Gold Price: वैश्वविक बाज़ार का सोने-चांदी के रेट पर पड़ा असर, कीमत में हुई बढ़ोतरी

Images 6 2
locationभारत
userचेतना मंच
calendar18 Apr 2022 07:10 PM
bookmark
नई दिल्ली: मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर आज सोने-चांदी( Gold Price) काफ़ी अधिक हो चुका है। भारत में इस समय शादी-विवाह को लेकर सीजन है तो तैयारी भी जोरो शोरो से चल रही है, जिससे खरीदारी बढ़ना शुरू हो चुकी है। खरीदारी बढ़ने से मांग में बढ़ोतरी आते हुए दिखाई दे रही है। इसके साथ, वैश्विक बाजारों में सोने के भाव रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध शुरू हुआ था, जिसके बाद ये सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गया है। एमसीएक्स सोना (Gold Price) जून वायदा 0.87 फीसदी यानी 461 रुपये की तेजी करने के बाद 53,453 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार होना शुरू हो चुका है। वहीं, एमसीएक्स चांदी मई में 1.24 फीसदी यानी 858 रुपये की तेजी करने के बाद 69,890 रुपये प्रति किलो पर कारोबार करता हुआ देखा जा रहा है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का कितना है भाव

रॉयटर्स द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार को सोने की कीमतें मार्च के मध्य के बाद से ही अपने उच्चतम स्तर पर पहुंचना शुरू हो गई है, क्योंकि रूस-यूक्रेन संकट ने जोखिम की भावना को प्रभावित कर रहा है और निवेशकों को सराफा की सुरक्षा के लिए प्रेरित करना शुरू कर रहा है। हाजिर सोना 0.5 प्रतिशत बढ़ने के बाद 1,984.58 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया था, जो 0202 GMT था, जो 14 मार्च के बाद  उच्चतम स्तर तक पहुंच गया है। अमेरिकी सोना 0.7 प्रतिशत उछाल करने के बाद 1,987.70 डॉलर पर पहुंच गया था। राजधानी दिल्ली में बात करें तो 22 कैरेट (22 carat) सोने के रेट 49,550 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी के रेट 69,100 रुपये प्रति किलो पर बना हुआ है। मुंबई में 22 कैरेट सोने के रेट 49,550 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी के रेट 69,100 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया है। कोलकाता में 22 कैरेट सोने के रेट 49,550 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी के रेट 69,100 रुपये प्रति किलो पर मौजूद है। चेन्नई में 22 कैरेट सोने के रेट 50,140 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी के रेट 74,200 रुपये प्रति किलो पर मिल रहा है।    
अगली खबर पढ़ें

Air India Jobs: लखनऊ व कोलकाता एयरपोर्ट पर 658 पदों पर निकली भर्ती

Air india
Air India Jobs
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 01:53 AM
bookmark

Air India Jobs : जॉब या नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एयर इंडिया (Air India Jobs) में नौकरी करने का अच्छा मौका सामने आया है। एयर इंडिया ने एआई एयरपोर्ट सर्विस लिमिटेड के तहत अप्रेंटिस/हैंडीवुमेन, कस्टमर एजेंट सहित 658 पदों पदों के लिए जॉब का नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन अप्लाई कर अपना आवेदन जमा करा सकते हैं। नोटिफिकेशन के मुताबिक इन पदों पर अप्लाई करने की अंतिम तारीख 22 और 27 अप्रैल है।

Air India Jobs : 658 पदों पर निकली भर्ती

एयर इंडिया ने कोलकाता और लखनऊ एयरपोर्ट के लिए वैकेंसी निकाली है। कुल 658 पदों पर उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। बता दें कि कोलकाता एयरपोर्ट के लिए अप्लाई करने की 22 अप्रैल आखिरी तारीख है, जबकि लखनऊ एयरपोर्ट के लिए 27 अप्रैल आवेदन करने की आखिरी तारीख होगी। इसके अलावा वैकेंसी की और डिटेल्स पर नजर डालें तो...

कोलकाता एयरपोर्ट के लिए

टर्मिनल मैनेजर का 1 पद, उप. टर्मिनल मैनेजर-पैक्स का 1 पद, ड्यूटी मैनेजर-टर्मिनल के 6 पद, जूनियर कार्यकारी-तकनीकी के 5 पद, रैंप सर्विस एजेंट के 12 पद, यूटिलिटी एजेंट कम रैम्प ड्राइवर के 96 पद, ग्राहक एजेंट के 206 पद अप्रेंटिस के 277 पद

लखनऊ एयरपोर्ट के लिए भर्ती

ग्राहक एजेंट के 13 पद रैंप सर्विस एजेंट / यूटिलिटी एजेंट सह रैंप ड्राइवर के 15 पद, अप्रेंटिस के 25 पद जूनियर कार्यकारी तकनीकी के 1 पद

आयु सीमा वहीं आयु सीमा पर नजर डालें तो जनरल के लिए 28 वर्ष, ओबीसी 31 वर्ष और टर्मिनल प्रबंधक, उप. टर्मिनल मैनेजर-पैक्स और ड्यूटी मैनेजर-टर्मिनल के लिए 55 साल होनी चाहिए।

आवेदन शुल्क भर्ती के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 500 रुपए का भुगतान करना होगा।

आवेदन कैसे करें उम्मीदवार एयर इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट www.aiasl.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

अगली खबर पढ़ें

Lakhimpur UP- BJP विधायक की गाड़ी से रौंद कर चाचा भतीजे की मौत

Picsart 22 04 18 12 42 15 837
लखीमपुर में देर रात विधायक की गाड़ी से हुआ हादसा
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 03:24 AM
bookmark
Lakhimpur UP- उत्तर प्रदेश राज्य के लखीमपुर (Lakhimpur UP) जिले में रविवार रात को एक हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। यह हादसा लखीमपुर बहराइच रोड पर देर रात हुआ है। जो खबर सामने आई है उसके मुताबिक लखीमपुर बहराइच रोड पर रामपुर के समीप एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक पर सवार दोनों युवक नीचे जा गिरे और मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई। बताया जा रहा है जिसे स्कॉर्पियो से बाइक की टक्कर हुई है वह स्कॉर्पियो लखीमपुर सदर सीट से सत्ताधारी बीजेपी के विधायक योगेश वर्मा (BJP Vidhayak Yogesh Verma) की है। हालांकि हादसे के समय विधायक योगेश वर्मा गाड़ी पर सवार नहीं थे।
World Heritage Day 2022- विश्व धरोहर दिवस की इस साल की थीम है ये, जाने इस दिन का इतिहास
बाइक पर सवार युवक चाचा और भतीजे थे। परिवार के 2 लोगों की मौत की खबर सामने आते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल हादसे की वजह सामने नहीं आ पाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।