News Update : अब तक की सुर्खियां, वो खबरें जिन पर रहेंगी हमारी नजर

राष्ट्रीय :
1. भारतीय रेलवे की ओर से ट्रेनों को रद्द करने का सिलसिला जारी है। रविवार को भी रेलवे के द्वारा 203 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया। इसमें से 176 ट्रेनों को पूरी तरह से और 27 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया है। इसमें महाराष्ट्र, पंजाब, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, बिहार, केरल, तेलंगाना, गुजरात, उड़ीसा, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु से चलने वाली गाड़ियां हैं। रेलवे की ओर से इन ट्रेनों को रद्द करने के पीछे कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया गया है, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि मरम्मत संबंधी कार्यों के चलते इन्हें रद किया गया है। इसके अलावा 20 ट्रेनों रीशेड्यूल्ड और 16 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है। रद्द, रीशेड्यूल्ड और डायवर्ट की गई ट्रेनों में मेल, एक्सप्रेस, सुपरफास्ट और कई स्पेशल ट्रेनें शामिल हैं। 2. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भोपाल में मेडिकल की हिंदी पुस्तकों का विमोचन करेंगे। एमबीबीएस प्रथम वर्ष के तीन विषयों की हिंदी पुस्तकों का विमोचन लाल परेड मैदान में आयोजित ‘हिंदी में ज्ञान का प्रकाश’ कार्यक्रम में होगा।राजनीति :
1. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पार्टी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के 39वें दिन की शुरुआत बेल्लारी के संगनाकल से की। यह यात्रा अब तक एक हजार किलोमीटर से अधिक की दूरी तय कर चुकी है। सात सितंबर को हुई इस यात्रा को दिन गुजरने के साथ ही अपार समर्थन मिल रहा है। 2. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव में दोनों प्रमुख उम्मीदवारों में से शशि थरूर के पक्ष में वोट देने के लिए अभी तक डेलीगेट्स आगे आते नहीं दिख रहे हैं। दूसरी ओर, मल्लिकार्जुन खड़गे के पक्ष में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष से लेकर नए-पुराने तमाम मंत्री और नेता जुटे हुए हैं। जाहिर सी बात है कि कांग्रेस में हर नेता गांधी परिवार को खुश करने के लिए ऐसा कर रहा है। अभी तक मल्लिकार्जुन खड़गे को गांधी परिवार की पसंद माना जा रहा है। शनिवार को झारखंड में शशि थरूर के चुनाव प्रचार को लेकर अभियान की शुरुआत की गई। यह जिम्मा उठाया शशि थरूर के साथ प्रोफेशनल कांग्रेस में काम कर चुके युवा नेता आदित्य विक्रम जायसवाल ने। आदित्य विक्रम जायसवाल झारखंड में प्रोफेशनल कांग्रेस के प्रमुख पद को संभाल रहे हैं। शशि थरूर के चुनाव प्रचार अभियान के लिए प्रदेश स्तर का कोई सीनियर नेता सामने नहीं आया है। इसी बात से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इन्हें दहाई अंकों में भी वोट मिलने की उम्मीद नहीं है।अंतर्राष्ट्रीय :
1. चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) का अधिवेशन आज से शुरू हो रहा है। इसमें राष्ट्रपति शी जिनपिंग को तीसरे कार्यकाल के लिए निर्वाचित किया जाना लगभग तय है। जिनपिंग की इस नियुक्ति के साथ ही शीर्ष नेताओं की अधिकतम 10 साल तक नियुक्ति का पुराना मानदंड समाप्त हो जाएगा। यह अधिवेशन सप्ताहभर चलेगा। इसमें जिनपिंग के दिशा निर्देशों के तहत 2,296 निर्वाचित प्रतिनिधि गुप्त बैठक में भाग लेंगे। इस अधिवेशन के विरोध में भी हो रहे हैं। अधिवेशन से पहले ताइवान को लेकर चीन के रुख में कुछ नरमी के संकेत मिले हैं। पार्टी प्रवक्ता सुन येली येली ने कहा कि हम शांति पूर्ण ढंग से ताइवान का एकीकरण चाहते हैं और शक्ति का प्रयोग आखिरी विकल्प के रूप में किया जाएगा। यह चीन की दीर्घकालिक स्थिरता और विकास के लिए अच्छा रहेगा। जिनपिंग को छोड़कर, दूसरे नंबर के नेता प्रधानमंत्री ली केकियांग सहित सभी शीर्ष नेताओं को आने वाले दिनों में बड़े पैमाने पर फेरबदल का सामना करना होगा। इस बदलाव में निवर्तमान विदेश मंत्री वांग यी का स्थान कोई और लेगा। यह अधिवेशन 16 से 22 अक्टूबर तक चलेगा। 2. बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको ने यूक्रेन और पश्चिमी मुल्कों को रूस को अलग थलग नहीं करने की चेतावनी देते हुए कहा कि मास्को ने किन्हीं वजहों के चलते परमाणु हथियार रखे हैं। बेलारूस की ओर से जारी साक्षात्कार में लुकाशेंको ने कहा कि सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि रूस को हाशिए पर धकेलना ठीक नहीं है। लुकाशेंको ने कहा कि यूक्रेन और पश्चिमी मुल्कों को हद पार नहीं करना चाहिए। दरअसल, पश्चिमी मुल्कों में इस बात की चिंता बढ़ गई है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन परमाणु हथियारों का इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि यूक्रेन में कुछ मोर्चों पर रूसी बलों की शिकस्त ने युद्ध को नए मोड़ पर ला दिया है। लुकाशेंको ने कहा कि कोई भी हथियार किसी वजह के लिए बनाया गया होता है। 3. ईरान की राजधानी तेहरान स्थित इविन जेल में शनिवार देर रात आग लग गई। आग लगने के दौरान ही यहां गोलीबारी की आवाज भी सुनी गई। इस जेल में अधिकतर राजनीतिक कैदी हैं। दोहरी नागरिकता रखने वाले लोगों को भी यहां बंद किया जाता है। राजनीतिक बंदियों पर अत्याचार की वजह से अमेरिका ने इस जेल को ब्लैकलिस्ट किया हुआ है। आग लगने की खबर आने के बाद बड़ी तादाद में प्रदर्शनकारी जेल की तरफ कूच कर गए। ईरान के मानवाधिकार समूहों की तरफ से जारी वीडियो में जेल की तरफ भारी तादाद में गाड़ियां जाती दिखीं। भारी संख्या में लोग पैदल ही जेल की तरफ बढ़ रहे थे। आग लगने की घटना के बाद ईरानी सुरक्षा बल और दंगा रोधी बलों के दस्ते भी जेल के पास तैनात किए गए। 4. अमेरिका के दौरे पर गईं केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भारत की केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी की कार्रवाई पर प्रतिक्रिया दी है। वित्त मंत्री ने ईडी की कार्रवाई का बचाव किया। उन्होंने इस बात को पूरी तरह से नकारा कि ईडी की इस्तेमाल एक राजनीतिक हथियार के रुप में किया जा रहा है। प्रेस को संबोधित करते हुए निर्मला सीतारमण ने कहा कि ईडी जो करती है, उसमें वह पूरी तरह से स्वतंत्र है, यह एक ऐसी एजेंसी है जो विधेय अपराधों का पालन करती है। प्रवर्तन निदेशालय और आयकर विभाग की कार्रवाई पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए निर्मला सीतारमण ने कहा कि इन संस्थानों का इस्तेमाल निजी पूंजी के वर्गों के साथ-साथ नागरिक समाजों के लिए भी किया गया है।कारोबार :
1. एयरटेल ने 5जी सेवाओं का इंतजार कर रहे ग्राहकों को बड़ी सौगात दी है। एयरटेल ने दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, सिलीगुड़ी, नागपुर और वाराणसी में अपनी एयरटेल 5जी प्लस सर्विस शुरू की है। यह सेवा जल्द ही चरणबद्ध तरीके से देश के सभी प्रमुख शहरों में शुरू होगी। आपके शहर में यह सेवा उपलब्ध है या नहीं, यह जानने के लिए आप एयरटेल थैंक्स ऐप देख सकते हैं। यहां आप यह भी पता लगा सकते हैं कि आपका स्मार्टफोन 5जी रेडी है या नहीं। इस सेवा के शुरू होने से यूजर्स को अब पहले के मुकाबले 20-30 गुना अधिक तेज नेटवर्क की सुविधा मिलेगी, साथ ही शानदार साउंड एक्सपीरिएंस और दमदार कॉल कनेक्टिविटी भी मिलेगी। इसके साथ साथ फाइलों को डाउनलोड करना और भारी एप्लिकेशन लॉन्च करना ग्राहकों के लिए बहुत आसान होगा।मौसम :
