पश्चिम बंगाल के भवानीपुर उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने बदला फैसला,ममता के खिलाफ नहीं उतारेगी उम्मीदवार

पश्चिम बंगाल के भवानीपुर विधानसभा उपचुनाव में टीएमसी की राह आसान होती नजर आ रही है। कांग्रेस पार्टी ने ऐलान किया है कि वह इस सीट पर अब अपना उम्मीदवार नहीं उतारेगी।
बतादें कि कल ही राज्य कांग्रेस नेतृत्व ने कहा था कि वह भवानीपुर में अपना उम्मीदवार उतारेगी। लेकिन कांग्रेस हाईकमान के निर्देश के बाद पश्चिम बंगाल कांग्रेस प्रमुख अधीर रंजन चौधरी ने अपना बयान वापस ले लिया। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक,कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 2024 में भाजपा के खिलाफ विपक्ष की एकता मजबूत करने की मुहिम के तहत यह फैसला किया है। वैसे भी भवानीपुर ममता बनर्जी की परंपरागत सीट है,जहां से वे लगातार जीतती आई हैं। जबकि कांग्रेस पश्चिम बंगाल में वजूद की लड़ाई लड़ रही है और बीते विधानसभा चुनाव मे उसका खाता तक नहीं खुल पाया। फिलहाल कांग्रेस ने अपने इस निर्णय से टीएमसी के साथ ही वामदलों को भी साधने की कोशिश की है। क्यों कि वामदलों की ओर से कहा गया है कि सूबे को टीएमसी और भाजपा का विकल्प चाहिए और वह इसी विकल्प के रूपन में मैदान में उतरेगी और कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी न उतारकर परोक्ष रूप से टीएमसी व वामदलों दोनो का समर्थन करने का संकेत दिया है।
अगली खबर पढ़ें
पश्चिम बंगाल के भवानीपुर विधानसभा उपचुनाव में टीएमसी की राह आसान होती नजर आ रही है। कांग्रेस पार्टी ने ऐलान किया है कि वह इस सीट पर अब अपना उम्मीदवार नहीं उतारेगी।
बतादें कि कल ही राज्य कांग्रेस नेतृत्व ने कहा था कि वह भवानीपुर में अपना उम्मीदवार उतारेगी। लेकिन कांग्रेस हाईकमान के निर्देश के बाद पश्चिम बंगाल कांग्रेस प्रमुख अधीर रंजन चौधरी ने अपना बयान वापस ले लिया। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक,कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 2024 में भाजपा के खिलाफ विपक्ष की एकता मजबूत करने की मुहिम के तहत यह फैसला किया है। वैसे भी भवानीपुर ममता बनर्जी की परंपरागत सीट है,जहां से वे लगातार जीतती आई हैं। जबकि कांग्रेस पश्चिम बंगाल में वजूद की लड़ाई लड़ रही है और बीते विधानसभा चुनाव मे उसका खाता तक नहीं खुल पाया। फिलहाल कांग्रेस ने अपने इस निर्णय से टीएमसी के साथ ही वामदलों को भी साधने की कोशिश की है। क्यों कि वामदलों की ओर से कहा गया है कि सूबे को टीएमसी और भाजपा का विकल्प चाहिए और वह इसी विकल्प के रूपन में मैदान में उतरेगी और कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी न उतारकर परोक्ष रूप से टीएमसी व वामदलों दोनो का समर्थन करने का संकेत दिया है।
संबंधित खबरें
अगली खबर पढ़ें






