Twitter : फिर गड़बड़ाया एक्स, भारत सहित दुनिया भर के यूजर्स को झटका

Twitter 1
Twitter
locationभारत
userचेतना मंच
calendar31 May 2025 03:19 PM
bookmark

Twitter :  दुनियाभर में लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (जिसे पहले Twitter के नाम से जाना जाता था) एक बार फिर तकनीकी गड़बड़ियों का शिकार हो गया है । बीते 24 घंटों में यह दूसरी बार है जब यह सेवा बाधित हुई, जिससे वैश्विक स्तर पर हजारों उपयोगकर्ताओं को लॉग इन और प्लेटफॉर्म उपयोग करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ा। भारत में भी बड़ी संख्या में यूजर्स ने इस समस्या की शिकायत की।

तकनीकी स्थिति पर नजर रखने वाली वेबसाइट 'Downdetector' के आंकड़ों के अनुसार, शनिवार की शाम करीब 4 बजकर 19 मिनट पर एक्स प्लेटफॉर्म पर अचानक आई रुकावट ने भारी संख्या में उपयोगकर्ताओं को प्रभावित किया। लगभग 34 हजार से अधिक यूजर्स ने उसी समय आउटेज की शिकायतें दर्ज कराईं, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि यह तकनीकी समस्या सीमित न होकर व्यापक स्तर पर फैली थी।

24 घंटे में दूसरी बार बाधित हुई सेवा, उठ रहे सवाल

इस तकनीकी गड़बड़ी की पृष्ठभूमि में यह भी उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को भी एक्स की सेवाएं अचानक बाधित हो गई थीं, जहां उपयोगकर्ताओं को ‘एरर 503’ का संदेश नजर आया था। विशेषज्ञों का मानना है कि एक ही सप्ताह में दो बार इस प्रकार की समस्या सामने आना न केवल कंपनी की तकनीकी संरचना पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करता है, बल्कि यह उपयोगकर्ता अनुभव को भी प्रभावित करता है।  यह स्थिति तब उत्पन्न हुई जब एक्स के मालिक एलन मस्क अमेरिकी सरकार के 'Department of Government Efficiency ' से अपने इस्तीफे की घोषणा करने वाले थे, जिससे प्लेटफॉर्म से जुड़ी गतिविधियों पर पहले से ही विशेष नजर थी।

कंपनी की चुप्पी बनी चिंता का विषय

कुछ समय बाद हालांकि एक्स की सेवाएं आंशिक रूप से बहाल कर दी गईं और यूजर्स ने फिर से प्लेटफॉर्म का उपयोग करना शुरू कर दिया, लेकिन इस पूरे घटनाक्रम पर एक्स की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। सोशल मीडिया पर जहां एक ओर यूजर्स ने व्यंग्यपूर्ण मीम्स के माध्यम से अपनी प्रतिक्रियाएं दीं, वहीं दूसरी ओर कंपनी की चुप्पी ने तकनीकी पारदर्शिता को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।

गौरतलब है कि कुछ ही दिनों पहले एक्स ने यह घोषणा की थी कि वह भारत सरकार के निर्देशानुसार 8,000 से अधिक यूजर अकाउंट्स को ब्लॉक करने की दिशा में कदम उठा रहा है। ऐसे में प्लेटफॉर्म पर अचानक आई तकनीकी बाधा ने ना सिर्फ यूजर्स को हैरान किया है, बल्कि सरकारी हस्तक्षेप और तकनीकी पारदर्शिता को लेकर कई सवाल भी खड़े कर दिए हैं।    Twitter

सिंधु जल संधि रुकने से घबराया पाकिस्तान, पीएम ने गाजा संकट से की तुलना

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

सिंधु जल संधि रुकने से घबराया पाकिस्तान, पीएम ने गाजा संकट से की तुलना

Pakistan
Pakistan
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:19 AM
bookmark