1. अक्टूबर का आधा महीना गुजर चुका है। धीरे-धीरे मौसम करवट लेने को तैयार है। सुबह-सुबह हल्की ठंडी हवा चल रही है तो शाम भी ठंडक का हल्का अहसास करा रही हैं। मौसम विभाग की मानें तो दक्षिण-पश्चिमी मानसून विदा होने के अंतिम चरण मे हैं। कई राज्यों से अगले सप्ताह तक मानसून की पूरी तरह वापसी हो जाएगी। हालांकि, मौसम विभाग ने कहा है कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर नया चक्रवातीय दबाव केंद्र बन रहा है। वहीं, अरब सागर में भी कर्नाटक व कोंकण तट के बाद नया चक्रवातीय क्षेत्र बन रहा है, जिसके चलते अगले सप्ताह कुछ राज्यों में बारिश की संभावनाएं हैं। दिल्ली में अब तीसरे सप्ताह से अधिकतम और न्यूनतम तापमान लुढ़कना शुरू होगा, जिससे सुबह-शाम हल्की सर्दी का अहसास होने लगेगा। सप्ताह के अंत तक न्यूनतम तापमान लुढ़क कर 17 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। स्काईमेट वेदर के प्रमुख मौसम विज्ञानी महेश पलावत के मुताबिक, आगामी दिनों में पश्चिमी विक्षोभ की संभावना बन रही है। इससे 20 अक्तूबर के बाद पहाड़ों पर बर्फबारी होगी। ऐसे में उत्तर दिशा से आने वाली सर्द हवाएं दिल्ली में सर्दी के अहसास को बढ़ाएंगी।खेल/खिलाड़ी :
1. टी-20 वर्ल्ड कप का इंतजार खत्म हो गया है। टूर्नामेंट का आगाज आज से हो रहा है और पहला मैच श्रीलंका और नामीबिया के बीच खेला जाएगा। 13 नवंबर को हमें पता चल जाएगा कि इस बार चौंपियन कौन सी टीम बनेगी। तब तक हम इस टूर्नामेंट से जुड़े कई बड़े रिकॉर्ड्स भी ध्वस्त होते हुए देखेंगे। आईसीसी ने ऐसे ही 10 रिकॉर्ड्स की लिस्ट जारी की है, जो इस बार के मेगा इवेंट में टूट सकते हैं। अब तक 7 टी-20 वर्ल्ड कप खेले गए हैं। श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने ने सबसे ज्यादा 31 मैच में 1016 रन बनाए हैं। जयवर्धने का ये रिकॉर्ड इस टूर्नामेंट में टूटने की संभावना है। ये रिकॉर्ड टीम इंडिया के दो धाकड़ बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली तोड़ सकते हैं। गेल, रोहित और विराट सहित इस टूर्नामेंट में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाजों की लिस्ट आप अगली तस्वीर में देख सकते हैं। 2. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि उन्होंने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप 2022 के पहले मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन तय कर ली है। टूर्नामेंट के पिछले सीजन की तरह इस साल भी भारत अपने अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ करेगा और इन दोनों टीमों के बीच ये मैच 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। टी-20 विश्व कप मैचों के इतिहास में पहली बार पाकिस्तान पिछले साल भारत से बेहतर प्रदर्शन करने में सफल रहा था और इस टीम ने विराट कोहली एंड कंपनी पर सनसनीखेज 10 विकेट से जीत हासिल की थी। अब इस बार टीम इंडिया की कोशिश रहेगी कि वो पिछली असफलता को भूलकर पाकिस्तान के खिलाफ दमदार प्रदर्शन करे। टीम इंडिया ने टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद से टी-20 टीम में 30 से ज्यादा खिलाड़ियों के साथ प्रयोग किया है। उन्होंने साफ कर दिया कि पाकिस्तान के खिलाफ भारत की प्लेइंग इलेवन क्या होगी इसका फैसला कर लिया गया है।अगली खबर पढ़ें
