GHAZIABAD CGST NEWS : 46 करोड़ की टैक्स चोरी में सीजीएसटी ने कारोबारी को किया गिरफ्तार

768 512 14940795 36 14940795 1649218035879
GHAZIABAD CGST NEWS
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 06:57 PM
bookmark
GHAZIABAD CGST NEWS : गाजियाबाद। केंद्रीय वस्तु एवं सेवाकर निदेशालय (सीजीएसटी) गाजियाबाद की टीम ने 46 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी में दिल्ली के लोहा कारोबारी अमित गुप्ता को गिरफ्तार किया है। आरोपी को शनिवार को मेरठ कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। GHAZIABAD CGST NEWS HINDI सीजीएसटी टीम के मुताबिक, लोहा कारोबारी अमित गुप्ता की दो फर्म हैं। इन फर्मों में अमित ने कई अन्य मुखौटा फर्मों से 46 करोड़ रुपए का कारोबार दर्शाया। टीम ने सेल कंपनियों की जांच की तो पता चला कि सभी इनवॉइस फर्जी हैं, जो बिना माल सप्लाई किए ही काटी गई हैं। ये दोनों फर्में लोहा एवं निकेल खरीद से जुड़ी हुई थीं। टैक्स चोरी की शिकायतों पर सीजीएसटी टीम ने पोर्टल पर गोपनीय तरीके से इसकी छानबीन की। जांच में सारे आरोप पुष्ट हुए। इसके बाद कारोबारी अमित गुप्ता को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया। अमित के ठिकाने से टीम ने बड़ी संख्या में फर्जी डॉक्यूमेंट्स, मुहर, फर्जी इनवॉइस बरामद किए हैं। इसके बाद आरोपी को मेरठ की स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। पता चला है कि साल-2019 में भी टैक्स चोरी के मामले में अमित गुप्ता को सीजीएसटी टीम गिरफ्तार कर चुकी है।

GHAZIABAD GDA SAMACHAR: आरडीसी की ज्यादातर बिल्डिंग के बेसमेंट में रेस्टोरेंट का खेल

News uploaded from Noida
अगली खबर पढ़ें

GHAZIABAD GDA SAMACHAR: आरडीसी की ज्यादातर बिल्डिंग के बेसमेंट में रेस्टोरेंट का खेल

IMG 20230123 WA0083
GHAZIABAD GDA SAMACHAR
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 12:37 AM
bookmark
GHAZIABAD GDA SAMACHAR:  गाजियाबाद। कभी उम्मीद की गई थीं कि जिला मुख्यालय से लगा आरडीसी एरिया देश की राजधानी दिल्ली के कनाट पैलेस की तर्ज पर विकसित होगा। हर तरफ हरियाली दिखाई देगी तथा सड़कों पर दूर तक वाहनों की कतार दिखाई नहीं देगी, ठीक दूसरी तरफ देखा जाए तो जीडीए के जिन प्रवर्तन विभाग के अधिकारियों के कंधों पर क्षेत्र में व्यवस्थित तरीके से बिल्डिंग निर्माण का दायित्व था, उनके द्वारा चंद चांदी के सिक्कों के लोभ मे पूरे एरिया को बर्बाद करके रख दिया है।

GHAZIABAD GDA SAMACHAR

दो—दो भूखंड आपस में जुड़वाते हुए माॅल के रूप में बिल्डिंग का निर्माण को बढ़ावा दिया, बल्कि इमारतों के जिस बेसमेट में पार्किंग के लिए स्थल को सुरक्षित रखा जाना था, वहां पर रेस्टोरेंट के संचालन का खेल देखा जा सकता है। यही नहीं जिन भूखडों पर बेसमेंट के साथ चार मंजिला बिल्डिंग का निर्माण होना था,वहां पर पांच से छह मंजिला बिल्डिंग का निर्माण कार्य देखा जा सकत है। अभी तक ये स्पष्ट नहीं कि जीडीए कब तक एरिया में मल्टी लेबल पार्किंग की सुविधा का लाभ प्राप्त होगा। अभी हाल में आरडीसी की एक बिल्डिंग के बेसमेंट में संचालित हो रहे रेस्टोरेंट में शराब परोसे जाने एवं विदेशी लड़कियों के डांस का मामला सामने आया। [caption id="attachment_61208" align="alignnone" width="225"]GHAZIABAD GDA SAMACHAR GHAZIABAD GDA SAMACHAR[/caption] मजे की बात ये है कि इस बिल्डिंग के बेसमेंट का जीडीए की ओएसडी गुंजा सिंह के द्वारा अधीनस्थ अभियंताओं के साथ औचक निरीक्षण किया था,उस दौरान बेसमेंट से कुर्सियो को एक किनारे लगाया गया था। चूंकि, जिस व्यक्ति के द्वारा इमारत के बेसमेंट में रेस्टोरेंट संचालित किया जा रहा था, उसे पहले से जीडीए के अधिकारियों के पहुंचने की भनक लग गई थीं। क्योंकि, उसकी खास घुसपैठ जीडीए में है। जानकार बताते है कि जीडीए के नियोजन विभाग से जो बिल्डिंग निर्माण के नक्शे मंजूर कराए जाते है,उनमें बाकायदा सेट बेक छोड़ने का भी प्राविधान किया गया है,लेकिन किसी भी बिल्डिंग में दूर तक भी सेट बेक छूटी हुई मिलने वाली नहीं है। बताते है कि तमाम बिल्डिंग में बेसमेंट की इस लिए व्यवस्था दी गई है,ताकि बेसमेंट के अस्सी फीसदी हिस्से में पार्किंग एवं चंद हिस्से में स्टोर की व्यवस्था की जा सकें,जबकि ऐसा दूर तक भी दिखाई देने वाला नहीं है।

GHAZIABAD SAMACHAR : रोड सुरक्षा के प्रति जीडीए सचिव ने दिलायी शपथ

News uploaded from Noida
अगली खबर पढ़ें

GHAZIABAD SAMACHAR : रोड सुरक्षा के प्रति जीडीए सचिव ने दिलायी शपथ

IMG 20230123 WA0131
GHAZIABAD SAMACHAR
locationभारत
userचेतना मंच
calendar23 Jan 2023 07:05 PM
bookmark
GHAZIABAD SAMACHAR : गजियाबाद। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण में सोमवार को जीडीए सचिव बृजेश कुमार ने तमाम मातहत को रोड सुरक्षा की शपथ दिलायी। GHAZIABAD SAMACHAR HINDI : जीडीए सचिव ने कहा कि इसका उददेश्य सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जाना है। कई बार गलती की वजह से हादसे होते है तथा परिवार के सदस्य की हादसे के दौरान मौत हो जाती है।

GHAZIABAD SAMACHAR: आधा दर्जन अवैध कालोनियों में गरजा जीडीए का पीला पंजा

News uploaded from Noida