UP Elections 2022: यूपी चुनाव के पहले चरण में 58 सीटों पर 60.17 फीसदी मतदान, जयंत चौधरी नहीं डाल पाए वोट

यूपी चुनाव (UP Assembly Elections Live Updates) से जुड़ी पल पल की अपडेट यहां जानिये-
- सपा का आरोप है कि कैराना और शामली में गरीब वोटरों को धमकी दी जा रही है और उन्हें लाइन से हटाया जा रहा है. - उत्तर प्रदेश की 58 सीटों पर हो रहे पहले चरण के चुनाव में दोपहर 1 बजे तक 35.03 फीसदी मतदान हुआ है. शामली में 41.16 फीसदी, मुजफ्फरनगर में 35.73 फीसदी, मेरठ में 34.51 फीसदी, बागपत में 38.01 फीसदी, गाजियाबाद में 33.40 फीसदी, हापुड़ में 39.97 फीसदी, नोएडा में 30.53 फीसदी, बुलंदशहर में 37.03 फीसदी, अलीगढ़ में 32.07 फीसदी, मथुरा में 36.26 फीसदी और आगरा में 36.93 फीसदी मतदान हुआ है. - मेरठ के किठौर विधानसभा सीट के ग्राम भड़ोली में सपा और बीजेपी समर्थकों में मारपीट का मामला आया है. - सहारनपुर में पीएम मोदी ने कहा, 'मैं ये देखकर हैरान हूं, जो लोग उस समय दंगाइयों को कोस रहे थे वो इस चुनाव में दंगाइयों के साथ गले मिल रहे हैं, उनके साथ खड़े हो गए हैं. इसका इरादा आप जरूर समझिए. योगी जी की सरकार ने अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की, उन्हें जेल भेज इसलिए इनका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंचा हुआ है. ये लोग यूपी के लोगों से बदला लेना चाहते हैं.' - उत्तर प्रदेश की 58 सीटों पर हो रहे पहले चरण के चुनाव में सुबह 11 बजे तक 20.03 फीसदी मतदान हुआ है. शामली में 22.83 फीसदी, मुजफ्फरनगर में 22.65 फीसदी, मेरठ में 18.54 फीसदी, बागपत में 22.30 फीसदी, गाजियाबाद में 18.54 फीसदी, हापुड़ में 22.80 फीसदी, नोएडा चुनाव (Noida Election) में 19.23 फीसदी, बुलंदशहर में 21.62 फीसदी, अलीगढ़ में 17.91 फीसदी, मथुरा में 20.73 फीसदी और आगरा में 20.30 फीसदी मतदान हुआ है. - गाजियाबाद के खोड़ा नगर पालिका की अध्यक्ष रीना भाटी ने सपा प्रत्याशी अमरपाल शर्मा पर फर्जी वोटिंग कराने का गंभीर आरोप लगाया. - यूपी के बुलंदशहर के अनूपशहर की बूथ संख्या 421 पर दो बार ईवीएम खराब हो गई. इससे ढाई घंटे से वोटिंग नहीं हो पा रही है. - यूपी के शामली की जिलाधिकारी जसजीत कौर ने कहा है कि सभी मतदान केंद्रों पर वोटिंग जारी है. कुछ केंद्रों पर ईवीएम में गड़बड़ी सामने आई थी, उन्हें बदला जा रहा है. जिले में शांतिपूर्ण मतदान हो रहा है. Vehicles Rules in Noida Jewar Dadri: आज नोएडा-जेवर, दादरी में वाहनों के लिए रहेंगे यह नियम - 11 बजे तक बुलंदशहर में 21.62%, हापुड़ में 22.8%, अलीगढ़ में 17.91% मतदान - सरधना विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार संगीत सोम ने कहा है, 'हम विकास के एजेंडे पर लड़ रहे हैं क्योंकि हमारा मंत्र है- सबका साथ, सबका विकास. राज्य के लोग तुष्टिकरण की राजनीति को नहीं देखना चाहते हैं. - मथुरा से विधानसभा चुनाव लड़ रहे बीजेपी नेता और यूपी के मौजूदा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा है कि यह चुनाव सामान्य चुनाव नहीं है, यह चुनाव राज्य के विकास और महिला सुरक्षा से जुड़ा है. पिछले पांच साल में हमने संपन्न उत्तर प्रदेश की आधारशिला रखी है. - मथुरा से बीजेपी उम्मीदवार और यूपी के मौजूदा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने गुरुवार सुबह मतदान शुरू होने के साथ ही गोवर्धन मंदिर में पूजा कर भगवान का आशीर्वाद लिया. - कैराना के बूथ नंबर 299 में मतदान शुरू. - मथुरा के बूथ नंबर 139 पर मतदान हो रहा है. - हापुड़ के बूथ नंबर 257 पर मतदान हो रहा है.10 हजार से अधिक मतदान केंद्र पहले चरण के चुनाव के लिये कुल 10,853 मतदान केन्द्र और 26,027 मतदेय स्थल बनाये गये थे. मतदान पर सतर्क दृष्टि रखने के लिए 48 सामान्य प्रेक्षक, आठ पुलिस प्रेक्षक तथा 19 व्यय प्रेक्षक तैनात किए गए. इसके अतिरिक्त 2175 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 284 जोनल मजिस्ट्रेट, 368 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा 2718 माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात किए गए.Mathura: First phase of #UttarPradeshElections begins, visuals from pooling booth number 139 - at Shri Shraddha Nand Vidya Ashram. pic.twitter.com/inHucnKsqE
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 10, 2022
