Noida News : पंजाबी विकास मंच ने मचाई लोहडी की धूम

Punjabi Vikas Manch
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:32 AM
bookmark

नोएडा। कड कडाती सर्दी (bitter cold) में ढोल की थाप पर हर उम्र की महिला और पुरुष खुद ब खुद युवा हो गये। पूरा पंजाबी समाज (punjabi society) एक दूसरे को लोहड़ी दियां लख लख बदाइयां दे रहा था। सेक्टर-56, के कम्यूनिटी हॉल (community hall) में पंजाबी विकास मंच ने लोहड़ी (Lohri) का सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम (cultural extravaganza) हर्षोउल्लास से मनाया। इस आयोजन में नोएडा (Noida) के पंजाबियों के साथ-साथ पंजाबी विकास मंच के सभी संरक्षक, पदाधिकारी व कार्यकारिणी सदस्य सम्मिलित हुए। कार्यक्रम में पंजाबी विकास मंच की नई टीम की घोषणा की गई जिसमें दीपक विग को चेयरमैन , जी0 के0 बंसल अध्यक्ष , सुनील वाधवा वरिष्ठ उपाध्यक्ष, जे0एम0 सेठ व प्रदीप वोहरा उपाध्यक्ष , संजीव बांधा कोषाध्यक्ष, हरीश सभरवाल, एस0एस0 सचदेव, अलका सूद व सरोज भाटिया सचिव,और प्रभा जयरथ, ऋतु दुग्ग़ल व अमरदीपशाह सह सचिव व प्रेम अरोड़ा को ऑडिटर बनाया गया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने दीपक विग की पंजाबी विकास मंच को ऊँचाई पर पहुँचाने के लिए भूरि भूरि प्रशंसा की। कार्यक्रम के प्रमुख वक्ता दीपक विग (deepak vig) (चेयरमैन - पंजाबी विकास मंच) ने सभा को संबोधित करते हुए कहा की पंजाबी कोई जाति नहीं है, वरन 10,000 साल पुरानी संस्कृति है। पंजाबी विकास मंच के अध्यक्ष जी के बंसल ने लोहड़ी पर्व का महत्व बताते हुए कहा, कि लोहड़ी का त्यौहार मकर संक्राति से एक दिन पहले हर वर्ष मनाया जाता हैं। इस प्रकार, लोहड़ी त्यौहार पौष माह के अंतिम दिन, सूर्यास्त के बाद (माघ संक्रांति से पहली रात) यह पर्व मनाया जाता है। पंजाबी विकास मंच के उपाध्यक्ष जे0 ऐम0 सेठ ने बताया की लोहड़ी पर्व बहुत पुराना है, जिसके साथ अन्य किस्से भी जुड़ते गए। उन्होंने सभी से आधुनिकता में भी पर्वो के माध्यम से पंजाबियत को जिन्दा रखने की अपील की। पूर्व मंत्री नवाब सिंह नागर, महेश आर्य राष्ट्रीय प्रवक्ता सपा, कृपाराम शर्मा, मुदित अग्रवाल उपाध्यक्ष पंकज अवाना पूर्व कैंडिडेट आप पार्टी, संजीव पूरी व संजय मावी सैक्टर 56 आर डब्लूऐ से डॉ0 डी0 के0 मोदी, चेयरमैन लक्ष्मी नारायण मंदिर ट्रस्ट का स्वागत मंच पर पंजाबी विकास मंच के संरक्षकों व चेयरमैन दीपक विग और प्रधान जी0के0 बंसल द्वारा गुलदस्ते व शाल भेंट कर किया गया। कार्यक्रम ओ0पी0 गोयल , बी0बी0 सभरवाल, विनोद ग्रोवर, आर0 एन0 गुप्ता, संजीव बांधा, जे ऐम सेठ , प्रदीप वोहरा,एस0एस0 सचदेवा, हरीश सभरवाल,अलका सूद, सरोज भाटिया , प्रभा जयरथ, ऋतु दुग्गल, अमरदीप शाह , प्रेम अरोड़ा , व यश पाल भनोत, संजय खत्री, आर के भट्ट , सुनील वर्मा, परवीन पासी , विक्रम कालसी, अंजना भागी, जितेंद्र कठपालिया , विनीत कपूर, नीलम भागी, शरण चौहान, केके अरोड़ा, हरजीत मनचंदा, राजेश आहूजा, पिंकी गुप्ता, विजय दीवान , अशोक लांबा,राजेश साहिल, आदि सभी पदाधिकारियों ने महत्व पूर्ण भूमिका निभाई।

अगली खबर पढ़ें

Noida News : पंजाबी विकास मंच ने मचाई लोहडी की धूम

Punjabi Vikas Manch
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:32 AM
bookmark

