Himachal Pradesh: ‘शाही परिवार के सदस्यों’ का आकर्षण हुआ कम

Download 27
Himachal Pradesh:
locationभारत
userचेतना मंच
calendar09 Dec 2022 04:27 PM
bookmark
Himachal Pradesh: शिमला/नयी दिल्ली। हिमाचल प्रदेश की राजनीति में किसी समय अहम स्थान रखने वाले राज्य के पूर्व शाही परिवारों के सदस्यों का मतदाताओं के बीच आकर्षण कम हो रहा है और इस बार विधानसभा चुनावों में उनमें से केवल दो सदस्यों ने चुनाव जीता, जबकि दो अन्य हार गए।

Himachal Pradesh:

पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के पुत्र और रामपुर बुशहर के पूर्व शाही परिवार के वंशज विक्रमादित्य सिंह ने शिमला ग्रामीण से 13,860 मतों के अंतर से जीत हासिल की, जबकि कोटी के पूर्व शाही परिवार के अनिरुद्ध सिंह कसुम्प्टी सीट से जीते। वीरभद्र सिंह ने चार दशकों से अधिक समय तक राज्य की राजनीति में अपना दबदबा कायम रखा और उन्होंने कई बार मुख्यमंत्री के रूप में कार्यभार संभाला है। क्योंथल के पूर्व शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली उनकी पत्नी प्रतिभा सिंह वर्तमान में कांग्रेस की राज्य इकाई की प्रमुख हैं और मुख्यमंत्री पद की दौड़ में सबसे आगे हैं। विक्रमादित्य सिंह ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के रवि मेहता को हराया, जबकि अनिरुद्ध सिंह ने निवर्तमान शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज को 8,865 मतों के अंतर से हराया। दूसरी ओर, चंबा के पूर्व शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली कांग्रेस की आशा कुमारी डलहौजी सीट 9,918 मतों के अंतर से हार गईं। इससे पहले वह लगातार छह बार यह सीट जीत चुकी थीं। निर्दलीय के रूप में खड़े कुल्लू के पूर्व शाही परिवार के सदस्य हितेश्वर सिंह भी बंजार विधानसभा सीट भाजपा के सुरेंद्र शौरी से हार गए। हितेश्वर सिंह को 14,932 मत, शौरी को 24,241 मत और कांग्रेस के खिमी राम को 19,963 मत मिले। पूर्व राजघराने के एक अन्य सदस्य एवं हितेश्वर के पिता महेश्वर सिंह को शुरुआत में भाजपा ने अपने अधिकारिक उम्मीदवार के रूप में नामित किया था, लेकिन उनके बेटे द्वारा बंजार निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल करने के बाद उन्हें टिकट से वंचित होना पड़ा।

International News : अमेरिका का सहयोगी भारत एक बड़ी ताकत बनकर उभरेगा:व्हाइट हाउस

अगली खबर पढ़ें

Rajsthan News: शादी समारोह में फटे 5 गैस सिलेंडर, 4 की मौत, 60 झुलसे

04 7
Rajsthan News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar26 Nov 2025 02:21 PM
bookmark

Rajsthan News: राजस्थान के जोधपुर में एक शादी समारोह की तमाम खुशियां मातम में बदल गई। अचानक से पांच गैस सिलेंडरों में विस्फोट हो गया। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 60 से अधिक लोग झुलस गए हैं। झुलसे लोगों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि एक के बाद एक पांच गैस सिलेंडरों में अचानक आग लग लगी और वह धमाके के साथ फट गए।

Rajsthan News

जोधपुर के शेरगढ़ के भूंगरा गांव में एक शादी समारोह में खाना बना रहे हलवाई के पास चूल्हे में लगे गैस के सिलेंडर फटने से यह दर्दनाक हादसा हो गया। शादी समारोह में अचानक सिलेंडर फटने से अफरा तफरी मच गई। लोगों की चीख-पुकार के बीच झुलसे हुए लोगों को बचाने के लिए ग्रामीणों ने काफी मशक्कत की और किसी तरह से आग पर काबू पाया।

घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी हिमांशु गुप्ता व ग्रामीण एसपी अनिल कायल मौके पर पहुंचे और पूरा जायजा लिया। जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल में घायलों को भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

जानकारी के अनुसार शादी समारोह में खाना बनाने के लिए 20 गैस सिलेंडर मंगवा कर रखे गए थे। जिनमें से एक में आग लगई गई, जिसके बाद एक के बाद एक 5 सिलेंडर फट गए। गैस सिलेंडर फटने के इस दर्दनाक हादसे में दूल्हा सुरेंद्र सिंह, दूल्हे के पिता तगत सिंह, दूल्हे की मां दाखु कवर व बहन रसाल कंवर झुलस सहित 60 लोग झुलस गए हैं।

Himachal Pradesh आज शिमला में जुटेंगे कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायक

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Himachal Pradesh आज शिमला में जुटेंगे कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायक

03 5
Himachal Pradesh
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 12:15 PM
bookmark

Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से सत्ता छीनने के बाद कांग्रेस ने शुक्रवार को यहां अपने सभी नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक बुलाई है। इस दौरान कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) का नेता चुनने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष को अधिकृत करते हुए एक प्रस्ताव पारित किए जाने की संभावना है।

कांग्रेस ने 68 सदस्यीय हिमाचल प्रदेश विधानसभा में बृहस्पतिवार को 40 सीट जीतकर पूर्ण बहुमत हासिल कर लिया और इस तरह राज्य में 1985 से चला आ रहा हर पांच साल पर राज बदलने का रिवाज कायम रहा।

विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि शिमला में शुक्रवार को बैठक होगी।

कांग्रेस के लिए मुख्यमंत्री पद के ऐसे चेहरे को चुनना एक बड़ी चुनौती होगी, जो पार्टी को एकजुट रख सके।

विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के विजयी होने के साथ ही पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह मुख्यमंत्री पद की दौड़ में सबसे आगे बतायी जा रही हैं। पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू और मौजूदा विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के निवर्तमान नेता मुकेश अग्निहोत्री भी इस दौड़ में शामिल बताए जा रहे हैं।

हिमाचल प्रदेश के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) प्रभारी राजीव शुक्ला ने बृहस्पतिवार को कहा कि कांग्रेस खुश है कि उसे राज्य में सरकार बनाने का अवसर मिल रहा है। उन्होंने कहा कि पार्टी राज्य के लोगों को दी गई सभी 10 गारंटी को पूरा करने के लिए हर संभव कार्य करेगी और लोगों को बेहतर शासन प्रदान करेगी।

शुक्ला ने बृहस्पतिवार को ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा था, ‘‘कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायक चुनाव परिणाम आने के बाद शुक्रवार को शिमला में बैठक करेंगे और विधायक दल का नया नेता चुनने पर फैसला करेंगे।’’

सूत्रों ने बताया कि विधायक सीएलपी नेता तय करने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को अधिकृत करते हुए एक पंक्ति का प्रस्ताव पारित कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में यह परंपरा रही है।

उन्होंने कहा कि शुक्ला के साथ पार्टी के दो पर्यवेक्षक- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और हरियाणा के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा तथा राज्य की राजधानी आ रहे हैं, जहां पार्टी के सभी विधायकों को बुलाया गया है।

MCD : दिल्ली नगर निगम आयुक्त ने पेश किया एमसीडी का बजट

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।