'द ललित'(The Lalit) केईआरजी के सदस्य और स्पे. ओलंपिक्स का दोस्ताना अंदाज आया सामने

WhatsApp Image 2022 06 20 at 4.27.30 PM
locationभारत
userचेतना मंच
calendar20 Jun 2022 10:07 PM
bookmark
New Delhi: देश की राजधानी दिल्ली में जून के महीने को गौरव माह के रूप में मनाने का प्रचलन है। दरअसल इस माह को समलैंगिक अभयलिंगी और ट्रांसजेंडर (LGBTQIA) के उददेश्य के साथ संस्कृति और अधिकारों के उत्थान जैसे विशिष्ट अवसरों को मनाने व समर्थन पर समर्पित माना गया है। एलजीबीटीक्यूआईए के उददेश्यों पर द ललित सूरी हॉस्पिटैलिटी  ग्रुप हमेशा खड़ा रहा है। जिसमें वर्कशॉप कुछ समारोह व अन्य माध्यमों को शामिल किया गया है। राजधानी दिल्ली में जून यानि जेष्ठ माह को गौरव से परिपूर्ण माह का दर्जा दिया जाता है। द ललित समुदाय ने इसी अवसर पर 'स्पेशल ओलंपिक भारत' के साथ हाथ मिलाया है। वहीं मैत्रेयी कॉलेज, जीसस एंड मैरी कालिज, बापूधाम, चाणक्यपुरी नई दिल्ली में फुटबॉल कार्यक्रम को आयोजित करने का फैसला लिया गया था। यह फुटबॉल टूर्नामेंट 18 जून कसे सम्पन्न हुआ है। इस फुटबॉल प्रतियोगिता में सर्वसमाज से प्रतिभागियों को हिस्सेदारी करने का मौका दिया  गया है। प्रतियोगिता में शारीरिक और बौद्धिक रूप से दिव्यांग खिलाड़ी के साथ ललित की ईआरजी टीम भी शामिल रही। दरअसल फुटबॉल को पुरूषवर्ग का खेल माना जाता है। इस प्रतियोगिता में सर्वसमाज व सर्व समावेशी फुटबॉल टीमों ने बिना संकोच बेझिझक प्रदर्शन किया। स्पेशल ओंलपिक भारत की चेयरपर्सन डा. मल्लिका नडडा के मुताबिक भारत दुनिया की अत्याधुनिक शक्ति बन गया है। भारत सहजता से विश्वगुरू के पथ पर अग्रसर है। साथ ही प्रगति और सशक्तिकरण के प्रत्येक अवसर को मानव समाज द्वारा पहचाना जाना अति महत्वपूर्ण है। बदलाव की रूपरेखा जन-जन के क्रांति कार्यों व सहयोग से स्पष्ट होती है। डा. मल्लिका ने आगे कहा कि इस प्रतियोगिता में युवा समाज को शामिल होना जरूरी है।. इसके अलावा भारतीय होटल्स लिमिटेड की अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक डा. ज्योत्सना सुरी ने परिभाषित करते हुए कहा कि द ललित हमेशा से हाशिए पर रहने वाले लोगों को सामने लाने और एक समतावादी समाज के नवनिर्माण के पथ पर गतिमान है। उन्होंने आगे कहा कि द ललित के संचालकगण शिक्षा व आजीविका के अवसर उपलब्ध कराने के निमित वर्कशॉप और परामर्श सत्र जैसे आयोजनों को वरीयता प्रदान करते रहे हैं। इस प्रतियोगिता में स्पे. ओलंपिक्स और द ललित दोस्ताना अंदाज में नजर आए। जानकारी के अनुसार प्रतियोगिता में दिव्यांग को वरीयता प्रदान की गयी। जिसमें भारत का पहला व्हील चेयर ब्रांड डी.जे. मुम्बई, कोलकाता, दिल्ली में दृष्टि बाधित और ऑटिज्म स्पेक्ट्रम वाले पियानोवादक और एसिड अटैक से प्रभावित अनेक शख्सियत शामिल हैं। इस प्रतियोगिता का उददेश्य सकारात्मक ऊर्जा का उत्सर्जन करना है।
अगली खबर पढ़ें

Ind Vs SA: बारिश की वजह से सीरीज का आखरी मैच हुआ रद्द, 2-2 मैच से बराबर हुई सीरीज