राष्ट्रीय :
1. भारतीय रेलवे की ओर से ट्रेनों को रद्द करने का सिलसिला जारी है। रविवार को भी रेलवे के द्वारा 203 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया। इसमें से 176 ट्रेनों को पूरी तरह से और 27 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया है। इसमें महाराष्ट्र, पंजाब, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, बिहार, केरल, तेलंगाना, गुजरात, उड़ीसा, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु से चलने वाली गाड़ियां हैं। रेलवे की ओर से इन ट्रेनों को रद्द करने के पीछे कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया गया है, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि मरम्मत संबंधी कार्यों के चलते इन्हें रद किया गया है। इसके अलावा 20 ट्रेनों रीशेड्यूल्ड और 16 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है। रद्द, रीशेड्यूल्ड और डायवर्ट की गई ट्रेनों में मेल, एक्सप्रेस, सुपरफास्ट और कई स्पेशल ट्रेनें शामिल हैं। 2. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भोपाल में मेडिकल की हिंदी पुस्तकों का विमोचन करेंगे। एमबीबीएस प्रथम वर्ष के तीन विषयों की हिंदी पुस्तकों का विमोचन लाल परेड मैदान में आयोजित ‘हिंदी में ज्ञान का प्रकाश’ कार्यक्रम में होगा।राजनीति :
1. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पार्टी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के 39वें दिन की शुरुआत बेल्लारी के संगनाकल से की। यह यात्रा अब तक एक हजार किलोमीटर से अधिक की दूरी तय कर चुकी है। सात सितंबर को हुई इस यात्रा को दिन गुजरने के साथ ही अपार समर्थन मिल रहा है। 2. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव में दोनों प्रमुख उम्मीदवारों में से शशि थरूर के पक्ष में वोट देने के लिए अभी तक डेलीगेट्स आगे आते नहीं दिख रहे हैं। दूसरी ओर, मल्लिकार्जुन खड़गे के पक्ष में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष से लेकर नए-पुराने तमाम मंत्री और नेता जुटे हुए हैं। जाहिर सी बात है कि कांग्रेस में हर नेता गांधी परिवार को खुश करने के लिए ऐसा कर रहा है। अभी तक मल्लिकार्जुन खड़गे को गांधी परिवार की पसंद माना जा रहा है। शनिवार को झारखंड में शशि थरूर के चुनाव प्रचार को लेकर अभियान की शुरुआत की गई। यह जिम्मा उठाया शशि थरूर के साथ प्रोफेशनल कांग्रेस में काम कर चुके युवा नेता आदित्य विक्रम जायसवाल ने। आदित्य विक्रम जायसवाल झारखंड में प्रोफेशनल कांग्रेस के प्रमुख पद को संभाल रहे हैं। शशि थरूर के चुनाव प्रचार अभियान के लिए प्रदेश स्तर का कोई सीनियर नेता सामने नहीं आया है। इसी बात से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इन्हें दहाई अंकों में भी वोट मिलने की उम्मीद नहीं है।अंतर्राष्ट्रीय :
1. चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) का अधिवेशन आज से शुरू हो रहा है। इसमें राष्ट्रपति शी जिनपिंग को तीसरे कार्यकाल के लिए निर्वाचित किया जाना लगभग तय है। जिनपिंग की इस नियुक्ति के साथ ही शीर्ष नेताओं की अधिकतम 10 साल तक नियुक्ति का पुराना मानदंड समाप्त हो जाएगा। यह अधिवेशन सप्ताहभर चलेगा। इसमें जिनपिंग के दिशा निर्देशों के तहत 2,296 निर्वाचित प्रतिनिधि गुप्त बैठक में भाग लेंगे। इस अधिवेशन के विरोध में भी हो रहे हैं। अधिवेशन से पहले ताइवान को लेकर चीन के रुख में कुछ नरमी के संकेत मिले हैं। पार्टी प्रवक्ता सुन येली येली ने कहा कि हम शांति पूर्ण ढंग से ताइवान का एकीकरण चाहते हैं और शक्ति का प्रयोग आखिरी विकल्प के रूप में किया जाएगा। यह चीन की दीर्घकालिक स्थिरता और विकास के लिए अच्छा रहेगा। जिनपिंग को छोड़कर, दूसरे नंबर के नेता प्रधानमंत्री ली केकियांग सहित सभी शीर्ष नेताओं को आने वाले दिनों में बड़े पैमाने पर फेरबदल का सामना करना होगा। इस बदलाव में निवर्तमान विदेश मंत्री वांग यी का स्थान कोई और लेगा। यह अधिवेशन 16 से 22 अक्टूबर तक चलेगा। 2. बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको ने यूक्रेन और पश्चिमी मुल्कों को रूस को अलग थलग नहीं करने की चेतावनी देते हुए कहा कि मास्को ने किन्हीं वजहों के चलते परमाणु हथियार रखे हैं। बेलारूस की ओर से जारी साक्षात्कार में लुकाशेंको ने कहा कि सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि रूस को हाशिए पर धकेलना ठीक नहीं है। लुकाशेंको ने कहा कि यूक्रेन और पश्चिमी मुल्कों को हद पार नहीं करना चाहिए। दरअसल, पश्चिमी मुल्कों में इस बात की चिंता बढ़ गई है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन परमाणु हथियारों का इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि यूक्रेन में कुछ मोर्चों पर रूसी बलों की शिकस्त ने युद्ध को नए मोड़ पर ला दिया है। लुकाशेंको ने कहा कि कोई भी हथियार किसी वजह के लिए बनाया गया होता है। 3. ईरान की राजधानी तेहरान स्थित इविन जेल में शनिवार देर रात आग लग गई। आग लगने के दौरान ही यहां गोलीबारी की आवाज भी सुनी गई। इस जेल में अधिकतर राजनीतिक कैदी हैं। दोहरी नागरिकता रखने वाले लोगों को भी यहां बंद किया जाता है। राजनीतिक बंदियों पर अत्याचार की वजह से अमेरिका ने इस जेल को ब्लैकलिस्ट किया हुआ है। आग लगने की खबर आने के बाद बड़ी तादाद में प्रदर्शनकारी जेल की तरफ कूच कर गए। ईरान के मानवाधिकार समूहों की तरफ से जारी वीडियो में जेल की तरफ भारी तादाद में गाड़ियां जाती दिखीं। भारी संख्या में लोग पैदल ही जेल की तरफ बढ़ रहे थे। आग लगने की घटना के बाद ईरानी सुरक्षा बल और दंगा रोधी बलों के दस्ते भी जेल के पास तैनात किए गए। 4. अमेरिका के दौरे पर गईं केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भारत की केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी की कार्रवाई पर प्रतिक्रिया दी है। वित्त मंत्री ने ईडी की कार्रवाई का बचाव किया। उन्होंने इस बात को पूरी तरह से नकारा कि ईडी की इस्तेमाल एक राजनीतिक हथियार के रुप में किया जा रहा है। प्रेस को संबोधित करते हुए निर्मला सीतारमण ने कहा कि ईडी जो करती है, उसमें वह पूरी तरह से स्वतंत्र है, यह एक ऐसी एजेंसी है जो विधेय अपराधों का पालन करती है। प्रवर्तन निदेशालय और आयकर विभाग की कार्रवाई पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए निर्मला सीतारमण ने कहा कि इन संस्थानों का इस्तेमाल निजी पूंजी के वर्गों के साथ-साथ नागरिक समाजों के लिए भी किया गया है।कारोबार :
1. एयरटेल ने 5जी सेवाओं का इंतजार कर रहे ग्राहकों को बड़ी सौगात दी है। एयरटेल ने दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, सिलीगुड़ी, नागपुर और वाराणसी में अपनी एयरटेल 5जी प्लस सर्विस शुरू की है। यह सेवा जल्द ही चरणबद्ध तरीके से देश के सभी प्रमुख शहरों में शुरू होगी। आपके शहर में यह सेवा उपलब्ध है या नहीं, यह जानने के लिए आप एयरटेल थैंक्स ऐप देख सकते हैं। यहां आप यह भी पता लगा सकते हैं कि आपका स्मार्टफोन 5जी रेडी है या नहीं। इस सेवा के शुरू होने से यूजर्स को अब पहले के मुकाबले 20-30 गुना अधिक तेज नेटवर्क की सुविधा मिलेगी, साथ ही शानदार साउंड एक्सपीरिएंस और दमदार कॉल कनेक्टिविटी भी मिलेगी। इसके साथ साथ फाइलों को डाउनलोड करना और भारी एप्लिकेशन लॉन्च करना ग्राहकों के लिए बहुत आसान होगा।मौसम :