Pakistan :  भारत द्वारा सिंधु जल संधि को स्थगित किए जाने के बाद पाकिस्तान की मुश्किलें गहराती दिख रही हैं। ताजिकिस्तान में आयोजित एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के दौरान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस मुद्दे पर अपनी व्यथा जाहिर करते हुए कहा कि भारत द्वारा सिंधु नदी के जल प्रवाह को रोकना पाकिस्तान के लिए गाजा के जल संकट जैसा भयावह परिणाम लेकर आया है।

शहबाज ने विश्व नेताओं के सामने यह तुलना करते हुए कहा कि जिस तरह गाजा में जल संकट एक मानवीय आपदा बन चुका है, ठीक उसी प्रकार भारत ने जल संसाधन को पाकिस्तान के खिलाफ एक रणनीतिक हथियार के तौर पर इस्तेमाल किया है। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि पाकिस्तान भारत को इस मामले में “लाल रेखा” पार नहीं करने देगा।

पाकिस्तान की दुविधा और भारत की मजबूती

शहबाज शरीफ के बयान से यह साफ झलकता है कि भारत के फैसले ने पाकिस्तान को गहरा झटका दिया है। अब पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय मंचों पर सिंधु जल संकट को एक गंभीर मानवीय समस्या के रूप में पेश कर समर्थन जुटाने का प्रयास कर रहा है। हालांकि, भारत ने अपनी सुरक्षा नीति स्पष्ट कर दी है और आतंकवाद के खिलाफ कड़े कदम उठाने के साथ-साथ जल संसाधनों को किसी भी तरह की नकारात्मक गतिविधि के लिए हथियार बनने से रोकने का दृढ़ संकल्प जताया है।

पीएम शहबाज ने कहा, “भारत सिंधु जल संधि के तहत मिलने वाले जल स्रोतों को रोक कर इसे एक हथियार की तरह इस्तेमाल कर रहा है। यह पाकिस्तान के लिए एक गंभीर चुनौती है, जिसे वह कभी स्वीकार नहीं करेगा।” उन्होंने यह भी जोर देकर कहा कि भारत को इस समझौते की सीमाओं का सम्मान करना होगा और कोई भी उल्लंघन उसकी राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा होगा।

सिंधु जल संधि: पृष्ठभूमि और आज की वास्तविकताएं

सिंधु जल संधि 1960 में भारत और पाकिस्तान के बीच विश्व बैंक की मध्यस्थता में हस्ताक्षरित एक महत्वपूर्ण समझौता था, जिसने दोनों देशों के बीच सिंधु नदी और उसकी प्रमुख उपनदियों के जल स्रोतों के वितरण की रूपरेखा तय की। इस समझौते के तहत भारत ने झेलम, चेनाब और सिंधु नदियों के जल का एक निश्चित हिस्सा पाकिस्तान को उपलब्ध कराने का वचन दिया था, ताकि दोनों देशों के बीच जल संसाधनों का न्यायसंगत और शांतिपूर्ण उपयोग सुनिश्चित हो सके।

हालांकि, पाकिस्तान की ओर से लगातार आतंकवादी गतिविधियां और भारत के खिलाफ उकसावे के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पष्ट कर दिया है कि अब भारत आतंकवाद के साथ सहयोग नहीं करेगा और खून और पानी को एक साथ बहने नहीं देगा। यही वजह है कि सिंधु जल संधि को स्थगित कर भारत ने अपनी कड़ा रुख अपनाया है।

इस बीच, पाकिस्तान के लिए यह पानी का संकट बढ़ता जा रहा है, और शहबाज शरीफ जैसे नेता अंतरराष्ट्रीय मंचों पर इस मुद्दे को तूल देने की कोशिश कर रहे हैं। परंतु, भारत की रणनीति साफ है कि जल संसाधन किसी भी राजनीतिक या आतंकवादी दांव-पेच के लिए इस्तेमाल नहीं होने देंगे।    Pakistan

धरती की गोद में छिपे बैठे हैं कई खतरनाक और रहस्यमय जगहें, राज ऐसे कि खुलते ही खड़े हो जाएं रोंगटे

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

धरती की गोद में छिपे बैठे हैं कई खतरनाक और रहस्यमय जगहें, राज ऐसे कि खुलते ही खड़े हो जाएं रोंगटे

