Bollywood News : एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा अपनी शादीशुदा जिंदगी को पति जहीर इकबाल के साथ पूरी तरह से एंजॉय कर रही हैं। हाल ही में दोनों ने सोनाक्षी की फैमिली के साथ मिलकर जहीर का बर्थडे बड़े ही खास तरीके से सेलिब्रेट किया। दोनों की शादी 23 जून को हुई थी और शादी के बाद से इनकी जोड़ी काफी सुर्खियां बटोर रही है।
प्रेग्नेंसी की अफवाहों पर सोनाक्षी का मजेदार जवाब
शादी के बाद सोनाक्षी की प्रेग्नेंसी को लेकर कई अफवाहें उड़ चुकी हैं। इस पर कर्ली टेल्स के साथ बातचीत में सोनाक्षी ने मजाकिया अंदाज में कहा, “मैं प्रेग्नेंट नहीं हूं। मैं बस मोटी हो चुकी हूं।” उन्होंने ये भी बताया कि कैसे एक बार किसी ने जहीर को प्रेग्नेंसी की बधाई दे दी थी, जिसे कपल ने हंसते-हंसते टाल दिया। सोनाक्षी ने यह भी साझा किया कि शादी के बाद से वो ट्रैवलिंग और सोशल गैदरिंग्स में इतनी व्यस्त हैं कि अन्य किसी चीज पर ध्यान देने का समय ही नहीं है।
सोशल मीडिया पर वायरल प्रैंक और फोटोज
सोनाक्षी और जहीर अपनी शादीशुदा जिंदगी के खास पलों को जीने का कोई मौका नहीं छोड़ते। शादी के बाद यह कपल अब तक चार बार हनीमून पर जा चुका है। दोनों एक-दूसरे के साथ समय बिताकर खूबसूरत यादें बना रहे हैं। सोनाक्षी और जहीर अक्सर अपने मजेदार प्रैंक्स और खूबसूरत तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करते रहते हैं। जहीर के प्रैंक्स को फैंस काफी पसंद करते हैं और सोनाक्षी भी इसमें उनका पूरा साथ देती हैं। Bollywood News
जहीर का बर्थडे सेलिब्रेशन
जहीर ने 10 दिसंबर को अपना जन्मदिन मनाया, जिसे सोनाक्षी और उनकी फैमिली ने बेहद खास बना दिया। इस सेलिब्रेशन में शत्रुघ्न सिन्हा, पूनम सिन्हा और रेखा जैसी शख्सियतें शामिल हुईं। जहीर ने अपने बर्थडे पर सोनाक्षी और शत्रुघ्न सिन्हा को अपने हाथों से केक खिलाया। इस मौके पर सभी काफी खुश और उत्साहित नजर आए।
नाना पाटेकर ने कई एक्टर्स को मारे थप्पड़, कहा- ‘अगर एक्टर न होता, तो अंडरवर्ल्ड का हिस्सा होता’
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।