ट्रंप का बड़ा कदम: फेडरल रिजर्व गवर्नर लिसा कुक बर्खास्त

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने फेडरल रिजर्व की गवर्नर लिसा कुक को हटाकर अमेरिकी मौद्रिक नीति और राजनीति दोनों में हलचल पैदा कर दी है। ट्रंप ने अपने पत्र में कुक पर गृह ऋण आवेदनों में गलत बयानी का आरोप लगाया, जो फेडरल हाउसिंग फाइनेंस एजेंसी के निदेशक बिल पुल्टे के दावे पर आधारित है। ट्रंप ने सोशल मीडिया मंच ट्रुथ सोशल पर पोस्ट किए गए पत्र में फेडरल हाउसिंग फाइनेंस एजेंसी के निदेशक बिल पुल्टे के आरोपों का हवाला देते हुए कहा कि कुक ने गृह ऋण आवेदन से जुड़े मामलों में गलत बयानी की थी। उल्लेखनीय है कि पुल्टे की ओर से न्याय विभाग में इस बाबत जांच की मांग किए जाने के चार दिन बाद ही ट्रंप का यह कदम सामने आया है। America News
कुक का पलटवार
बर्खास्तगी के तुरंत बाद कुक ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, "राष्ट्रपति ट्रंप ने मुझे तथाकथित 'कारण बताकर' पद से हटाने का दावा किया है, जबकि क़ानून उन्हें ऐसा कोई अधिकार नहीं देता। मैं इस्तीफा नहीं दूंगी और अमेरिकी अर्थव्यवस्था की सेवा जारी रखूंगी। कुक फेडरल रिज़र्व बोर्ड में गवर्नर के पद पर पहुंचने वाली पहली अश्वेत महिला हैं। उनकी नियुक्ति 2022 में तत्कालीन राष्ट्रपति जो बाइडेन ने की थी। कुक ने अपनी पैरवी के लिए नामचीन वकील एब्बे लोवेल को नियुक्त किया है। लोवेल ने बयान जारी कर कहा, "राष्ट्रपति ट्रंप का यह फैसला क़ानूनी प्रक्रिया से रहित है। वे बार-बार सोशल मीडिया का इस्तेमाल धमकाने और दबाव बनाने के लिए करते हैं। हम अदालत में इस अवैध कार्रवाई को चुनौती देंगे।"
यह भी पढ़े: घरेलू हिंसा से दहेज हत्याओं तक… भारत में महिलाएं कितनी सुरक्षित ?
राजनीतिक और वित्तीय हलकों में हलचल
ट्रंप के कदम पर सीनेटर एलिजाबेथ वॉरेन ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने इसे "अवैध और निराशा से उपजा निर्णय" बताते हुए कहा कि, "यह फेडरल रिज़र्व अधिनियम का उल्लंघन है और अदालत इसे पलट देगी।" वित्तीय सलाहकार फर्म रेमंड जेम्स के प्रबंध निदेशक एडवर्ड मिल्स के मुताबिक, "यह फैसला फेड की स्वतंत्रता पर ऐतिहासिक हमला है। इसका असर बाजार पर नकारात्मक हो सकता है और भविष्य की नीतियों को लेकर अनिश्चितता बढ़ेगी। America News
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने फेडरल रिजर्व की गवर्नर लिसा कुक को हटाकर अमेरिकी मौद्रिक नीति और राजनीति दोनों में हलचल पैदा कर दी है। ट्रंप ने अपने पत्र में कुक पर गृह ऋण आवेदनों में गलत बयानी का आरोप लगाया, जो फेडरल हाउसिंग फाइनेंस एजेंसी के निदेशक बिल पुल्टे के दावे पर आधारित है। ट्रंप ने सोशल मीडिया मंच ट्रुथ सोशल पर पोस्ट किए गए पत्र में फेडरल हाउसिंग फाइनेंस एजेंसी के निदेशक बिल पुल्टे के आरोपों का हवाला देते हुए कहा कि कुक ने गृह ऋण आवेदन से जुड़े मामलों में गलत बयानी की थी। उल्लेखनीय है कि पुल्टे की ओर से न्याय विभाग में इस बाबत जांच की मांग किए जाने के चार दिन बाद ही ट्रंप का यह कदम सामने आया है। America News
कुक का पलटवार
बर्खास्तगी के तुरंत बाद कुक ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, "राष्ट्रपति ट्रंप ने मुझे तथाकथित 'कारण बताकर' पद से हटाने का दावा किया है, जबकि क़ानून उन्हें ऐसा कोई अधिकार नहीं देता। मैं इस्तीफा नहीं दूंगी और अमेरिकी अर्थव्यवस्था की सेवा जारी रखूंगी। कुक फेडरल रिज़र्व बोर्ड में गवर्नर के पद पर पहुंचने वाली पहली अश्वेत महिला हैं। उनकी नियुक्ति 2022 में तत्कालीन राष्ट्रपति जो बाइडेन ने की थी। कुक ने अपनी पैरवी के लिए नामचीन वकील एब्बे लोवेल को नियुक्त किया है। लोवेल ने बयान जारी कर कहा, "राष्ट्रपति ट्रंप का यह फैसला क़ानूनी प्रक्रिया से रहित है। वे बार-बार सोशल मीडिया का इस्तेमाल धमकाने और दबाव बनाने के लिए करते हैं। हम अदालत में इस अवैध कार्रवाई को चुनौती देंगे।"
यह भी पढ़े: घरेलू हिंसा से दहेज हत्याओं तक… भारत में महिलाएं कितनी सुरक्षित ?
राजनीतिक और वित्तीय हलकों में हलचल
ट्रंप के कदम पर सीनेटर एलिजाबेथ वॉरेन ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने इसे "अवैध और निराशा से उपजा निर्णय" बताते हुए कहा कि, "यह फेडरल रिज़र्व अधिनियम का उल्लंघन है और अदालत इसे पलट देगी।" वित्तीय सलाहकार फर्म रेमंड जेम्स के प्रबंध निदेशक एडवर्ड मिल्स के मुताबिक, "यह फैसला फेड की स्वतंत्रता पर ऐतिहासिक हमला है। इसका असर बाजार पर नकारात्मक हो सकता है और भविष्य की नीतियों को लेकर अनिश्चितता बढ़ेगी। America News