Island of Dolls
Mysterious Places of the Earth
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 12:28 AM
bookmark
Mysterious Places of the Earth : क्या आप जानते हैं कि हमारी धरती सिर्फ सुंदर नजारों से नहीं बल्कि हैरान कर देने वाले रहस्यों से भी भरी हुई है। कहीं नीले आसमान को छूते पहाड़ हैं तो कहीं आग उगलते ज्वालामुखी तो कहीं शांत दिखने वाले समुद्र के नीचे छिपे हैं डरावने राज। धरती के हर कोने में कुछ न कुछ ऐसा है जो हमें बेहद हैरान करने की ताकत रखती है कभी अपने सौंदर्य से तो कभी अपने खतरनाक अवतार से। आज हम किसी आम पहाड़, समुद्र या जंगल की बात नहीं कर रहे बल्कि इस आर्टिकल के माध्यम से आपको प्रकृति की ऐसे रहस्य के बारे में रुबूरू कराने जा रहे हैं जिनके बारे में जानकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे।

1.स्नेक आइलैंड ब्राजील (Snake Island Brazil)

ब्राजील के पास एक छोटा सा द्वीप है जिसे 'स्नेक आइलैंड' के नाम से जाना जाता है। ऐसा कहा जाता है कि स्नेक आइलैंड इसका असली नाम नहीं है बल्कि इसका असली नाम 'इलहा डी क्विमाडा ग्रांडे' है। 'स्नेक आइलैंड' में बहुत सारे जहरीले सांप रहते हैं। इस द्वीप पर सांपों की संख्या इतनी ज्यादा है कि हर एक वर्ग मीटर में लगभग पांच सांप पाए जाते हैं। इन सांपों की गिनती दुनिया के सबसे जहरीले सांपों में की जाती है। कहते हैं कि अगर ये जहरीले सांप किसी को काट लें तो कुछ ही मिनटों में व्यक्ति मर सकता है। आपको बता दें कि, 'स्नेक आइलैंड' पर एक खास तरह का सांप है रहता है जिसे Golden Lancehead कहते हैं। 'स्नेक आइलैंड' में खतरनाक और जहरीले सांप पाए जाने की वजह से सरकार ने लोगों को वहां आने-जाने से मना किया है।

2. जापान का सुसाइड फॉरेस्ट–ओकिघारा (Aokigahara Forest)

ओकिघारा जंगल, जिसे जापान में "आत्महत्या वाला जंगल" या "सुसाइड फॉरेस्ट" कहा जाता है। सुसाइड फॉरेस्ट माउंट फूजी के पास यामानाशी प्रान्त में स्थित है। यह जंगल इतना घना और शांत है कि सूरज की रोशनी भी इसके अंदर मुश्किल से आ पाती है।  यह जगह लगभग 35 वर्ग किलोमीटर में फैला है। यहां का माहौल बहुत डरावना और रहस्यमय माना जाता है। इस जंगल की सबसे डरावनी बात यह है कि यहां आत्महत्या करने के लिए भारी संख्या में लोगों का आना-जाना लगा रहता है इसलिए यह जंगल "सुसाइड फॉरेस्ट" के नाम से प्रसिद्ध हो गई।

3. नरक या भुतहा शहर (Hell Town)

नरक या भुतहा शहर (hell town) अमेरिका ओहाया राज्य का एक छोटा सा इलाका है जो भूतिया कहानियों के लिए जाना जाता है। इस इलाके में पहले लोग रहा करते थे लेकिन 1974 में सरकार ने इस जगह को नेशनल पार्क बनाने के लिए खाली करवा दिया था जिसके बाद यहां रहने वाले लोग अपने घरों को छोड़कर चले गए । धीरे-धीरे यहां शैतानी पूजा, भूत-प्रेत, एक छोड़ी हुई स्कूल बस में बच्चों की आत्माओं जैसी कहानियां फैलने लगीं। कुछ लोगों ने यहां अजीब आवाजें और परछाइयां देखने का भी दावा किया। हालांकि इन बातों का कोई सबूत नहीं है। ये ज्यादातर अफवाहें और कहानियां हैं जो समय के साथ लोगों की कल्पना से जुड़ती चली गईं। आज भी यह जगह "हेल टाउन" नाम से मशहूर है और लोग इसे एक भूतिया जगह मानते हैं भले ही असलियत में ऐसा कुछ न हो।

