New Delhi Water Crises : दिल्ली 30 फीसदी इलाकों में गहराया पेयजल संकट

Istockphoto 1074746280 612x612 1
Noida News : 37.5 cusecs of additional Gangajal will be available from December
locationभारत
userचेतना मंच
calendar20 May 2022 06:18 PM
bookmark
New Delhi नई दिल्ली (एजेंसी)। हरियाणा से पर्याप्त पानी यमुना नदी में नहीं छोडऩे के कारण राजधानी के करीब 30 प्रतिशत इलाके में पेयजल संकट बढ़ता जा रहा है। दरअसल यमुना नदी स्थित वजीराबाद बैराज में जलस्तर अत्याधिक कम होने से उससे जुड़े दिल्ली जल बोर्ड के तीन जल शोधक संयंत्रों से पानी की आपूर्ति करीब 60 प्रतिशत प्रभावित हो गई है। यमुना नदी में हरियाणा की ओर से पर्याप्त पानी नहीं छोडऩे के कारण वजीराबाद बैराज में पानी का स्तर निरंतर कम हो रहा है। इसका सीधा असर इससे जुड़े दिल्ली जल बोर्ड के वजीराबाद, चंद्रावल और ओखला जल शोधक संयंत्र पर पड़ रहा है। दिल्ली जल बोर्ड के अनुसार इन संयंत्रों से पानी की आपूति 60 प्रतिशत प्रभावित हो रही है।
अगली खबर पढ़ें

SBI Recruitment 2022: स्टेट बैंक में निकली 641 पदों पर भर्ती, बिना एग्जाम होगी भर्ती

SBI Recruitment 2022: स्टेट बैंक में निकली 641 पदों पर भर्ती, बिना एग्जाम होगी भर्ती
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:38 AM
bookmark

SBI Recruitment 2022: भारतीय स्टेट बैंक ने ऑफिसर रेंक के 641 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। बैंक में चैनल मैनेजर और अन्य पदों के लिए सेवानिवृत्त बैंक कर्मचारियों की अनुबंध के आधार पर भर्ती की जाएगी। भारतीय स्टेट बैंक की ओर से जारी भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार, 60 वर्ष से 63 वर्ष के आयु वर्ग के रिटायर्ड बैंक कर्मचारी इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया शुरु कर दी गई है। आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 7 जून है। आवेदन करने से पहले नीचे दी गई जरूरी जानकारी को ध्यान से पढ़ें।

SBI Recruitment 2022: भर्ती विवरण

चैनल मैनेजर फैसिलिटेटर - 503 पद चैनल मैनेजर सुपरवाइजर - 130 पद सपोर्ट ऑफिसर - 08 पद कुल खाली पदों की संख्या - 641 पद

वेतन चैनल मैनेजर फैसिलिटेटर - एनीटाइम चैनल (सीएमएफ-एसी) - 36,000 रुपये प्रति माह चैनल मैनेजर सुपरवाइजर एनीटाइम चैनल्स (सीएमएस-एसी) - 41,000 रुपये प्रति माह सपोर्ट ऑफिसर- एनीटाइम चैनल्स (एसओ-एसी) - 41,000 रुपये प्रति माह

चयन प्रक्रिया योग्य उम्मीदवारों को चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे पूरी जानकारी के लिए वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें।

कैसे करें आवेदन एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं। होमपेज पर करियर टैब पर क्लिक करें। इसके बाद, विज्ञापन देखें और अप्लाई लिंक पर क्लिक करें। रजिस्टर करें और आवेदन को आगे बढ़ें। सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें। भविष्य के संदर्भ के लिए कंफर्मेशन पेज की हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

Read Also-

CBI Raid Lalu Yadav: लालू यादव के 15 ठिकानों पर CBI की छापेमारी, कार्यकर्ताओं ने की नारेबाजी

Navjot Singh Sidhu : सिद्धू थोड़ी देर में करेंगे सरेंडर, इस जेल में काटेंगे सजा

अगली खबर पढ़ें

CBI Raid Lalu Yadav: लालू यादव के 15 ठिकानों पर CBI की छापेमारी, कार्यकर्ताओं ने की नारेबाजी

Lalu Prasad
CBI Raid Lalu Yadav
locationभारत
userचेतना मंच
calendar20 May 2022 05:08 PM
bookmark

CBI Raid Lalu Yadav Update: राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू यादव के 15 ठिकानों पर सीबीआई ने एक साथ छापेमारी की है। लालू की पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के पटना स्थित आवास पर भी छापा मारा गया है। पटना के साथ ही दिल्ली और कुछ अन्य शहरों में भी लालू के ठिकानों पर छापे पड़े हैं। सीबीआई की यह छापेमारी रेल मंत्री के रूप में लालू यादव के टेंडर घोटाले से जुड़ी हुई बताई जा रही है।

CBI Raid Lalu Yadav

आपको बता दें कि राजद अध्यक्ष लालू यादव इन दिनों जमानत पर जेल से बाहर हैं और नई दिल्ली में अपनी बड़ी बेटी मीसा भारती के आवास पर आराम कर रहे हैं। सीबीआई की ओर से आज सुबह शुरू की गई इस कार्रवाई से हड़कंप का माहौल दिख रहा है।

लालू यादव पर शिकंजा कसने के लिए सीबीआई की टीम आज सुबह पटना में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के 10 सर्कुलर रोड पर स्थित सरकारी आवास पर पहुंची। राबड़ी के आवास पर पहुंचते ही सीबीआई की टीम ने जांच पड़ताल शुरू कर दी। सीबीआई के इस टीम में करीब 10 लोग शामिल हैं। महिला और पुरुष दोनों अफसरों को टीम में शामिल किया गया है। सीबीआई टीम के राबड़ी के आवास पर पहुंचने के बाद लोगों का आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया है। लालू यादव की सांसद बेटी मीसा भारती के दिल्ली स्थित आवास पर भी सीबीआई ने छापा मारा है।

सूत्रों के मुताबिक जिस समय लालू केंद्र में रेल मंत्री के पद पर थे उस समय लोगों से नौकरी दिलाने के नाम पर जमीन और रुपए लिए गए थे। सीबीआई की ओर से इस मामले की जांच की गई थी और जांच के बाद लालू यादव और उनकी बड़ी बेटी मीसा भारती के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। अब इसी मामले में सीबीआई ने लालू के कुनबे पर शिकंजा कस दिया है।

लालू यादव के खिलाफ सीबीआई की यह कार्रवाई ऐसे समय में शुरू हुई है जब उनके बेटे और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव एक सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए लंदन गए हुए हैं। तेजस्वी के 24 मई के बाद भारत लौटने की उम्मीद जताई जा रही है। लालू यादव के ठिकानों पर सीबीआई छापे की खबर राजधानी पटना में आग की तरह फैली। राजद नेताओं के बीच इस छापे को लेकर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। माना जा रहा है कि राजद नेताओं की ओर से जल्द ही इस मामले पर आगे की रणनीति तय की जाएगी।

लालू यादव को कुछ समय पूर्व चारा घोटाले के पांचवें केस में जमानत मिली है। चारा घोटाले से जुड़े अंतिम केस में जमानत मिलने के बाद लालू यादव जेल से बाहर आ चुके हैं। इन दिनों वे नई दिल्ली में अपनी बेटी मीसा भारती के सरकारी आवास पर स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं। स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों के कारण उनका एम्स के डॉक्टरों की ओर से इलाज किया जा रहा है और इसी कारण लालू दिल्ली से पटना भी नहीं जा पा रहे हैं। इस छापेमारी के बाद लालू यादव की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ती हुई नजर आ रही हैं।