टेस्ट में हार के बाद गंभीर की दो टूक, रोहित विराट घरेलू क्रिकेट खेलें

Rohit virat
Border Gavaskar Series
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 04:20 PM
bookmark
Border Gavaskar Series : आॅस्ट्रेलिया और भारत का यह सीरीज कुछ बातों के लिए यादगार रहेगा। इस सीरीज में भारत के स्टार खिलाड़ी कप्तान रोहित और विराट कोहली जैसे दिग्गजों का लय में न होना और एक एक रन के लिए तरसना काफी आश्चर्यजनक और शर्मनाक था। इसी फ्लाप स्टारों की वजह से रविवार को सिडनी टेस्ट के तीसरे दिन भारत को 6 विकेट से हराकर पांच मैच की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज आस्ट्रेलिया ने 3-1 से जीत ली। इसके साथ ही आस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी जगह बना ली, जहां उसकी भिड़ंत दक्षिण अफ्रीका से होगी। इस हार के साथ भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की दौड़ से भी बाहर हो गया। भारत के 162 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आॅस्ट्रेलिया ने चार विकेट पर 162 रन बनाकर जीत हासिल की। इस जीत से आॅस्ट्रेलिया ने लगभग एक दशक बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीती है।

मीडिया के सामने गंभीर ने फैसला रोहित विराट पर छोड़ा

आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ 3-1 से टेस्ट सीरीज हारने के बाद टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए। गौतम गंभीर ने कहा, 'ड्रेसिंग रूम को खुश रखने के लिए मुझे ईमानदार और हर किसी के प्रति निष्पक्ष होना पड़ेगा। बदलाव के बारे में बात करना जल्दबाजी होगी, क्योंकि पता नहीं पांच महीने बाद हम कहां होंगे। भारत को खराब बल्लेबाजी का खामियाजा पूरी टेस्ट सीरीज में भुगतना पड़ा है। सबसे खराब प्रदर्शन भारत के टॉप बल्लेबाज और कप्तान रोहित शर्मा का रहा। रोहित शर्मा ने इस दौरे पर 5 टेस्ट पारियों में सिर्फ 31 रन बनाए। वहीं, विराट कोहली भी टीम इंडिया के लिए विलेन साबित हुए हैं। इस टेस्ट सीरीज की 9 पारियों में विराट कोहली ने 23.75 की घटिया औसत से 190 रन बनाए हैं। गौतम गंभीर ने रोहित शर्मा और विराट कोहली के प्रदर्शन पर कहा, 'वे जीत की भूख रखने वाले दृढ़ इंसान हैं, वे ही तय करेंगे कि भारतीय क्रिकेट के लिए क्या सर्वश्रेष्ठ है।

आखिरी टेस्ट से बाहर रहना रोहित का फैसला था

कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा के बीच व्यक्तिगत टकराव ने ड्रेसिंग रूम का माहौल बिगाड़ दिया. रोहित शर्मा को कप्तान होते हुए भी सिडनी में पांचवें टेस्ट मैच के दौरान प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठने के लिए मजबूर होना पड़ा। गौतम गंभीर ने इस मामले में कहा, 'इतनी सारी रिपोर्ट्स लिखी गईं और इतनी सारी बातें कही गईं। कम से कम हम एक बात को लेकर तो समझदार हो सकते हैं। पांचवें टेस्ट से बाहर रहने के भारतीय कप्तान के फैसले पर कोच गौतम गंभीर ने कहा, 'रोहित शर्मा ने टॉप लेवल पर जवाबदेही दिखाई। मीडिया में बहुत कुछ लिखा और कहा गया है, मुझे लगता है कि यह कप्तान द्वारा टीम इंडिया के हितों को ध्यान में रखते हुए लिया गया एक बहुत ही निस्वार्थ निर्णय था। जब एक कप्तान ऐसा फैसला लेता है तो मुझे नहीं लगता कि यह बुरा है। मुझे लगता है कि हर किसी को टीम को पहले रखना चाहिए और रोहित ने ऐसा ही किया।