4. फ्रेंच कैटकोम्ज (French Catacombs)

फ्रांस के पेरिस में जमीन के 20 फीट नीचे कब्रों का जाल बना हुआ है जहां इंसानों की हड्डियां और खोपड़ियां भरी पड़ी है, जिन्हें बहुत व्यवस्थित तरीके से दीवारों में सजाया गया है। 18वीं शताब्दी में पेरिस के कब्रिस्तान बहुत ज्यादा भर गए थे जिससे बीमारी फैलने लगी। इस समस्या को हल करने के लिए पुराने कब्रिस्तानों से हड्डियां निकालकर उन्हें शहर के नीचे बनी पुरानी खदानों में रखा गया। यही जगह बाद में "कैटाकोम्ब्स" कहलाई। आज ये कैटाकोम्ब्स एक प्रसिद्ध पर्यटक स्थल बन चुकी हैं जहां लोग भूमिगत गलियारों में चलकर इन हड्डियों को देखने के लिए दूर-दूर से आते हैं।

5.गुड़ियों का द्वीप (Island of Dolls)

गुड़ियों का द्वीप मेक्सिको सिटी के पास सोचिमिल्को नामक इलाके में स्थित है। यह द्वीप अपने डरावने और रहस्यमय माहौल के लिए काफी मशहूर है। इस द्वीप पर सैकड़ों पुरानी, टूटी-फूटी और बिना आंखों या सिर वाली गुड़ियां पेड़ों पर और झाड़ियों में लटकी हुई रहती हैं। इन गुड़ियों को देखकर कई लोग कांप उठते हैं। कहा जाता है कि इस द्वीप पर रहने वाले एक व्यक्ति डॉन जूलियन सांताना ने एक बच्ची की आत्मा को शांति देने के लिए गुड़ियां लटकाना शुरू किया था जो पास की नहर में डूब गई थी। इस घटना के बाद उन्हें ऐसा लगने लगा कि उस बच्ची की आत्मा उन्हें लगातार परेशान कर रही है। जिसके बाद उन्होंने हर जगह से गुड़ियां इकट्ठा कर पेड़ों पर टांगना शुरू कर दिया। तब से धीरे-धीरे यह जगह अजीब और भूतिया बन गई।

6. हाशिमा आईलैंड (Hashima Island)

हाशिमा आइलैंड जापान के नागासाकी शहर से करीब 15 किलोमीटर दूर समुद्र में बना एक छोटा सा द्वीप है। इसे लोग बैटलशिप आइलैंड भी कहते हैं क्योंकि यह दूर से एक युद्धपोत (जंगी जहाज) जैसा दिखता है। इस आइलैंड को 1890 में मित्सुबिशी कंपनी ने खरीदा था। । हजारों मजदूर और कैदी यहां समुद्र के नीचे से कोयला निकालने का काम किया करते थे। कहा जाता है कि, काम बहुत मुश्किल था और रहने की जगह बहुत बेकार। ठीक से खाना और आराम न मिलने के कारण कई मजदूरों की मौत हो गई। 1974 में रफ्ता-रफ्ता कोयले की जरूरत कम हुई तो इस जगह पर ताला लगा दिया गया और यही वो वक्त था जब यह द्वीप पूरी तरह खाली और सुनसान पड़ गया। 35 साल बाद यानि साल 2009 में इस द्विप को लोगों के देखने के लिए फिर खोला गया। आज भी लोग यहां घूमने आते हैं लेकिन टूटी हुई इमारतें और सन्नाटा इसे डरावनी और रहस्यमयी जगह बनाती है। हाशिमा आइलैंड जापान की सबसे डरावनी जगहों में से एक मानी जाती है। आपको बता दें कि, हाशिमा आइलैंड पर कई फिल्मों और डॉक्यूमेंट्री की भी शूटिंग हुई है।

हर भारतवंशी को पता होना चाहिए सिंधु घाटी सभ्यता का इतिहास

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।