GHAZIABAD CGST NEWS : 46 करोड़ की टैक्स चोरी में सीजीएसटी ने कारोबारी को किया गिरफ्तार

GHAZIABAD GDA SAMACHAR: आरडीसी की ज्यादातर बिल्डिंग के बेसमेंट में रेस्टोरेंट का खेल
News uploaded from Noidaअगली खबर पढ़ें
GHAZIABAD GDA SAMACHAR: आरडीसी की ज्यादातर बिल्डिंग के बेसमेंट में रेस्टोरेंट का खेल
News uploaded from Noidaसंबंधित खबरें
अगली खबर पढ़ें








GHAZIABAD GDA SAMACHAR[/caption]
मजे की बात ये है कि इस बिल्डिंग के बेसमेंट का जीडीए की ओएसडी गुंजा सिंह के द्वारा अधीनस्थ अभियंताओं के साथ औचक निरीक्षण किया था,उस दौरान बेसमेंट से कुर्सियो को एक किनारे लगाया गया था। चूंकि, जिस व्यक्ति के द्वारा इमारत के बेसमेंट में रेस्टोरेंट संचालित किया जा रहा था, उसे पहले से जीडीए के अधिकारियों के पहुंचने की भनक लग गई थीं। क्योंकि, उसकी खास घुसपैठ जीडीए में है।
जानकार बताते है कि जीडीए के नियोजन विभाग से जो बिल्डिंग निर्माण के नक्शे मंजूर कराए जाते है,उनमें बाकायदा सेट बेक छोड़ने का भी प्राविधान किया गया है,लेकिन किसी भी बिल्डिंग में दूर तक भी सेट बेक छूटी हुई मिलने वाली नहीं है। बताते है कि तमाम बिल्डिंग में बेसमेंट की इस लिए व्यवस्था दी गई है,ताकि बेसमेंट के अस्सी फीसदी हिस्से में पार्किंग एवं चंद हिस्से में स्टोर की व्यवस्था की जा सकें,जबकि ऐसा दूर तक भी दिखाई देने वाला नहीं है।