रोहित और विराट का आगे क्या होगा

टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा और विराट कोहली का भविष्य के सवाल पर कोच गौतम गंभीर ने कहा, 'मैं किसी भी खिलाड़ी के भविष्य पर टिप्पणी नहीं कर सकता, यह उन पर निर्भर करता है। इन दोनों ही खिलाड़ी में भूख और प्रतिबद्धता है, उम्मीद है कि वे भारतीय क्रिकेट को आगे ले जाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। परिवर्तन के बारे में बात करना अभी जल्दबाजी होगी, पता नहीं पांच महीने बाद हम कहां होंगे। गौतम गंभीर चाहते हैं कि अब टीम इंडिया का हर खिलाड़ी डोमेस्टिक क्रिकेट खेले। गौतम गंभीर ने कहा, 'मैं हमेशा यही चाहूंगा कि सभी खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट खेलें। टीम इंडिया को अब जून में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है।

कांग्रेस और AAP के बीच तल्खी बढ़ने की संभावना, अजय माकन आज करेंगे बड़ा खुलासा

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।

अगली खबर पढ़ें

जब यात्री ने प्लेन के टॉयलेट में ही रोमांस शुरू कर दिया, हैरान करने वाला सच

Plane and Toilet
Romance in Plane Toilet
locationभारत
userचेतना मंच
calendar10 Dec 2024 08:40 PM
bookmark
Romance in Plane Toilet : हमारे लंबे सफर को आसान और कम समय में हमारे गंतव्य स्थल तक पहुंचाने में प्लेन सर्विस का बहुत बड़ा हाथ होता है। कभी कभी यात्रियों के द्वारा की गई हरकत मिसाल बनकर रह जाती है। अभी हाल में ही प्लेन के सफर के दौरान यात्रियों के व्यवहार से जुड़े कुछ चौंकाने वाले सच को एक एयर होस्टेस ने उजागर किया है। एयर होस्टेस ने बताया कि कई बार यात्रियों को प्लेन के टॉयलेट में ही रोमांस करते हुए देखा गया है। कभी कभी सामने आते हैं डर्टी सीक्रेट्स हम सभी लंबी और थकाऊ यात्राओं से बचने के लिए प्लेन का सहारा लेते हैं। अपनी यात्रा को जल्दी से जल्दी पूरा करने के लिए लोग प्लेन का इस्तेमाल करते हैं। हम सभी इसके जरिए हम 24 घंटे का सफर सिर्फ एक या दो घंटे में पूरा कर लेते हैं। लंबी दूरी की हमारी यात्राओं को एयरलाइंस बहुत आसान बनाती हैं। एयरलाइंस का पूरा स्टाफ मिलकर हमारी यात्रा को आसान और सुरक्षित बनाता है। इसी यात्रा के दौरान कभी-कभी प्लेन से जुड़ी कुछ ऐसी घटनाएं घट जाती हैं जो चर्चा का विषय बनते हैं। सही माने में कुछ ऐसे डर्टी सीक्रेट्स सामने आते हैं, जिनके बारे में जानकर हम सभी हैरान हो जाते हैं। ऐसा पायलट नहीं देखा जिसने पत्नी को धोखा न दिया हो अपना अनुभव शेयर करते हुए एक 28 वर्षीय एयर होस्टेस ने बताया कि उसने अब तक कभी ऐसा पायलट नहीं देखा, जिसमें मौज मस्ती की आदत न हो और जिसने अपनी पत्नी को कभी धोखा न दिया हो। खुद अपना अनुभव शेयर करते हुए एयर होस्टेस ने बताया कि वह अपने पूरे करियर में अब तक पांच पायलटों के साथ काम कर चुकी है। लेकिन ज्यादातर ये घटनाएं प्लेन के अंदर न होकर होटल, स्वीमिंग पूल आदि एकांत की जगहों पर ही होते हैं। ऐसी घटनाओं को आमतौर पर माइल हाई क्लब के नाम से जाना जाता है। प्लेन के अंदर यात्रियों द्वारा कभी कभी ऐसी घटनाओं को अंजाम दिया जाता है जिन्हें वह कभी नहीं भूल सकती। ऐसी घटनाओं के बारे में जानकर आपके भी होश उड़ सकते हैं। ज्यादातर घटनाएं प्लेन के अंदर किए जाने वाले रोमांश के बारे में होती हैं। टॉयलेट में रोमांश प्लेन में कभी कभी ऐसी घटनाएं भी होती हैं जिसे सुनकर आप हतप्रभ हो जाएंगे। इस एयरहोस्टेस ने अपना अनुभव शेयर करते हुए बताया कि उसने कई बार यात्रियों को प्लेन के टॉयलेट में शारीरिक संबंध बनाते हुए देखा है। आमतौर पर हवाई यात्रा के दौरान इस प्रकार के संबंधों को 'माइल हाई क्लब' के नाम से जाना जाता है, जिसमें कभी-कभी एयरहोस्टेस भी शामिल होती हैं। लेकिन इस एयरहोस्टेस ने अपने बारे में यह साफ कहा कि वह कभी भी इसका हिस्सा नहीं बनी। वह इससे दूर ही रही है। फ्लाइट क्रू को इस पर कुछ भी बोलने का अधिकार नहीं फ्लाइट अटेंडेंट ने कहा, यात्रियों को टॉयलेट में गंंदगी होने और वहां ऐसा करने में कोई परेशानी नहीं होती है। मैंने कई बार पुरुष और महिलाओं को एक साथ शौचालय से बाहर निकलते देखा है। मैं यह भी अच्छे से जानती हूं कि वे पहली बार उसी टॉयलेट सीट पर मिले थे। उसने बताया कि जब तक अन्य यात्रियों को कोई समस्या नहीं होती, तब तक फ्लाइट क्रू को इस पर कुछ भी बोलने का अधिकार नहीं होता। उसने कहा, हम भी मौज-मस्ती करते हैं, लेकिन फ्लाइट के बाहर। ज्यादातर ऐसी जगहों पर जहां होटल, स्विमिंग पूल, शराब और कैसीनो होते हैं। पायलट और केबिन क्रू के बीच अफेयर होना आम बात एयर होस्टेस ने दावा किया कि उसके कई ऐसे सहकर्मी जो शादीशुदा हैं, फिर भी मौज मस्ती में लगे होते हैं। पायलट और केबिन क्रू के बीच अफेयर होना आम बात है। कई कर्मचारी तो स्थानीय नर्सों या कॉल गर्ल्स के साथ भी संबंध बना लेते हैं। हालांकि, ये लोग अपने रिश्तों को छुपाते हैं। वे केवल प्लेन के अंदर या फिर किसी दूसरे देश या शहर में जाकर एक-दूसरे के साथ होते हैं। घर लौटने के बाद, वे फिर एक-दूसरे से दूरी बना लेते हैं। हम लोगों के लिए सबसे दिलचस्प यात्रा दक्षिण अफ्रीका की होती है। इस दौरान उन्हें अक्सर सैलरी काटे बिना पांच दिन की छुट्टी मिलती है, जो ज्यादातर कर्मचारी पसंद करते हैं। और इस छुट्टी के दौरान ज्यादातर लोग खूब मौज मस्ती करते हैं।

