को नष्ट किया गया है। यह शराब पिछले कई वर्षों से थाने के मालखाने में रखी हुई थी। इस शराब की कीमत करीब 70 लाख 95 हजार रूपये है। थाना प्रभारी संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि शराब को  मालखाने से निकलवाकर शराब की बोतलों को रोड रोलर से नष्ट किया गया। इसके पश्चात नियमानुसार जेसीबी से गढ्ढा खुदवाकर शराब को उसमे दबवाकर पूर्णतया नष्ट कराया गया। [video width="640" height="352" mp4="https://chetnamanch.com/wp-content/uploads/2022/11/VID-20221101-WA0001-1.mp4"][/video]
अगली खबर पढ़ें

Greater Noida News : अदालत के आदेश पर 24,652 लीटर शराब की नष्ट

WhatsApp Image 2022 11 01 at 12.27.01 PM e1667285883418
24,652 liters of liquor destroyed
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:42 AM
bookmark
Greater Noida News  : ग्रेटर नोएडा । न्यायालय के आदेश पर थाना कासना पुलिस ने पिछले कई वर्षों से माल खाने में जमा आबकारी अधिनियम से संबंधित शराब को नष्ट कराया है। पुलिस ने विभिन्न मामलों से संबंधित करीब 24,652 लीटर अवैध शराब को नष्ट किया है। इस शराब की कीमत 70 लाख 95 हजार रूपये है। न्यायालय सिविल जज जू0डि0/एफटीसी-02 गौतमबुद्धनगर  के आदेश पर एसीपी के निर्देशन में आबकारी अधिनियम से संबंधित 24,652 लीटर अवैध शराब को नष्ट किया गया है। यह शराब पिछले कई वर्षों से थाने के मालखाने में रखी हुई थी। इस शराब की कीमत करीब 70 लाख 95 हजार रूपये है। थाना प्रभारी संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि शराब को  मालखाने से निकलवाकर शराब की बोतलों को रोड रोलर से नष्ट किया गया। इसके पश्चात नियमानुसार जेसीबी से गढ्ढा खुदवाकर शराब को उसमे दबवाकर पूर्णतया नष्ट कराया गया। [video width="640" height="352" mp4="https://chetnamanch.com/wp-content/uploads/2022/11/VID-20221101-WA0001-1.mp4"][/video]
अगली खबर पढ़ें

Noida News : नोएडा का दिल 'जीआईपी' नए रंग में धड़केगा

The Great India Place scaled e1697547085862
Noida GIP Mall On Sale
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Nov 2022 05:50 PM
bookmark
Noida News :  नोएडा।  नोएडा का दिल कहे जाने वाला ग्रेट इंडिया पैलेस (जीआईपी) जल्द ही नए रंग में धड़केगा। जीआईपी मॉल को पहले से ज्यादा शॉपिंग फ्रेंडली, मनोरंजन से भरपूर बनाने के लिए बड़े स्तर पर विनिवेश किया जाएगा।

Noida News :

जीआईपी मॉल के वाइस प्रेसिडेंट माहिम सिंह ने जीआईपी मॉल (GIP Mall) में होने वाले बदलाव व नए प्रोजेक्ट के बारे में  बातचीत की। श्री सिंह ने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान सभी कुछ लगभग थम गया था लेकिन अब एक बार फिर जिंदगी पटरी पर दौड़ रही है। नोएडा का दिल जीआईपी भी अब नए रंग व ढंग से उपभोक्ताओं के स्वागत के लिए पूरी तरह से तैयार है। धनतेरस व दीपावली पर शहरवासियों ने जीआईपी आकर जमकर खरीदारी की। इस दौरान बिक्री में 15 से 20 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला। जीआईपी में बीते 4 माह में करीब दो लाख वर्ग फीट शॉपिंग एरिया में बढ़ोतरी हुई है। जीआईपी में स्मार्ट बाजार, लुक सैलून, खादिम शूज, कॉफी कैफे डे, कल्याण ज्वैलर्स सहित कई प्रसिद्ध ब्रांड हैं जो माल में ग्राहकों को आकर्षित कर रहे हैं। [caption id="attachment_39329" align="alignnone" width="157"]Mahim Singh, Vice President, GIP Mall Mahim Singh, Vice President, GIP Mall[/caption] माहिम सिंह ने बताया कि जल्द ही माल में एक बड़ा आकर्षण सेंट्रो डिपार्टमेंटल स्टोर खुलने वाला है, जो लगभग सवा लाख स्क्वायर फुट में होगा। इस स्टोर में 100 से ज्यादा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के ब्रांड ग्राहकों के लिए एक ही छत के नीचे उपलब्ध होंगे। उन्होंने बताया कि जीआईपी के बंद होने की पिछले दिनों आई खबर पूरी तरह बेबुनियाद है, हालांकि ग्राहकों के आकर्षण को बढ़ाने के लिए जीआईपी में बड़े स्तर पर विनिवेश (डिसइनवेस्टमेंट) होगा। इसके साथ ही माल में नए आकर्षणों में इजाफा होगा और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। एडवेंचर के शौकीन लोगों के लिए जल्द ही जीआईपी में अंतरराष्ट्रीय स्तर के गो-कार्टिंग ट्रेक को लगभग 4 एकड़ में तैयार किया जाएगा। यह नॉर्थ इंडिया का बेस्ट गो कार्टिंग ट्रेक होगा। माहिम सिंह ने बताया कि जीआईपी शॉपिंग, मनोरंजन व एडवेंचर स्पोर्ट के साथ ही यहां होने वाले मेगा ईवेंट के लिए भी प्रसिद्ध है। जीआईपी प्रबंधन आगामी 19 नवंबर को प्रसिद्ध पंजाबी गायक जस मानक नाइट का आयोजन करने जा रहा है। साथ ही दिसंबर में क्रिसमस व नए साल पर भी बड़े इवेंट का प्रोग्राम बनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जीआईपी में आने वाले लोग एक सुखद अनुभव करें इसके लिए जीआईपी प्रबंधन नए सिरे से तैयारी में जुटा हुआ है।