UP News चर्चित हीरोइन जयाप्रदा की बढ़ सकती है मुसीबत, कोर्ट ने किया तलब

15 4
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 01:02 PM
bookmark

UP News : खबर उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से है। रामपुर की पूर्व सांसद एवं अपने जमाने की चर्चित अभिनेत्री जयाप्रदा की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में उन्हें कोर्ट से समन जारी किया है। कोर्ट ने उन्हें कोर्ट में पेश होने के आदेश दिए हैं।

मुकदमे में मुरादाबाद के सपा सांसद डॉ. एसटी हसन के खिलाफ एक अधिवक्ता ने उनकी आवाज की पेनड्राइव अदालत में दाखिल की मामले में कोर्ट ने सुनवाई करते हुए अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है अगली सुनवाई 13 जनवरी को होगी।

UP News

आपको बता दें कि पूरा मामला वर्ष 2019 का है। कटघर के मुस्लिम डिग्री कॉलेज में आयोजित सम्मान समारोह में रामपुर के पूर्व सांसद एवं अभिनेत्री जयाप्रदा पर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी। इस मामले में रामपुर निवासी मुस्तफा हुसैन ने सपा नेता आजम खां, मुरादाबाद के सपा सांसद डॉ. एसटी हसन, अब्दुल्ला आजम, फिरोज खां, मोहम्मद आरिफ, रामपुर के पूर्व चेयरमैन अजहर खान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

मामले में कई बार कोर्ट ने बयान दर्ज कराने के लिए न पहुंचने पर जया प्रदा को समन जारी किया। बावजूद इसके जया प्रदा कोर्ट नहीं पहुंची। जिसके चलते कोर्ट ने उन्हें तलब किया है। अगली सुनवाई अब 13 जनवरी को होगी। मामले की सुनवाई MP-MLA कोर्ट के एसीजेएम चतुर्थ स्मिता गोस्वामी की अदालत में की जा रही है।

Besharm Rang : हर रंग का है हिन्दू धर्म से कनेक्शन, फिर भगवा बिकिनी पर बवाल क्यों ?

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

UP News : अमेठी में रिश्तेदार के घर पर फंदे से लटकता मिला युवक का शव

Fanda 4 final
Noida News: Embraced death instead of wife, know the whole story
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 07:12 AM
bookmark
अमेठी। उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के कैथौला गांव में 22 वर्षीय एक युवक का शव उसके रिश्तेदार के घर पर फांसी के फंदे से लटकता हुआ मिला है। मामले में युवक के भाई ने उसकी हत्या की आशंका जताई है।

Besharm Rang : हर रंग का है हिन्दू धर्म से कनेक्शन, फिर भगवा बिकिनी पर बवाल क्यों ?

UP News

जानकारी के मुताबिक, तारापुर थाना क्षेत्र के संग्रामपुर का रहने वाला सूरज वर्मा कैथौला गांव में अपने रिश्तेदार के घर आया था, जहां पांच जनवरी की देर शाम उसका शव फंदे से लटकता हुआ मिला। सूरज के भाई विजय वर्मा ने उसकी हत्या की आशंका जताई है।

Maharashtra News : केंद्र को सहकारी बैंकों के प्रति रवैया बदलना होगा : शरद पवार

UP News

संग्रामपुर के थाना अध्यक्ष उमेश कुमार मिश्रा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना की हत्या और आत्महत्या, दोनों ही पहलुओं से जांच की जा रही है।
अगली खबर पढ़ें

सीएम योगी आदित्यनाथ से सुनील शेट्टी ने बायकाॅट ट्रेंड को लेकर की खास अपील, कहा 'आपके कहने से ही ये रुकेगा '

Picsart 23 01 06 10 56 58 424
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 04:24 AM
bookmark
Suniel Shetty to CM Yogi Adityanath- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 2 दिनों के लिए मुंबई यात्रा पर गए हुए हैं। गुरुवार को मुख्यमंत्री ने मुंबई के कई बड़े बॉलीवुड सितारों से मुलाकात की। इस मुलाकात में यूपी में बन रही फिल्म सिटी के साथ-साथ कई अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई। इसी दौरान बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) ने '#बायकॉट बॉलीवुड' ( #Bycott Bollywood) पर भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बातचीत की।

सुनील शेट्टी ने बॉयकॉट बॉलीवुड ट्रेंड पर सीएम योगी आदित्यनाथ से की खास अपील -

सोशल मीडिया पर चल रहे बायकॉट बॉलीवुड ट्रेंड को लेकर सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) ने सीएम योगी आदित्यनाथ से खास अपील की उन्होंने कहा कि ' ये हैशटैग जो चल रहा है, #Bycott Bollywood आपके कहने से ही यह रुक भी सकता है। लोगों तक ये पहुंचाना बहुत जरूरी है कि हम बहुत अच्छा काम भी कर चुके हैं। टोकरी में एक rotten apple (सड़ा हुआ सेब) तो होता ही है, लेकिन हम सबको आप इसमें नहीं ले सकते कि हम सब ऐसे हैं। क्योंकि ऑडियंस के दिमाग में यही है। भारत को अगर बाहर के देशों और भारतीयों से किसी ने जोड़ा है तो वह है म्यूजिक, हमारी म्यूजिक, हमारी कहानी। इस पर अगर आप ध्यान दें, और प्रधानमंत्री जी से कहे तो इसमें बहुत फर्क पड़ सकता है।"
 
View this post on Instagram
 

A post shared by BollywoodLife (@ibollywoodlife)

आपने उत्तर प्रदेश को क्राइम फ्री राज्य बनाया -बोनी कपूर -

जाने-माने फिल्म निर्माता व निर्देशक बोनी कपूर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कहा कि -"फिल्म इंडस्ट्री मुंबई में शूट करने में सहज है। पर मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश को क्राइम फ्री राज्य बना दिया है। इसलिए अब वहां भी शूटिंग करने में भी कोई दिक्कत नहीं होती है। मैंने राज्य में दो फिल्मों की शूटिंग की है। आगे और भी फिल्मों की शूटिंग करने का प्लान है।"

सुभाष घई ने शिक्षा पर फोकस करने की की बात -

मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान फिल्म निर्माता निर्देशक सुभाष घई ने शिक्षा के संदर्भ में बात की। उन्होंने कहा कि- "यह अच्छी बात है कि आप इंफ्रास्ट्रक्चर पर बात कर रहे हैं पर शिक्षा भी एक महत्वपूर्ण पहलू है जिस पर ध्यान देने की जरूरत है ताकि आगे चलकर उत्तर प्रदेश को बाहर से टैलेंटेड लोगों को बुलाने की आवश्यकता ना पड़े।" गौरतलब है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मुंबई यात्रा का मुख्य मकसद यूपी को "मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट इन इंडिया" के तौर पर प्रमोट करना है। मुंबई में बॉलीवुड के सितारों से मुलाकात के बीच योगी आदित्यनाथ ने इस पर जोर दिया।