Raisina Dialogue 2022: PM मोदी करेंगे रायसीना डायलॉग का उद्घाटन, 90 देशों के प्रतिनिधि होंगे शामिल

20220422 wsfl20220422071as 700x375 1
Raisina Dialogue 2022
locationभारत
userचेतना मंच
calendar24 Nov 2025 09:22 PM
bookmark
Raisina Dialogue 2022: साल 2016 में शुरू हुए रायसीना डायलॉग (Raisina Dialogue) विचार और विमर्श का एक बहुत महत्वपूर्ण मंच बन चुका है. यह भारत की कूटनीति (diplomacy) ही नहीं बल्कि वैश्विक कूटनीति के विशेषज्ञों, राजनेताओं और शोधार्थियों को भी एक मंच पर लाने का काम कर रहा है. पिछले 2 वर्षों से रायसीना डायलॉग का आयोजन वर्चुअल तरीके किया गया था. लेकिन इस बार PM मोदी आज यानी 25 अप्रैल 2022 को रायसीना डायलॉग कार्यक्रम का उद्घाटन (Inauguration of Raisina Dialogue) करने वाले है. इस मंच के माध्यम से दुनियाभर के दिग्गज दुनिया के समक्ष मौजूदा चुनौतियों पर विचार विमर्श करेंगे. >> यह भी पढ़े:- योगी आदित्यनाथ को UP की कमान संभाले हुआ एक महीना पूरा, लिए ये बड़े फैसले

PM मोदी करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार यानी 25 अप्रैल को इस कार्यक्रम का उद्घाटन करने वाले हैं. इस कार्यक्रम में दुनियाभर के 90 देशों के प्रतिनिधि भाग लेंगे जिसमें 25 देशों को वरिष्ठ मंत्री शामिल रहेंगे. विदेश मंत्रालय और ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन की तरफ से आयोजित इस मंच पर सिर्फ दिग्गज देशों की सरकारों के ही नहीं बल्कि संयुक्त राष्ट्र, विश्व बैंक, अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष जैसी संस्थानों के लोग भी भाग लेंगे. >> यह भी पढ़े:- सुप्रीम कोर्ट से जमानत रद्द होने के बाद लखीमपुर खीरी हिंसा के आरोपी आशीष मिश्रा ने किया आत्मसमर्पण

Raisina Dialogue 2022 की थीम क्या हैं

रायसीना डायलॉग (Raisina Dialogue 2022) का इस वर्ष का थीम टेरा नोवा: इंपैशंड, इंसेंट और इंपेरिल्ड (Terra Nova: Impressed, Incented and Imperiled) रहेगा. आपको बता दू कि धरती का सबसे पुराना नाम टेरा नोवा (Terra Nova) है और इस नाम के थीम के पीछे का उद्देश्य है कि धरती को नए नजरिए से देखा जाए. विदेश मंत्रालय (Ministry of External Affairs) ने बताया कि इस थीम के पीछे 6 प्रमुख विषय हैं जिसके इर्द गिर्द इस कार्यक्रम का आयोजन केंद्रित रहेगा. >> यह भी पढ़े:- Shah Rukh Khan ने चौथी बार बदली ‘मन्नत’ के मेन गेट की ये चीज, जानिए क्या है वो चीज जो सोशल मीडिया पर सुर्ख़ियों में हैं
अगली खबर पढ़ें

Hijab Controversy in france फ्रांस में राष्ट्रपति चुनाव से पहले हिजाब को लेकर बवाल

Hijab
Hijab Controversy in france
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 08:39 PM
bookmark

Hijab Controversy in france : भारत में उपजा हिजाब विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब यह इंडिया से भी बाहर निकलकर फ्रांस पहुंच गया है। फ्रांस में आगामी 24 अप्रैल को राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होना है, लेकिन इससे पहले यहां पर हिजाब पहनने को लेकर मुद्दा गर्मा गया है। हालांकि हिजाब को चुनावी मुद्दा बनाये जाने का फ्रांस की जनता विरोध भी कर रही है और इस पर सवाल भी उठा रही है।

Hijab Controversy in france

आपको बता दें कि फ्रांस में 24 अप्रैल को राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने जा रहे हैं। इन चुनावों में राष्ट्रपति इमेनुअल मैक्रों को दक्षिणपंथी उम्मीदवार मरीन ले पेन से कड़ी टक्कर मिल रही है। इस चुनाव में भारत तरह फ्रांस में भी हिजाब को चुनाव मुद्दा बनाया जा रहा है। जिसका वहां पर खासा विरोध भी हो रहा है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार फ्रांस के राष्ट्रपति इमेनुअल मैक्रों की प्रतिद्वंद्वी और दक्षिणपंथी उम्मीदवार मरीन ले पेन ने हिजाब पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। आपको बता दें कि पश्चिमी यूरोप की सबसे बड़ी मुस्लिम आबादी फ्रांस में ही रहती है। फ्रांस में रहने वाले कुछ मुसलमानों को लगता है कि राष्ट्रपति अभियान ने उनके विश्वास को कलंकित किया है।