नोएडा। कड कडाती सर्दी (bitter cold) में ढोल की थाप पर हर उम्र की महिला और पुरुष खुद ब खुद युवा हो गये। पूरा पंजाबी समाज (punjabi society) एक दूसरे को लोहड़ी दियां लख लख बदाइयां दे रहा था। सेक्टर-56, के कम्यूनिटी हॉल (community hall) में पंजाबी विकास मंच ने लोहड़ी (Lohri) का सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम (cultural extravaganza) हर्षोउल्लास से मनाया। इस आयोजन में नोएडा (Noida) के पंजाबियों के साथ-साथ पंजाबी विकास मंच के सभी संरक्षक, पदाधिकारी व कार्यकारिणी सदस्य सम्मिलित हुए। कार्यक्रम में पंजाबी विकास मंच की नई टीम की घोषणा की गई जिसमें दीपक विग को चेयरमैन , जी0 के0 बंसल अध्यक्ष , सुनील वाधवा वरिष्ठ उपाध्यक्ष, जे0एम0 सेठ व प्रदीप वोहरा उपाध्यक्ष , संजीव बांधा कोषाध्यक्ष, हरीश सभरवाल, एस0एस0 सचदेव, अलका सूद व सरोज भाटिया सचिव,और प्रभा जयरथ, ऋतु दुग्ग़ल व अमरदीपशाह सह सचिव व प्रेम अरोड़ा को ऑडिटर बनाया गया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने दीपक विग की पंजाबी विकास मंच को ऊँचाई पर पहुँचाने के लिए भूरि भूरि प्रशंसा की। कार्यक्रम के प्रमुख वक्ता दीपक विग (deepak vig) (चेयरमैन - पंजाबी विकास मंच) ने सभा को संबोधित करते हुए कहा की पंजाबी कोई जाति नहीं है, वरन 10,000 साल पुरानी संस्कृति है। पंजाबी विकास मंच के अध्यक्ष जी के बंसल ने लोहड़ी पर्व का महत्व बताते हुए कहा, कि लोहड़ी का त्यौहार मकर संक्राति से एक दिन पहले हर वर्ष मनाया जाता हैं। इस प्रकार, लोहड़ी त्यौहार पौष माह के अंतिम दिन, सूर्यास्त के बाद (माघ संक्रांति से पहली रात) यह पर्व मनाया जाता है। पंजाबी विकास मंच के उपाध्यक्ष जे0 ऐम0 सेठ ने बताया की लोहड़ी पर्व बहुत पुराना है, जिसके साथ अन्य किस्से भी जुड़ते गए। उन्होंने सभी से आधुनिकता में भी पर्वो के माध्यम से पंजाबियत को जिन्दा रखने की अपील की। पूर्व मंत्री नवाब सिंह नागर, महेश आर्य राष्ट्रीय प्रवक्ता सपा, कृपाराम शर्मा, मुदित अग्रवाल उपाध्यक्ष पंकज अवाना पूर्व कैंडिडेट आप पार्टी, संजीव पूरी व संजय मावी सैक्टर 56 आर डब्लूऐ से डॉ0 डी0 के0 मोदी, चेयरमैन लक्ष्मी नारायण मंदिर ट्रस्ट का स्वागत मंच पर पंजाबी विकास मंच के संरक्षकों व चेयरमैन दीपक विग और प्रधान जी0के0 बंसल द्वारा गुलदस्ते व शाल भेंट कर किया गया। कार्यक्रम ओ0पी0 गोयल , बी0बी0 सभरवाल, विनोद ग्रोवर, आर0 एन0 गुप्ता, संजीव बांधा, जे ऐम सेठ , प्रदीप वोहरा,एस0एस0 सचदेवा, हरीश सभरवाल,अलका सूद, सरोज भाटिया , प्रभा जयरथ, ऋतु दुग्गल, अमरदीप शाह , प्रेम अरोड़ा , व यश पाल भनोत, संजय खत्री, आर के भट्ट , सुनील वर्मा, परवीन पासी , विक्रम कालसी, अंजना भागी, जितेंद्र कठपालिया , विनीत कपूर, नीलम भागी, शरण चौहान, केके अरोड़ा, हरजीत मनचंदा, राजेश आहूजा, पिंकी गुप्ता, विजय दीवान , अशोक लांबा,राजेश साहिल, आदि सभी पदाधिकारियों ने महत्व पूर्ण भूमिका निभाई।

अगली खबर पढ़ें

Greater Noida Big Breaking : जिला न्यायालय में जमकर चले लात-घूंसे

District Court Complex
locationभारत
userचेतना मंच
calendar11 Jan 2023 08:01 PM
bookmark

Greater Noida Big Breaking  ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध नगर जिला न्यायालय परिसर (Gautam Buddha Nagar District Court Complex) में आज उस समय हंगामा हो गया। जब कोर्ट में तैनात एक बाबू द्वारा एक वरिष्ठ अधिवक्ता (senior counsel) के साथ बदसलूकी से अधिवक्ता (advocate) भडक उठे और उन्होंने बाबू की पिटाई लगा दी।

Greater Noida News

न्यायालय परिसर (court complex) में किसी बात को लेकर कर्मचारी व वकीलों (lawyers) के बीच विवाद हो गया। बताया जाता है कि न्यायालय में तैनात एक बाबू ने वरिष्ठ अधिवक्ता (senior counsel) के साथ बदतमीजी कर दी।

इसकी खबर लगते ही अधिवक्ता भड़क उठे और उन्होंने बाबू की परिसर के अंदर ही पिटाई लगा दी। इस दौरान कुछ वकीलों ने अधिवक्ताओं से बचा कर बाबू को एक कमरे में बंद कर दिया। लेकिन इसकी खबर लगते ही अन्य अधिवक्ता मौके पर पहुंच गये और कमरा खोल कर बाबू को फिर पीटने लगे।

जिला न्यायालय परिसर (District Court Complex) में हंगामें ही खबर लगते ही भारी संख्या में पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गये। इस हंगामें के बाद वकीलों ने कार्य बहिष्कार कर दिया है। जिला न्यायालय परिसर (District Court Complex) को पुलिस छावनी में बदल दिया गया।

Panjab News : दो बजे तक ड्यूटी पर आएं अफसर, वर्ना निलंबन तय:मुख्यमंत्री

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।