Omprakash Rajbhar: BJP गठबंधन में ओम प्रकाश राजभर की वापसी की चर्चाओं को पार्टी ने बताया निराधार

Big political upheaval in UP Omprakash Rajbhar may return in BJP alliance featured images chetnamanch
Big political upheaval in UP Omprakash Rajbhar may return in BJP alliance-featured-images-chetnamanch
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 07:29 AM
bookmark
Omprakash Rajbhar: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव परिणाम (Uttar Pradesh assembly elections result) के बाद यूपी में बड़ा सियासी उलटफेर होता नजर आ रहा है. चुनाव में अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन कर चुनाव मैदान में उतरी ओमप्रकाश राजभर (Omprakash Rajbhar) की सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (Suheldev Bhartiya Samaj Party - SBSP) फिर से भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले गठबंधन में शामिल हो सकती है. हालांकि सुभासपा ने इन चर्चाओं को निराधार बताया है. ओम प्रकाश राजभर फिर से एनडीए की गठबंधन में वापसी को तैयार है. राजभर इस सिलसिले में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ ही सुनील बंसल और धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात भी कर चुके है. माना जा रहा है कि ओमप्रकाश राजभर को SBSP के कोटे से योगी आदित्यनाथ मंत्रीमंडल में मंत्री भी बनाए जा सकते है. >> यह भी पढ़े:- चुनाव में हर के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य को अब भी विधानसभा भेजेगी सपा सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, ओम प्रकाश राजभर ने गृह मंत्री अमित शाह, सुनील बंसल और धर्मेंद्र प्रधान  के साथ 18 मार्च को याने कल मुलाकात की है. राजभर की इन नेताओ के साथ मुलाकात करीब घंटे भर तक चली थी. हालांकि, अभीतक आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नही हुई है. न तो भारतीय जनता पार्टी और ना ही ओमप्रकाश राजभर ने ही इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान दिया है. आपको बता दू, 2017 के विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2017) में ओमप्रकाश राजभर की पार्टी SBSP ने भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन कर चुनाव मैदान में उतरी थी. >> यह भी पढ़े:- यूक्रेन के खिलाफ चीन से हथियार मांगकर रूस ने खड़ा किया नया विवाद हालांकि सुभासपा ने इन चर्चाओं को निराधार बताया है. सुभासपा के राष्‍ट्रीय प्रवक्‍ता पीयूष मिश्रा ने ट्वीट कर कहा, 'सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी का भारतीय जनता पार्टी के साथ जाने की खबर निराधार है, पार्टी समाजवादी पार्टी के साथ थी,है और रहेगी!'   चुनावी जीत के बाद यूपी में जब भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी, तब ओम प्रकाश राजभर को योगी की कैबिनेट में मंत्री भी बनाया गया था, लेकिन कुछ समय बाद ओमप्रकाश राजभर ने भारतीय जनता पार्टी और योगी सरकार के खिलाफ मोर्चा शुरू कर दिया था.
हाल ही में संपन्न उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में ओमप्रकाश राजभर की SBSP पार्टी अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी के नेतृत्व वाले विपक्षी गठबंधन में शामिल हो कर चुनावी मैदान में उतरी थी. इस चुनाव के प्रचार के दौरान भी ओमप्रकाश राजभर ने भारतीय जनता पार्टी को लेकर आक्रामक तेवर दिखाए और सूबे से योगी सरकार को उखाड़ फेंकने की बात करते रहे.
अगली खबर पढ़ें

25 मार्च को मुख्‍यमंत्री पद की शपथ लेंगे योगी आदित्‍यनाथ और उनकी यूपी कैबिनेट

Yogi 3
Yogi adityanath
locationभारत
userचेतना मंच
calendar19 Mar 2022 03:42 PM
bookmark
लखनऊ. उत्तर प्रदेश की नवनिर्वाचित भाजपा सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 25 मार्च को शाम चार बजे होगा। उन्होंने बताया कि शपथ ग्रहण सामारोह का आयोजन राजधानी में शहीद पथ स्थित अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में किया जाएगा। भाजपा सूत्रों के अनुसार इससे पहले संभवत: 21 मार्च को भाजपा विधायक दल का नेता चुना जाएगा। समझा जाता है कि कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भाजपा विधायक दल का नेता चुना जाएगा। भाजपा सूत्रों ने बताया कि शपथ ग्रहण से पहले, योगी आदित्यनाथ को सदन का नेता चुना जाएगा और वह लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री बनेंगे। योगी ने हाल ही में संपन्न चुनावों में पार्टी को प्रचंड जीत दिलाई है। UP NEWS यूपी के इस शहर में ढकवा दी गई मस्जिदें, जाने क्यों उठाया गया यह कदम भाजपा सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के शपथ ग्रहण में शामिल होने की संभावना है। शपथ ग्रहण समारोह में केंद्र सरकार के कई मंत्री, भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, संघ और भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह में बसपा सुप्रीमो मायावती, सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा सहित विपक्षी दलों के नेताओं को भी आमंत्रित किया जाएगा।
अगली खबर पढ़ें

Yogi Cabinet : CM योगी के शपथ ग्रहण में शामिल होंगे 70 हजार लोग, तैयारियां जोरों पर

Yogi modi 1
योगी-मोदी ने जताई खुशी
locationभारत
userचेतना मंच
calendar18 Mar 2022 04:14 PM
bookmark

Yogi Cabinet 2022 : उत्तर प्रदेश (Yogi Cabinet) के विधानसभा चुनाव समाप्त होने और भाजपा के पूर्ण बहुमत प्राप्त करने के बाद अब सीएम योगी (Yogi Cabinet) के सिर पर फिर से सीएम का ताज रखने की तैयारियां तेज हो गई है। योगी आदित्यनाथ ही पुन: यूपी की कमान संभालने जा रहे हैं। इसके लिए लखनऊ के इकाना स्टेडियम में शपथ ग्रहण की भव्य तैयारियां चल रही है। इस समारोह में 200 विशिष्ठ अतिथियों समेत करीब 70 हजार लोगों के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है।

Yogi Cabinet 2022

न्यूज एजेंसियों के अनुसार, सीएम की ताजपोशी के लिए लखनऊ के भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम सजाया संवारा जा रहा है। सीएम योगी आदित्यनाथ के दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने पर, भाजपा व सरकारी तंत्र इसे भव्यतम तरीके से मनाने की तैयारी में है।

माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और तमाम बड़े नेता शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा, भाजपा शाषित राज्यों के मुख्यमंत्री सहित तमाम विपक्षी दल के नेताओं की भी शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है।

>> Yogi cabinet 2022 : योगी सरकार में ये विधायक बन सकते हैं मंत्री!

विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने दूसरे कार्यकाल के लिए 21 मार्च को शपथ ले सकते हैं। यानी होली ख़त्म होने के तुरंत बाद, सोमवार के दिन योगी आदित्यनाथ संविधान की शपथ लेकर मुख्यमंत्री के पद का उत्तरदायित्व संभाल सकते हैं। फिलहाल, योगी इस वक़्त चार दिनों के लिए गोरखपुर में हैं। जहां से उनके रविवार की शाम तक लखनऊ पहुंचने की संभावना है।