फ्रांस मेें जो महिलाएं हिजाब पहनती हैं, उन्हें यह बात अख्रर रही है कि क्या वाकई में उनके कपड़ों को राजनीति का हिस्सा बनना चाहिए? क्योंकि राष्ट्रपति चुनाव में और भी कई मुद्दे हैं, जिन पर बात होनी चाहिए, लेकिन हिजाब पर ही बात हो रही है। इसी प्रश्न को चुनाव प्रचार के दौरान एक मुस्लिम महिला ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमेनुअल मैक्रों और उनकी प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार मरीन ले पेन से पूछ लिया।

एक डिबेट में मौजूदा राष्ट्रपति इमेनुअल मैक्रों ने ला पेन के हिजाब वाले बयान से दूरी बनाते हुए कहा कि वो किसी भी कानून में बदलाव नहीं करेंगे। साथ ही उन्होंने धर्मनिरपेक्ष फ्रांसीसी सिद्धांतों के हिस्से के रूप में हिजाब पर मौजूदा प्रतिबंधों का बचाव भी किया।

राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों को अपने कार्यकाल के दौरान कई फैसलों के चलते दुनियाभर में आलोचना झेलनी पड़ी है। दूसरी तरफ प्रदिद्वंद्वी ला पेन ने तो सार्वजनिक स्थानों पर हिजाब पहनने वालों पर ट्रैफिक नियम तोड़ने का जुर्माना लगाने की भी बात कही थी।

अगली खबर पढ़ें

Modi-Johnson Meet: ब्रिटेन के PM जॉनसन से पीएम मोदी करेंगे आज मुलाकात, इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

Boris modi 1200
Modi-Johnson Meet
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 02:00 AM
bookmark
Modi-Johnson Meet: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) आज दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. दोनों नेताओं के बीच मुलाकात में दोनों देशों के बीच व्यापार और रूस-यूक्रेन के बीच जारी जंग (Russo-Ukraine War) पर भी बातचीत कर सकते है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ प्रधानमंत्री जॉनसन की बातचीत का मुख्य फोकस हिंद-प्रशांत क्षेत्र (Indo-Pacific region) की स्थिति पर होगा क्योंकि, ब्रिटेन इस क्षेत्र में किसी भी तरह की जबरदस्ती का कड़ा विरोध करता है. इसके अलावा दोनों नेता द्विपक्षीय रणनीतिक रक्षा (Strategic Defense), राजनयिक (Diplomatic) और आर्थिक साझेदारी (Economic Partnership) पर भी चर्चा करेंगे. (Modi-Johnson Meet) >> यह भी पढ़े:- PM Boris Johnson India Visit: भारत दौरे पर आए ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन, द्विपक्षीय संबंध बढ़ाने पर जोर साथ ही दोनों PM रोडमैप 2030 के अमल करने की भी समीक्षा करेंगे. और द्विपक्षीय संबंधों के पूर्ण स्पेक्ट्रम में सहयोग को और गहन करने के लिए अपना दृष्टिकोण निर्धारित करेंगे. मोदी और जॉनसन के बीच वार्ता (Modi-Johnson Meet) से दोनों देशों के बीच व्यापार को और प्रोत्साहन मिलने की उम्मीद है. आपको बता दें कि बोरिस जॉनसन की भारत यात्रा ऐसे समय में हुई है जब ब्रिटिश प्रधानमंत्री को घरेलू समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. बताया जा रहा है कि बोरिस जॉनसन दोपहर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को भी संबोधित कर सकते हैं. >> यह भी पढ़े:- Russia-Ukriane War: टाटा स्टील का बड़ा फैसला, युद्ध के बीच रूस के साथ बंद करेगी व्यापार

Modi-Johnson Meet: ये होगा प्रधानमंत्री जॉनसन का शेड्यूल

  • राष्ट्रपति भवन में 8:55 पर स्वागत
  • राजघाट पर महात्मा गांधी की समाधि पर 9:35 बजे माल्यार्पण
  • विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर से 10:10 पर मुलाकात
  • हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री के साथ 11:25 बजे बैठक
  • हैदराबाद हाउस में दोपहर 1 बजे समझौता ज्ञापनों का आदान-प्रदान और प्रेस कॉन्फ्रेंस
  • आज रात 10:30 मिनट पर ब्रिटन के लिए प्रस्थान
>> यह भी पढ़े:- Delhi Capitals IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स में कोरोना का क़हर, कई खिलाड़ी अनफिट