UP News: अयोध्या में सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत

31 13
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar24 Feb 2023 03:15 AM
bookmark

UP News: अयोध्या। फैजाबाद-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बृहस्पतिवार को एक भीषण सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं इसी मार्ग पर एक अन्य दुर्घटना में तीन डॉक्टर गंभीर रूप से घायल हो गए।

UP News

पुलिस ने बताया कि पहली दुर्घटना उस वक्त हुई जब तेज गति से आ रहे एक अनियंत्रित पिकअप वाहन ने रुदौली कोतवाली थाना क्षेत्र में खड़ी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। उस समय मोटरसाइकिल पर एक सेल्समैन सवार था।

उन्होंने बताया कि मोटरसाइकिल को टक्कर मारने के बाद पिकअप वाहन पलट गया जिसके नीचे दबकर दो महिलाओं और एक बच्चे की मृत्यु हो गई।

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान सुर्ती (19), जतीरा (42), हर्ष (3) और सेल्समैन अब्दुल हसन (30) के रूप में हुई है। इस दुर्घटना में तीन-चार लोगों के घायल होने की भी सूचना है।

वहीं, दुर्घटनास्थल से महज दो किलोमीटर दूर एक अन्य सड़क दुर्घटना में सरकारी अस्पताल में कार्यरत तीन डॉक्टर गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना उस समय हुई जब डॉक्टरों की कार एक मोटरसाइकिल से टकराने के बाद पलट गई।

पुलिस के मुताबिक, घायल डॉक्टरों- जय सिंह चौरसिया, विजय हरि आर्य और राजेश मिश्रा को पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां से उन्हें लखनऊ के लिए रेफर किया गया।

Delhi News: दिल्ली में दूसरे राज्यों की पुलिस नहीं चला सकेगी कोई अभियान

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Lucknow News: विवाह वाले घर में ख़ुशियाँ मातम में बदली लगी आग, 3 लोग झुलसे

24b 2
Lucknow News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 04:08 AM
bookmark
Lucknow News : लखनऊ के मड़ियांव थाना क्षेत्र स्थित अजीज नगर कॉलोनी में विनीत मिश्रा के घर में गुरुवार को सिलेंडर फटने से घर में आग लग गई। तेज धमाकों और आग लपटे देख आनन-फानन में आसपास के लोगों ने फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की 4 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन उससे पहले ही घर में रखा आधे से ज्यादा सामान जलकर खाक हो गया। सीएफओ मंगेश कुमार ने बताया कि यह हादसा घर में तिलक समारोह के दौरान खाना बनाते समय हुआ है।

Lucknow News : चल रही थी तिलक समारोह की तैयारी

बता दें कि अजीज नगर निवासी विनीत के घर में तिलक समारोह की तैयारी चल रही थी। मकान के दूसरी मंजिल हलवाई खाना बना रहे थे। इसी दौरान सिलेंडर लागने के बाद भट्ठी जलाते ही आग लग गई। घर में मौजूद लोग आग बुझा पाते उससे पहले ही सिलेंडर फट गया। सिलेंडर की चपेट में आकर वहां मौजूद तीन लोग झुलस गए। वहीं तेज धमाके की गूंज से घर के कमरों का प्लास्टर और शीशे उखड़ गए। सूचना पर बीकेटी फायर स्टेशन, इंदिरानगर फायर स्टेशन और चौकी फायर स्टेशन की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।

तिलक की तैयारियां हुई खराब

मड़ियांव के बसंत बिहार कॉलोनी में विनीत मिश्रा का शुक्रवार को तिलक है। दिन में रिश्तेदार व आसपास के लोग पूजन कार्यक्रम में मौजूद थे। सिलेंडर के टुकड़े लगने से दीनदयाल मिश्रा और पड़ोसी राजू गंभीर रूप से गए हैं। वहीं बहन गुनगुन डर की वजह के कारण छत से कूद गई । जिससे उसका पैर टूट गया है। विनीत की मां ने बताया की आग में घर की गृहस्थी के साथ घर में रखे 3.50 लाख रुपये भी जल गए। वहीं तिलक समारोह के लिए की गई तैयारियां भी खराब हो गई हैं।

Noida: चकमा देकर भाग रहा था बदमाश, पुलिस ने किया ये हाल…

नोएडा ग्रेटर- नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

बड़ी बात: दुनिया भर से समर्थन मिल रहा है “यूपी में का बा” वाली नेहा को

21 17
Neha singh rathaur
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:20 AM
bookmark
UP me Ka Ba : नई दिल्ली/कानपुर। “यूपी में का बा” फेम नेहा सिंह राठौर को दुनिया भर से समर्थन मिल रहा है। साथ ही कानपुर देहात जिले का अग्निकांड एक बार फिर ज्वलंत हो उठा है। दरअसल नेहा सिंह राठौर ने “यूपी में का बा पार्ट-2” गाना गाया है। इस गाने से तिलमिलाकर उत्तर प्रदेश पुलिस ने श्री राठौर को लीगल नोटिस थमा दिया है। यह लीगल नोटिस मिलने के बाद से नेहा राठौर रातोंरात सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगी हैं। उन्हें भारत ही नहीं दुनिया भर के मानवतावादी नागरिकों व संगठनों का व्यापक समर्थन मिल रहा है। लोग कह रहे हैं कि नेहा तुम डरना मत, लगे रहना हम तुम्हारे साथ हैं। नेहा सिंह राठौर के समर्थन में इसी प्रकार की लाखों टिप्पणियां देखी व पढ़ी जा सकती हैं।

UP me Ka Ba

नेहा राठौर के इस गाने के सहारे कानपुर देहात जिले का विभत्स अग्निकांड एक बार फिर ज्वलंत हो उठा है। सब जानते हैं कि पूरी मानवता को शर्मसार करते हुए कानपुर पुलिस ने अतिक्रमण हटाने के नाम पर एक मां और बेटी को कैसे जिंदा जलाकर मार डाला।

UP me Ka Ba 2.0 यह है पूरा मामला, नीचे क्लिक करें

‘यूपी में का बा’ से डरी पुलिस, नेहा सिंह राठौर को थमाया नोटिस

इस मामले में क्या बोली नेहा सिंह राठौर

नेहा सिंह राठौर ने कहा कि मैंने लोकगायिका के रूप में अपनी जिम्मेदारी निभाई। कानपुर कांड पर यूपी पुलिस ने असंवेदनशीलता दिखाई, उसको लेकर मैंने गीत गाया। इसके बाद यूपी पुलिस इतनी एक्टिव हो गई कि पहले मेरे ससुराल गई और मेरे ससुर को नोटिस दिया, उसके बाद वो रातों-रात दिल्ली आई और मुझे नोटिस थमाकर गई है। पता नहीं इस सरकार में मुझे क्रिमिनल टाइप क्यों देखा जा रहा है। अधिकारी जवाब तो दे नहीं पाते लेकिन नोटिस जरूर दे देते हैं।

Exclusive Chetna Manch : भोजपुरी की अश्लीलता के लिए भाजपा नेता जिम्मेदार – नेहा सिंह राठौर

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।