अब चोरों ने उड़ाई लाखों की मैगी, जानें कैसे

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।

अगली खबर पढ़ें

करोड़पति बनकर मौज-मस्ती करने का आसान तरीका

IRan pic
Iran News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 07:07 AM
bookmark

Iran News: करोड़पति बनने का सपना हर कोई देखता है। पूरी लगन तथा मेहनत करके भी करोड़पति बनने का सपना अधूरा ही रह जाता है। कुछ दिनों के लिए ही सही हम आपको करोड़पति बनने का आसान तरीका बता रहे हैं। करोड़पति बनकर मौज-मस्ती करने के लिए आपको कुछ दिनों के लिए ईरान में जाना पड़ेगा। जी हां यदि आप भारत से ईरान जाते हैं तो आप ईरान में जाते ही करोड़पति बनकर खूब मौज-मस्ती कर सकते हैं। ईरान में जाकर करोड़पति बनने के लिए आपको केवल 20 हजार रूपए साथ लेकर जाना पड़ेगा।

ईरान में भारत के एक हजार रूपए बन जाते हैं 5 लाख

इन दिनों ईरान में भारत के रूपए की वैल्यू बहुत अधिक है। यदि आप भारत के एक हजार रूपए लेकर ईरान जाते हैं तो वहां जाते ही आपके एक हजार रूपए पांच लाख ईरानी रियाल के बराबर हो जाते हैं। इसका मतलब यह हुआ कि मात्र एक हजार रूपए में आप ईरान में लखपति बन जाते हैं। इसी प्रकार यदि आप भारतीय करेंसी के 20 हजार रूपए लेकर ईरान में जाते हैं तो ईरान में आपके 20 हजार रूपये की कीमत एक करोड़ रियाल हो जाती है। इस प्रकार बड़ी आसानी से आप ईरान में करोड़पति बनकर खूब मौज-मस्ती कर सकते हैं तथा करोड़पति होने का खुद अनुभव कर सकते हैं।