1. अक्टूबर का आधा महीना गुजर चुका है। धीरे-धीरे मौसम करवट लेने को तैयार है। सुबह-सुबह हल्की ठंडी हवा चल रही है तो शाम भी ठंडक का हल्का अहसास करा रही हैं। मौसम विभाग की मानें तो दक्षिण-पश्चिमी मानसून विदा होने के अंतिम चरण मे हैं। कई राज्यों से अगले सप्ताह तक मानसून की पूरी तरह वापसी हो जाएगी। हालांकि, मौसम विभाग ने कहा है कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर नया चक्रवातीय दबाव केंद्र बन रहा है। वहीं, अरब सागर में भी कर्नाटक व कोंकण तट के बाद नया चक्रवातीय क्षेत्र बन रहा है, जिसके चलते अगले सप्ताह कुछ राज्यों में बारिश की संभावनाएं हैं। दिल्ली में अब तीसरे सप्ताह से अधिकतम और न्यूनतम तापमान लुढ़कना शुरू होगा, जिससे सुबह-शाम हल्की सर्दी का अहसास होने लगेगा। सप्ताह के अंत तक न्यूनतम तापमान लुढ़क कर 17 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। स्काईमेट वेदर के प्रमुख मौसम विज्ञानी महेश पलावत के मुताबिक, आगामी दिनों में पश्चिमी विक्षोभ की संभावना बन रही है। इससे 20 अक्तूबर के बाद पहाड़ों पर बर्फबारी होगी। ऐसे में उत्तर दिशा से आने वाली सर्द हवाएं दिल्ली में सर्दी के अहसास को बढ़ाएंगी।खेल/खिलाड़ी :
1. टी-20 वर्ल्ड कप का इंतजार खत्म हो गया है। टूर्नामेंट का आगाज आज से हो रहा है और पहला मैच श्रीलंका और नामीबिया के बीच खेला जाएगा। 13 नवंबर को हमें पता चल जाएगा कि इस बार चौंपियन कौन सी टीम बनेगी। तब तक हम इस टूर्नामेंट से जुड़े कई बड़े रिकॉर्ड्स भी ध्वस्त होते हुए देखेंगे। आईसीसी ने ऐसे ही 10 रिकॉर्ड्स की लिस्ट जारी की है, जो इस बार के मेगा इवेंट में टूट सकते हैं। अब तक 7 टी-20 वर्ल्ड कप खेले गए हैं। श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने ने सबसे ज्यादा 31 मैच में 1016 रन बनाए हैं। जयवर्धने का ये रिकॉर्ड इस टूर्नामेंट में टूटने की संभावना है। ये रिकॉर्ड टीम इंडिया के दो धाकड़ बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली तोड़ सकते हैं। गेल, रोहित और विराट सहित इस टूर्नामेंट में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाजों की लिस्ट आप अगली तस्वीर में देख सकते हैं। 2. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि उन्होंने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप 2022 के पहले मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन तय कर ली है। टूर्नामेंट के पिछले सीजन की तरह इस साल भी भारत अपने अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ करेगा और इन दोनों टीमों के बीच ये मैच 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। टी-20 विश्व कप मैचों के इतिहास में पहली बार पाकिस्तान पिछले साल भारत से बेहतर प्रदर्शन करने में सफल रहा था और इस टीम ने विराट कोहली एंड कंपनी पर सनसनीखेज 10 विकेट से जीत हासिल की थी। अब इस बार टीम इंडिया की कोशिश रहेगी कि वो पिछली असफलता को भूलकर पाकिस्तान के खिलाफ दमदार प्रदर्शन करे। टीम इंडिया ने टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद से टी-20 टीम में 30 से ज्यादा खिलाड़ियों के साथ प्रयोग किया है। उन्होंने साफ कर दिया कि पाकिस्तान के खिलाफ भारत की प्लेइंग इलेवन क्या होगी इसका फैसला कर लिया गया है।संबंधित खबरें
अगली खबर पढ़ें






