उत्तर प्रदेश के छोरे की चमकी किस्मत, मिली Apple की बड़ी जिम्मेदारी

कौन हैं उत्तर प्रदेश के सबीह खान?
सबीह खान का जन्म 1966 में उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में हुआ था। हालांकि सबीह खान का परिवार बाद में सिंगापुर और फिर अमेरिका चला गया। लेकिन उनकी जड़ें आज भी यूपी से जुड़ी हैं। शिक्षा की बात करें तो सबीह खान ने टफ्ट्स यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र और मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डबल ग्रेजुएशन किया और फिर न्यूयॉर्क के रेंससेलर पॉलिटेक्निक इंस्टिट्यूट से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री हासिल की।Apple के साथ 30 साल की लंबी यात्रा
सबीह खान ने अपने करियर की शुरुआत 1995 में GE Plastics में एप्लीकेशन डेवलपमेंट इंजीनियर और टेक्निकल लीडर के तौर पर की। इसके बाद वे Apple से जुड़े और पिछले लगभग तीन दशकों में उन्होंने कंपनी की प्रोडक्ट क्वालिटी, सप्लाई चेन मैनेजमेंट, और ग्लोबल ऑपरेशंस जैसे अहम क्षेत्रों में नेतृत्व किया। 2019 में उन्हें सीनियर वाइस प्रेसिडेंट ऑफ ऑपरेशंस बनाया गया। Apple के कई क्रांतिकारी उत्पादों को बाज़ार तक लाने और वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में उनकी बड़ी भूमिका रही है।टिम कुक ने क्यों की तारीफ?
Apple के CEO टिम कुक ने सबीह खान की जमकर सराहना की है। उन्होंने कहा, “सबीह न केवल एक मजबूत रणनीतिकार हैं, बल्कि उन्होंने हमारी सप्लाई चेन को ज्यादा स्मार्ट, टिकाऊ और आधुनिक बनाया है। उनके नेतृत्व में Apple का कार्बन फुटप्रिंट करीब 60% तक घटा है, जो हमारी पर्यावरणीय प्रतिबद्धता का बड़ा उदाहरण है।” टिम कुक ने ये भी कहा कि सबीह खान ने अमेरिका में मैन्युफैक्चरिंग का विस्तार करने, एडवांस्ड टेक्नोलॉजी को लागू करने और वैश्विक चुनौतियों के बीच कंपनी की दक्षता को बनाए रखने में अभूतपूर्व योगदान दिया है। UP Newsकांवड़ यात्रा को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार सख्त, हर कांवड़िए पर होगी डिजिटल नजर
ग्रेटर नोएडा – नोएडाकीखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएचेतनामंचसेजुड़ेरहें।
देश-दुनियाकीलेटेस्टखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएहमेंफेसबुकपरलाइककरेंयाट्विटरपरफॉलोकरें।
अगली खबर पढ़ें
कौन हैं उत्तर प्रदेश के सबीह खान?
सबीह खान का जन्म 1966 में उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में हुआ था। हालांकि सबीह खान का परिवार बाद में सिंगापुर और फिर अमेरिका चला गया। लेकिन उनकी जड़ें आज भी यूपी से जुड़ी हैं। शिक्षा की बात करें तो सबीह खान ने टफ्ट्स यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र और मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डबल ग्रेजुएशन किया और फिर न्यूयॉर्क के रेंससेलर पॉलिटेक्निक इंस्टिट्यूट से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री हासिल की।Apple के साथ 30 साल की लंबी यात्रा
सबीह खान ने अपने करियर की शुरुआत 1995 में GE Plastics में एप्लीकेशन डेवलपमेंट इंजीनियर और टेक्निकल लीडर के तौर पर की। इसके बाद वे Apple से जुड़े और पिछले लगभग तीन दशकों में उन्होंने कंपनी की प्रोडक्ट क्वालिटी, सप्लाई चेन मैनेजमेंट, और ग्लोबल ऑपरेशंस जैसे अहम क्षेत्रों में नेतृत्व किया। 2019 में उन्हें सीनियर वाइस प्रेसिडेंट ऑफ ऑपरेशंस बनाया गया। Apple के कई क्रांतिकारी उत्पादों को बाज़ार तक लाने और वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में उनकी बड़ी भूमिका रही है।टिम कुक ने क्यों की तारीफ?
Apple के CEO टिम कुक ने सबीह खान की जमकर सराहना की है। उन्होंने कहा, “सबीह न केवल एक मजबूत रणनीतिकार हैं, बल्कि उन्होंने हमारी सप्लाई चेन को ज्यादा स्मार्ट, टिकाऊ और आधुनिक बनाया है। उनके नेतृत्व में Apple का कार्बन फुटप्रिंट करीब 60% तक घटा है, जो हमारी पर्यावरणीय प्रतिबद्धता का बड़ा उदाहरण है।” टिम कुक ने ये भी कहा कि सबीह खान ने अमेरिका में मैन्युफैक्चरिंग का विस्तार करने, एडवांस्ड टेक्नोलॉजी को लागू करने और वैश्विक चुनौतियों के बीच कंपनी की दक्षता को बनाए रखने में अभूतपूर्व योगदान दिया है। UP Newsकांवड़ यात्रा को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार सख्त, हर कांवड़िए पर होगी डिजिटल नजर
ग्रेटर नोएडा – नोएडाकीखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएचेतनामंचसेजुड़ेरहें।
देश-दुनियाकीलेटेस्टखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएहमेंफेसबुकपरलाइककरेंयाट्विटरपरफॉलोकरें।
संबंधित खबरें
अगली खबर पढ़ें