अगली खबर पढ़ें
यूपी चुनाव (UP Assembly Elections Live Updates) से जुड़ी पल पल की अपडेट यहां जानिये-
- सपा का आरोप है कि कैराना और शामली में गरीब वोटरों को धमकी दी जा रही है और उन्हें लाइन से हटाया जा रहा है. - उत्तर प्रदेश की 58 सीटों पर हो रहे पहले चरण के चुनाव में दोपहर 1 बजे तक 35.03 फीसदी मतदान हुआ है. शामली में 41.16 फीसदी, मुजफ्फरनगर में 35.73 फीसदी, मेरठ में 34.51 फीसदी, बागपत में 38.01 फीसदी, गाजियाबाद में 33.40 फीसदी, हापुड़ में 39.97 फीसदी, नोएडा में 30.53 फीसदी, बुलंदशहर में 37.03 फीसदी, अलीगढ़ में 32.07 फीसदी, मथुरा में 36.26 फीसदी और आगरा में 36.93 फीसदी मतदान हुआ है. - मेरठ के किठौर विधानसभा सीट के ग्राम भड़ोली में सपा और बीजेपी समर्थकों में मारपीट का मामला आया है. - सहारनपुर में पीएम मोदी ने कहा, 'मैं ये देखकर हैरान हूं, जो लोग उस समय दंगाइयों को कोस रहे थे वो इस चुनाव में दंगाइयों के साथ गले मिल रहे हैं, उनके साथ खड़े हो गए हैं. इसका इरादा आप जरूर समझिए. योगी जी की सरकार ने अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की, उन्हें जेल भेज इसलिए इनका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंचा हुआ है. ये लोग यूपी के लोगों से बदला लेना चाहते हैं.' - उत्तर प्रदेश की 58 सीटों पर हो रहे पहले चरण के चुनाव में सुबह 11 बजे तक 20.03 फीसदी मतदान हुआ है. शामली में 22.83 फीसदी, मुजफ्फरनगर में 22.65 फीसदी, मेरठ में 18.54 फीसदी, बागपत में 22.30 फीसदी, गाजियाबाद में 18.54 फीसदी, हापुड़ में 22.80 फीसदी, नोएडा चुनाव (Noida Election) में 19.23 फीसदी, बुलंदशहर में 21.62 फीसदी, अलीगढ़ में 17.91 फीसदी, मथुरा में 20.73 फीसदी और आगरा में 20.30 फीसदी मतदान हुआ है. - गाजियाबाद के खोड़ा नगर पालिका की अध्यक्ष रीना भाटी ने सपा प्रत्याशी अमरपाल शर्मा पर फर्जी वोटिंग कराने का गंभीर आरोप लगाया. - यूपी के बुलंदशहर के अनूपशहर की बूथ संख्या 421 पर दो बार ईवीएम खराब हो गई. इससे ढाई घंटे से वोटिंग नहीं हो पा रही है. - यूपी के शामली की जिलाधिकारी जसजीत कौर ने कहा है कि सभी मतदान केंद्रों पर वोटिंग जारी है. कुछ केंद्रों पर ईवीएम में गड़बड़ी सामने आई थी, उन्हें बदला जा रहा है. जिले में शांतिपूर्ण मतदान हो रहा है. Vehicles Rules in Noida Jewar Dadri: आज नोएडा-जेवर, दादरी में वाहनों के लिए रहेंगे यह नियम - 11 बजे तक बुलंदशहर में 21.62%, हापुड़ में 22.8%, अलीगढ़ में 17.91% मतदान - सरधना विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार संगीत सोम ने कहा है, 'हम विकास के एजेंडे पर लड़ रहे हैं क्योंकि हमारा मंत्र है- सबका साथ, सबका विकास. राज्य के लोग तुष्टिकरण की राजनीति को नहीं देखना चाहते हैं. - मथुरा से विधानसभा चुनाव लड़ रहे बीजेपी नेता और यूपी के मौजूदा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा है कि यह चुनाव सामान्य चुनाव नहीं है, यह चुनाव राज्य के विकास और महिला सुरक्षा से जुड़ा है. पिछले पांच साल में हमने संपन्न उत्तर प्रदेश की आधारशिला रखी है. - मथुरा से बीजेपी उम्मीदवार और यूपी के मौजूदा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने गुरुवार सुबह मतदान शुरू होने के साथ ही गोवर्धन मंदिर में पूजा कर भगवान का आशीर्वाद लिया. - कैराना के बूथ नंबर 299 में मतदान शुरू. - मथुरा के बूथ नंबर 139 पर मतदान हो रहा है. - हापुड़ के बूथ नंबर 257 पर मतदान हो रहा है.10 हजार से अधिक मतदान केंद्र पहले चरण के चुनाव के लिये कुल 10,853 मतदान केन्द्र और 26,027 मतदेय स्थल बनाये गये थे. मतदान पर सतर्क दृष्टि रखने के लिए 48 सामान्य प्रेक्षक, आठ पुलिस प्रेक्षक तथा 19 व्यय प्रेक्षक तैनात किए गए. इसके अतिरिक्त 2175 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 284 जोनल मजिस्ट्रेट, 368 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा 2718 माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात किए गए.Mathura: First phase of #UttarPradeshElections begins, visuals from pooling booth number 139 - at Shri Shraddha Nand Vidya Ashram. pic.twitter.com/inHucnKsqE
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 10, 2022
संबंधित खबरें
अगली खबर पढ़ें