92292833 1
Pic Source: Times Of India
locationभारत
userचेतना मंच
calendar20 Jun 2022 06:06 AM
bookmark
नई दिल्ली: भारत और साउथ अफ्रीका (Ind Vs SA) के बीच देखा जाए तो आज पांचवां और आखिरी टी-20 मैच बेंगलुरु में बारिश की वजह से रद्द हो गया है। इसके साथ ही सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म हो चुकी है। आज के मुकाबले में साउथ अफ्रीका के कप्तान केशव महाराज ने टॉस जीत लिया था और पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर लिया था। मैच का कट ऑफ टाइम 10 बजकर 2 मिनट तक का हो गया था, लेकिन तब तक बारिश नहीं रुकी और मैच रद्द हो गया था। टीम इंडिया का स्कोर (Ind Vs SA) उस समय तक 3.3 ओवर में 28/2 था। भारत के लिए ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर नाबाद हुए थे। पूरी सीरीज में शानदार गेंदबाजी कर रहे भुवनेश्वर कुमार को मैन ऑफ द सीरीज चुन लिया गया। उन्होंने सीरीज में 6 विकेट झटक लिया था।

आज जीत जाते तो बन गया होता इतिहास

अगर आज टीम इंडिया मैच जीत लिया होता तो इतिहास तैयार हो जाता। आज तक कभी भी टीम इंडिया साउथ अफ्रीका को भारत में टी-20 सीरीज नहीं हराया था। साउथ अफ्रीका पहली बार साल 2015-16 में टी-20 सीरीज खेलने भारत आ गया था। 3 मैचों की इस सीरीज में भारत को 2-0 से हार का सामना किया था। आखिरी टी-20 मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था। इस सीरीज में टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी था। वहीं, इसके बाद साउथ अफ्रीका की टीम 2019-20 में टी-20 सीरीज खेलने भारत आ गई थी। इस सीरीज में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली थे। 3 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई और इस सीरीज में भी एक मैच बारिश की वजह से रद्द हो गई थी। टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज ईशान किशन ने मैच के पहले ही देखा जाए तो ओवर में केशव महाराज को 2 शानदार छक्के जड़ दिया था। ऐसा लगा वो आज बड़ी पारी खेलने जा रहे हैं, लेकिन लुंगी एनगिडी की स्लोअर गेंद को ईशान समझ नहीं सके और क्लीन बोल्ड हो गए।  
अगली खबर पढ़ें

Women Premiere League: शाहरुख खान बने महिला क्रिकेट टीम के मालिक, टूर्नामेंट के उद्घाटन में भी होंगे शामिल

Images 66
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:48 AM
bookmark
नई दिल्ली: शाहरुख खान की बात करें तो इन दिनों अपनी फिल्मों को लेकर का विषय  (Women Premiere League) बन चुके हैं। इसी के साथ अब किंग खान की एक और खास बात को लेकर सुर्खियों में आना शुरू हो गए हैं। दरअसल, शाहरुख खान अब एक विमंस क्रिकेट टीम के ओनर हो गए हैं। यह घोषणा करने के बाद से उनकी क्रिकेट टीम और यूएसए एमएलसी टी 20 अप्रैल में ग्रेटर लॉस एंजिल्स में एक वर्ल्ड क्लास स्टेडियम बनाने के लिए आगे आने जा रहे हैं, ऐक्टर ने इस बात को कबूला। जानकारी के मुताबिक, नई विमंस टीम इस साल होने वाली विमंस कैरेबियन प्रीमियर लीग (WCPL) के उद्घाटन में शामिल होंगे। https://twitter.com/iamsrk/status/1537752567689580544?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1537752567689580544%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fd-39038774761035679714.ampproject.net%2F2206071918001%2Fframe.html  

शाहरुख खान ने किया पोस्ट

सुपरस्टार शाहरुख खान (Women Premiere League) ने बताया कि वह 30 अगस्त से शुरू होने जा रहे डब्ल्यूसीपीएल में विमेंस टीम को लाइव देखने की उम्मीद कर रहे हैं। ट्विटर पर अपने उत्साह को शेयर करते हुए उन्होंने आगे लिखा है कि, ‘यह हम सभी के लिए @KKRiders @ADKRiders पर एक खुशी का पल समझा जाएगा और बेशक @TKRiders पर लोगों वाला प्यारा सेट। उम्मीद है कि मैं इसे लाइव देखने को वहां पहुंच सकता हूं !!’

शाहरुख खान ने की इतनी फिल्में

इस बीच, शाहरुख, सिद्धार्थ आनंद की एक्शन फ्लिक 'पठान' के साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम के साथ वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। वह नयनतारा और सान्या मल्होत्रा के साथ एटली की 'जवान' में भी दिखाई देंगे। ऐक्टर के पास राजकुमार हिरानी की 'डुंकी' भी रिलीज करने जा रहे है।