भारतीय करेंसी (Indian Currency) का विशेष महत्व है ईरान में

आपको बता दें कि ईरान एक बहुत खूबसूरत और प्राचीन देश है, जिसका ऐतिहासिक महत्व भी खूब है। भारत के इस र्ईरान के साथ से बहुत पुराने रिश्ते रहे हैं। ईरान दुनिया के सबसे बड़े तेल उत्पादक देशों में है लेकिन अमेरिकी प्रतिबंधों के कारण उसकी आर्थिक हालत खस्ता चल रही है।

Iran News:

ईरान कीआधिकारिक मुद्रा रियाल ए ईरान है, जिसे अंग्रेजी में ईरानियन रियाल कहा जाता है। एक जमाने में रियाल की कीमत अच्छी खासी थी लेकिन पिछले कुछ सालों में ये औंधे मुंह गिरा है। उसकी वजह यही है कि अमेरिका ने इस ईरान पर कई तरह के आर्थिक प्रतिबंध कई सालों से लगाए हुए हैं। जिसके चलते ईरान दुनिया को अपना तेल भी नहीं बेच पा रहा। ईरान की आर्थिक हालात बहुत खस्ता है लेकिन भारत के साथ ईरान की प्रगाढ़ता जारी है। फिलहाल भारत का एक रुपया 507.22 ईरानियन रियाल के बराबर है। इसका मतलब ये हुआ कि अगर कोई भारतीय 10000 रुपया लेकर ईरान चला जाए तो वह लग्जरी तरीके से वहां ठहर सकता है और घूम सकता है। वहां अच्छे फाइव स्टार होटल का एक दिन का किराया अधिकतम 7000 रुपए तक है लेकिन मध्यम श्रेणी के होटल आराम से 2000 रुपए से 4000 रुपए के बीच मिल जाते हैं।

ईरान में डॉलर पर प्रतिबंध

ईरान में डॉलर रखना बहुत बड़ा जुर्म है। लेकिन रुपया रखा जा सकता है। ईरान ने पिछले कुछ सालों से डॉलर को स्वीकार करना बंद कर दिया है। अब भारत समेत कई देशों के साथ वहां की स्थानीय मुद्रा में ही कारोबार करता है। लेकिन इसकी वजह से वहां डॉलर की स्मगलिंग का अवैध धंधा भी खूब फल-फूल रहा है। ईऱान में रियाल बहुत पुरानी मुद्रा है। इसे पहली बार 1798 में पेश किया गया था लेकिन 1825 में, रियाल को जारी करना बंद कर दिया गया था। इसे दोबारा फिर जारी किया गया। वर्ष 2012 के बाद से ही रियाल का तेजी से गिरना शुरू हो गया। 2022 में ईरान की मुद्रास्फीति दर 42.4 प्रतिशत थी, जो दुनिया में दसवीं सबसे अधिक है. इसके चलते बेरोजगारी भी बढ़ी है. हालांकि ईरान में ज्यादातर लोग रोजगार करने की जगह अपना काम करना पसंद करते हैं। वहां की 27.5 फीसदी आबादी ही औपचारिक रोजग़ार में रही है लेकिन गरीबी बढ़ते हुए 50 फीसदी से ज्यादा हो चुकी है। ईरान एक खूबसूरत देश है। वहां प्रकृति के शानदार नजारों के साथ अविश्वसनीय वास्तुकला को देखा जा सकता है। ये आकर्षक देश है और ईरान में अनेक दर्शनीय स्थ्थ्ल मौजूद हैं। यहां के लोग अतिथियों का स्वागत गर्मजोशी से स्वागत करते हैं. यहां की सभ्यता 7000 सालों से ज्यादा पुरानी है। ईरान में बर्फ से ढके पहाड़, हरे-भरे, गहरे जंगल, मनोरम टीलों और नमक की झीलों के साथ सूखे रेगिस्तान हैं। ईरान में उत्तर के इलाकों में हरे जंगल पाए जाते हैं। ये कई खूबसूरत शहरों का घर है। इस प्रकार आप जान गए होंगे कि कुछ दिनों के लिए आप आसानी से करोड़पति बनकर मौज-मस्ती कर सकते हैं। Iran News:

भगवान चित्रगुप्त का कायस्थ समाज ने किया पूजन, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।