Agnipath Yojana बिहार बंद और बवाल, सुबह 4 से रात 8 बजे तक ट्रेन बंद

Train 1
Train schedule change
locationभारत
userचेतना मंच
calendar19 Jun 2022 06:47 PM
bookmark

Agnipath yojana : बिहार में अग्निपथ योजना को लेकर हो रहे भारी विरोध के बीच भारतीय रेलवे ने एक बड़ा फैसला लिया है। दरअसल, रेलवे ने ऐलान किया है कि हिंसक विरोध की वजह से बिहार में सुबह 4 बजे से लेकर रात 8 बजे तक कोई ट्रेन नहीं चलेगी। आपको बता दें कि अग्निपथ योजना के विरोध में बिहार के अंदर अभी तक हिंसक प्रदर्शनकारियों ने दर्जनों ट्रेनों को आग के हवाले कर दिया है। अकेले बिहार में अभी तक रेलवे की करीब 200 करोड़ रुपए की संपत्ति जलकर खाक हो गई है।

Agnipath yojana

आपको बता दें कि अग्निपथ योजना के विरोध में बिहार बंद का आह्वान किया गया था। इस बंद को राजनीतिक दलों का भी समर्थन मिला था। बंद के दौरान कई जिलों में हिंसक घटनाएं हुईं। रेलवे स्टेशनों पर आगजनी और तोड़फोड़ की घटनाएं भी हुईं। दानापुर रेल मंडल के डीआरएम प्रभात कुमार ने बताया कि हिंसक घटनाओं में अभी तक 200 करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हो चुका है। प्रदर्शनकारियों ने 50 कोच और 5 इंजन को आग के हवाले कर दिया था।

देशभर में 350 से अधिक ट्रेनें रद्द मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अग्रिपथ योजना के विरोध में अभी तक पूरे देश में 350 से अधिक ट्रेनों को रद्द किया जा चुका है। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक सभी स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। साथ ही वहां मौजूद सीसीटीवी की मदद से उपद्रवियों की पहचान की जा रही। ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने हिंसक प्रदर्शन के कारण ट्रेनों के परिचालन में अस्थाई बदलाव किए हैं। रेलवे ने बताया कि प्रदर्शन के कारण यात्री सुरक्षा के मद्देनजर दूसरे क्षेत्रीय रेलों से खुलकर पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार से गुजरने वाली ट्रेनों के परिचालन में अस्थाई बदलाव किया गया है।

गाजियाबाद में सक्रिय हैं ‘जल माफिया’, प्रतिदिन कर रहे हैं 12 करोड लीटर जल दोहन

अगली खबर पढ़ें

Agnipath Recruitment: इस तारीख से शुरु होगी भर्ती, सोमवार को जारी होगा नोटिफिकेशन

Armyrecruitment
Agnipath Recruitment
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 01:54 PM
bookmark

Agnipath Recruitment: तमाम तरह के विरोध और हिंसा के बीच अग्निपथ योजना के तहत अब युवाओं की भर्ती कराने की तैयारी शुरु कर दी गई है। विरोध के बीच एयर चीफ मॉर्शल वीआर चौधरी ने इस योजना तहत भर्ती की तिथियों की घोषणा कर दी है। उन्होंने कहा है कि अगले सप्ताह अग्निपथ योजना के तहत भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। वहीं थल सेना सोमवार से अग्निवीरों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू करने जा रही है।

Agnipath Recruitment

वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने कहा कि यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि इस साल वायु सेना भर्ती के लिए आयु सीमा को बढ़ाकर 23 वर्ष कर दिया गया है। इससे युवाओं को लाभ होगा। इसके साथ ही एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने कहा कि भारतीय वायु सेना के लिए भर्ती प्रक्रिया 24 जून, 2022 से शुरू होगी।

भारतीय सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने कहा कि अग्निपथ योजना के तहत जल्द भर्ती प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। अग्निवीरों का प्रशिक्षण दिसंबर 2022 में शुरू होगा। जनरल मनोज पांडे ने कहा कि अगले दो दिनों के भीतर, अधिकारिक वेबसाइट पर एक अधिसूचना जारी हो जाएगी। इसके बाद सेना भर्ती संगठन पंजीकरण और रैली के लिए कार्यक्रम की घोषणा करेंगे।

अगली खबर पढ़ें

Agnipath Protest- तेलांगना हिंसा में हुई पुलिस फायरिंग में मरने वाले राकेश का सपना था बहन की तरह देश सेवा करना

Picsart 22 06 18 13 57 28 678
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 05:00 PM
bookmark
Agnipath Protest- सरकार द्वारा सेना भर्ती को लेकर लागू की गई अग्निपथ योजना के खिलाफ पूरे देश में विरोध प्रदर्शन (Agnipath Protest) चल रहा है। लाखों की संख्या में युवा इस योजना के विरोध में सड़कों पर उतर आए हैं। जिन्हें रोकने के लिए पुलिस को भी बल का प्रयोग करना पड़ रहा है। शुक्रवार को तेलंगाना के सिकंदराबाद में हुई अग्नीपथ योजना को लेकर हिंसा (Agnipath Protest) के दौरान विरोध प्रदर्शन करने वाले युवाओं को रोकने के लिए पुलिस ने फायरिंग शुरू की। इस फायरिंग में गोली लगने की वजह से 21 साल के युवक दामोदर राकेश की मृत्यु हो गई। मृतक राकेश के पिता का सपना था कि उनका बेटा सेना में एक बड़ा अधिकारी बने।

सेना में जाने की तैयारी कर रहा था राकेश -

पुलिस फायरिंग का शिकार हुए दामोदर राकेश का सपना सेना में जाकर देश की सेवा करना था। वारंगल के दबीरपेट गांव के रहने वाले राकेश लंबे समय से सेना में जाने की तैयारी कर रहे थे। 3 साल पहले उन्होंने इसके लिए फिटनेस टेस्ट भी पास कर लिया था। लिखित परीक्षा साल 2020 में आयोजित की जानी थी, लेकिन कोविड-19 के चलते परीक्षा टल गई। और उनका सेना में जाने का यह सपना अधूरा ही रह गया।
Agnipath Yojana- सुप्रीम कोर्ट में दायर हुई देश भर में हो रहे हिंसा के जांच के लिए SIT गठन की याचिका
राकेश की बड़ी बहन सीमा भी सुरक्षा बल में कार्यरत है। बड़ी बहन को देश सेवा करते देख राकेश ने भी देश सेवा करने का सपना संजोया था। शुक्रवार के सुबह जब पुलिस ने फोन कर राकेश को गोली लगने की खबर दी, तो परिवार वाले पूरी तरह से टूट गए। राकेश के पिता का कहना है कि अगर हमारा बेटा दुश्मन की गोली का शिकार होता तो यह हमारे लिए गर्व की बात होती, लेकिन वह हमारी ही पुलिस की गोली से मारा गया, इससे दूर बड़ा दुर्भाग्य हमारे लिए कुछ नहीं हो सकता।